breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन

Farhan Akhtar और Shibani Dandekar शादी के बंधन में बंधे,देखें फोटो-वीडियो

फरहान अख्तर की शादी शबाना आज़मी के खंडाला वाले फार्म हाउस में हुई।करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर विवाह के बंधन में बंध गए।

Farhan-Akhtar-and-Shibani-Dandekar-wedding-photos-videos-viral

नई दिल्ली:Bollywood में आजकल शादियों का सीजन है।जहां एक ओर विक्रांत मैसी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर संग शादी कर ली, तो वहीं मशहूर लेखक,कवि और स्क्रीन राइटर जावेद अख्तर(Javed Akhtar)के बेटे और एक्टर फरहान अख्तर(Farhan Akhtar)की शादी भी शनिवार को शिबानी दांडेकर से हो ही गई।

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही(Farhan-Akhtar-and-Shibani-Dandekar-wedding-photos-videos-viral)है।

फरहान अख्तर की शादी शबाना आज़मी के खंडाला वाले फार्म हाउस में हुई।करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर विवाह के बंधन में बंध(Farhan Akhtar Shibani Dandekar marriage)गए।

दोनों की शादी पूरे रीति-रिवाज से हुई।शादी के जोड़े में शिबानी दांडेकर(Shibani Dandekar)बेइंतहा खूबसूरत नजर आ रही है।फरहान अख्तर भी काले रंग के सूट में काफी स्टाइलिश दिखाई दे रहे है।

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी के फोटोज(Farhan-Akhtar-and-Shibani-Dandekar-wedding-photos-videos-viral)में दिख रहा है कि शिबानी ने दुल्हन के जोड़े को अलग अंदाज में पहना है।

Breaking: संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का 69 साल की उम्र में निधन

दरअसल,शिबानी ने रेड कलर का गाउन पहना है। फरहान ने ब्लैक कलर का सूट और ब्लैक कलर का चश्मा पहना है।

Farhan Akhtar and Shibani Dandekar wedding photos-videos-viral-Farhan Akhtar-Shibani Dandekar-marriage

फरहान और शिबानी की सामने आई शादी की पहली फोटो में दोनों कपल गुलाब के एक आर्क के सामने खड़े है।साथ ही एक व्यक्ति मोबाइल में देखकर कुछ पढ़ रहा है।

इतना ही नहीं, फोटो में फरहान अलग कैमरा को देख रहे हैं तो शिबानी दूसरे कैमरा को देख रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by vinod (@vinodrsingh679)

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और अनुषा दांडेकर भी पहुंची। इन दोनों के फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है।

Farhan Akhtar and Shibani Dandekar wedding photos-3
फरहान-शिबानी की शादी में रिया चक्रवर्ती औरअनुषा दांडेकर

इतना ही नहीं, फरहान और शिबानी की शादी के फंक्शन में डांस करते हुए ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) के पिता राकेश रोशन,रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) और अन्य साफ नजर आ रहे है। ऋतिक की पूरी फैमिली फरहान की शादी में शामिल हुए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

हालांकि सूत्रों से पता चला है कि फरहान अख्तर की शादी में उनकी पहली शादी से हुई दोनों बेटियां शाक्या और अकीरा भी शामिल हुई,लेकिन इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है।

Valentines Day से पहले राखी सावंत और रितेश हुए अलग,एक्ट्रेस ने खुद दी जानकारी

हो सकता है कि दोनों फार्म हाउस पर ही सीधे पहुंच गई हो। इसलिए कैमरा कैप्चर नहीं कर सका।

वीडियो साभार-इंडिया टुडे ट्विटर हैंडल

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के प्री-वेडिंग फंक्शन 17 फरवरी से ही शुरू हो गए थे। हल्दी मेंहदी सहित कई फंक्शन्स हुए। फरहान ने शिबानी के लिए संगीत में परफोर्म भी किया था।

आपको बता दें कि शादी से पहले फरहान और शिबानी ने अच्छा-खासा टाइम लिया है। दोनों कपल ने एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी का फैसला किया।
फरहान अपनी पहली पत्नी अधुना भबानी से 2017 में अलग हो गए थे।
Farhan-Akhtar-and-Shibani-Dandekar-wedding-photos-videos-viral

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button