![happybirthdayaliabhatt-alia-bhatt-birthday-today-celebrate-with-girl-gang-photos-videos](/wp-content/uploads/2020/03/happybirthdayaliabhatt-alia-bhatt-birthday-today-celebrate-with-girl-gang-photos-videos-2.jpg)
मुंबई:HappyBirthdayAliaBhatt-किसी भी इंसान के लिए जन्मदिन सबसे खास दिन होता है और उसे वह एक उत्सव की तरह ही मनाना पसंद करता है। ऐसे में अगर वह इंसान एक ऐसी शख्सियत हो जिसके करोड़ों फैंस हो तो कहना ही क्या। बॉलिवुड की ऐसी ही सेलेब्रिटी है-आलिया भट्ट। आज आलिया भट्ट अपना 27वां जन्मदिन मना रही (Alia Bhatt birthday today) है।
आलिया भट्ट के जन्मदिन पर फैंस ने ट्विटर पर हैशटैग #HappyBirthdayAliaBhatt टॉप पर ट्रेंड किया और ट्विटस के साथ उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी।
https://twitter.com/aliasshivani/status/1238870239468609537?s=20
https://twitter.com/raajstr686/status/1238891698274455553?s=20
युवाओं की सबसे ज्यादा पसंदीदा एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) केवल खूबसूरती में ही नहीं बल्कि एक्टिंग में भी बेमिसाल है।
My love for her will remain there always Her smile and pics acts like a stress buster for me. I love you @aliaa08
😘😘😘 #HappyBirthdayAliaBhatt pic.twitter.com/k0Cnxn34fH— ā (@safeenafirdausi) March 14, 2020
वह बी-टाउन में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं और उन्हें अपनी छोटी सी उम्र में ही कई बेहतरीन फिल्में करने का श्रेय जाता है।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने फिल्मी सफर का आगाज़ करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से किया था।
https://twitter.com/Errorxhul/status/1238883134722039808?s=20
अपनी पहली से लेकर अभी तक जबकि आलिया भट्ट के पास फिल्मों की एक बड़ी लाइन है, आज आलिया न केवल प्रोफेशनल फ्रंट पर बल्कि पर्सनल फ्रंट पर भी एक शानदार मुकाम पर है।
आज 15 मार्च आलिया भट्ट का जन्मदिन (Alia Bhatt birthday today) है और गली बॉय एक्ट्रेस ने गर्ल गैंग के साथ आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया (Alia Bhatt birthday today celebrate with girl gang) है।
इस गैंग में उनकी बहन शाहीन भट्ट और उनके सबसे नजदीकी फ्रेंड्स शामिल है।
अपने जन्मदिन पर आलिया भट्ट ने एक नहीं बल्कि दो-दो केक काटे है।
आलिया ने अपने जन्मदिन के जश्न (HappyBirthdayAliaBhatt) के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए है।
इन्हें देखकर ही लग रहा है कि वे अपना बर्थडे सेलिब्रेशन मनाने वीकेंड पर गई है।
केक काटते हुए आलिया भट्ट बेहद खुश नजर आ रही है और उनकी खुशी देखकर फैंस का मुंह वैसे ही मीठा हो गया है।
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने मिडनाइट बर्थडे सेलिब्रेशन (AliaBhatt midnight birthday celebration) के समय अपना लुक एकदम सिंपल रखा है।
उन्होंने डेनिम शॉर्ट्स और एक सफेद शर्ट पहना हुआ है।आप भी देखें आलिया का मिडनाइट बर्थडे सेलिब्रेशन और कहें हैप्पी बर्थडे आलिया भट्ट:
(HappyBirthdayAliaBhatt photos and videos):
https://twitter.com/BoliKeshari/status/1238956005418913792?s=20
पर्सनल फ्रंट की बात करें तो बी टाउन में आलिया भट्ट (AliaBhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के इश्क की सुर्खियां चर्चा में है।
Ranbir kapoor sir & Alia bhatt mam both are lovey couple togather made for each other forever and forever #happyBirthdayAliabhatt @aliaa08 mam pic.twitter.com/R42tWgbovV
— Yasmink (@Yasmink26178206) March 14, 2020
जहां तक प्रोफेशनल लेवल की बात है तो आलिया भट्ट अपने फैंस का दिल धड़काने रणबीर कपूर के साथ जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र में आ रही है।
वर्तमान में आलिया गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) में काम कर रही है और सड़क2 में अपने सह कलाकार आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur), करण जौहर की मल्टीस्टारर तख्त और एसएस राजामौली की आरआरआर में भी आलिया भट्ट दिखाई देंगी।
समयधारा की ओर से आलिया भट्ट को जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएं!
HappyBirthdayAliaBhatt !