breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

IIFA 2024 winners full list: शाहरुख खान और रानी मुखर्जी बने सर्वश्रेष्ठ एक्टर्स,देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

एक्टर अनिल कपूर को फिल्म एनिमल में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल के लिए आईफा 2024 का अवॉर्ड मिला।  रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए शबाना आजमी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फीमेल का अवॉर्ड मिला। वहीं एनिमल(Animal)के लिए बॉबी देओल को बेस्ट परफॉर्मेंस नेगेटिव रोल मिला।

नई दिल्ली:IIFA2024winnersfulllist-ShahRukhKhanandRaniMukerjigetsbestactorstrophy-अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी(IIFA 2024)का मुख्य समारोह बीती रात 28 सितंबर को आबू धाबी के यास आईलैंड में धूमधाम से आयोजित हुआ।

इस रंगारंग कार्यक्रम के वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (IIFA Utsavam 2024 viral videos)हो रहे है।

जिनमें बॉलिवुड(Bollywood)के शहंशाह शाहरुख खान(ShahRukh Khan)ने अपने दिलकश डांस और होस्टिंग से सबका मन मोह लिया।

सिर्फ इतना ही नहीं, समारोह की रात में उस समय और भी चार-चांद लग गए जब आईफा 2024 के लिए शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का और रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड(IIFA2024winnersfulllist-ShahRukhKhanandRaniMukerjigetsbestactorstrophy)मिला। 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rani Mukherjee | ex @xgoddessranix (@ranimukhxrjee)

इसके साथ ही आईफा 2024 के विनर्स की पूरी लिस्ट((IIFA 2024 winners full list)भी सामने आ गई है। 

अबू धाबी में आयोजित आईफा 2024 में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सर्वोच्च सितारे एकसाथ ज़मीन पर उतरे। इनमें शाहरुख खान,विक्की कौशल(Vicky Kaushal), शाहिद कपूर,अनिल कपूर, बॉबी देओल, हेमा मालिनी, रेखा और कृति सेनन सरीखी नामचीन हस्तियां शामिल हुई और अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया।

उनमें हेमा मालिनी, रेखा, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, बॉबी देओल, विक्की कौशल, शाहिद कपूर और कृति सेनन जैसी कई हस्तियां शामिल थीं।

सामने आई आईफा 2024 के विनर्स की लिस्ट में बॉबी देओल और अनिल कपूर का भी नाम शामिल है।

आपको बता दें कि फिल्म ‘जवान‘ के लिए किंग खान यानि शाहरुख खान को सर्वश्रेष्ठ एक्टर का पुरस्कार मिला(IIFA2024winnersfulllist-ShahRukhKhanandRaniMukerjigetsbestactorstrophy)है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख को यह अवार्ड इंडस्ट्री के नामचीन डायरेक्टर मणिरत्नम और सिंगर व कंपोजर एआर रहमान ने दिया।

शाहरुख ने भी इस अवार्ड को लेते समय अपने सीनियर मणिरत्नम के पैर छुएं और सिंगर एआर रहमान को गले लगाया।

IIFA2024winnersfulllist-ShahRukhKhanandRaniMukerjigetsbestactorstrophy
शाहरुख खान-रानी मुखर्जी को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

लोकप्रिय यंग एक्ट्रेसेज को पछाड़ते हुए अभिनेत्री रानी मुखर्जी(Rani Mukherji)ने अपनी अदाकारी का लोहा आईफा अवार्ड में मनवा लिया। फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड (IIFA2024winnersfulllist-ShahRukhKhanandRaniMukerjigetsbestactorstrophy)मिला।

रानी मुखर्जी ने अवार्ड लेते हुए भावविभोर होकर कहा कि “IIFA में यह अवॉर्ड पाना और भी ज्यादा खास लगता है क्योंकि यह इस फैक्ट को प्रमाणित करता है कि मिसेज चटर्जी VS नॉर्वे ने ग्लोबल लेवल पर लोगों के दिलों पर प्रभाव डाला है।

मिसेज चटर्जी VS नॉर्वे की सफलता कहानी कहने की शाश्वत शक्ति और मातृ प्रेम और मानवीय लचीलेपन की सार्वभौमिक भाषा की पुष्टि करती है। इस भारतीय अप्रवासी मां की कहानी ने मुझे गहराई से झकझोर दिया।

एक बच्चे के लिए माँ का प्यार बिना किसी शर्त के होता है, कुछ ऐसा जिसे मैं तब तक एक मिथक मानती थी जब तक कि मेरा अपना बच्चा नहीं हुआ।”

Bollywood के शहंशाह सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की तबियत फिर बिगड़ी

इतना ही नहीं, एक्टर अनिल कपूर को फिल्म एनिमल में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल के लिए आईफा 2024 का अवॉर्ड मिला। 

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए शबाना आजमी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फीमेल का अवॉर्ड मिला।

वहीं एनिमल(Animal)के लिए बॉबी देओल को बेस्ट परफॉर्मेंस नेगेटिव रोल मिला।

आईफा 2024 अवॉर्ड के अन्य विनर्स की बात करें तो, बेस्ट पिक्चर के लिए एनिमल ( भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा) को चुना गया। विधु विनोद चोपड़ा को 12वीं फेल के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया।

एनिमल के लिए प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुरनायक, जानी, भूपिंदर बब्बल, आशिम खेमसन, हर्षवर्धन रामेश्वर को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला।

एनिमल के नाम अर्जन वैली गाना गाने वाले सिंगर भूपिंदर बब्बल को बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का अवॉर्ड, बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल के लिए शिल्पा राव को चुना गया, जिन्होंने जवान का गाना चलेया गाया।

स्पेशल अवॉर्ड की लिस्ट में हेमा मालिनी को आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा का अवॉर्ड दिया गया। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को बेस्ट स्टोरी का अवॉर्ड मिला।
एनिमल के सतरंगा के लिए सिद्धार्थ सिंह और गरीमा वलाल को बेस्ट लीरिक्स का अवॉर्ड मिला।

अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी विजेताओं की पूरी सूची यहां देखें:IIFA 2024 winners full list

सर्वश्रेष्ठ चित्र (तमिल): जेलर

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (तेलुगु): नानी (दसरा)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (तमिल): विक्रम (पोन्नियिन सेलवन: II)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (तमिल): ऐश्वर्या राय (पोन्नियिन सेलवन: II)

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (तमिल): मणिरत्नम (पोन्नियिन सेलवन: II)

सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन (तमिल): एआर रहमान (पोन्नियिन सेलवन: II)

भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट उपलब्धि: चिरंजीवी

भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान: प्रियदर्शन

भारतीय सिनेमा में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला: सामंथा रुथ प्रभु

नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (तमिल): एसजे सूर्या (मार्क एंटनी)

नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (तेलुगु): शाइन टॉम चाको (दसरा)

नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (मलयालम): अर्जुन राधाकृष्णन (कन्नूर स्क्वाड)

सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (पुरुष – तमिल): जयराम (पोन्नियिन सेलवन: II)

सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (महिला – तमिल): सहस्र श्री (चिथा)

गोल्डन लिगेसी अवार्ड: नंदमुरी बालकृष्ण

कन्नड़ सिनेमा में उत्कृष्ट उत्कृष्टता: ऋषभ शेट्टी

सर्वश्रेष्ठ डेब्यू (महिला – कन्नड़): आराधना राम (काटेरा)

Bollywood सुपरस्टार अभिनेता संजय दत्त को फेफड़ों का थर्ड स्टेज एडवांस कैंसर

 

 

 

आईफा आयोजनों के बारे में अधिक जानकारी

तीन दिवसीय उत्सव आईफा उत्सवम के साथ शुरू हुआ, जो दक्षिणी फिल्म उद्योगों – तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ को समर्पित एक कार्यक्रम है।

दूसरे दिन, IIFA अवार्ड्स नाइट में शाहरुख खान, विक्की कौशल और करण जौहर सहित सितारे अपनी मेजबानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए मंच पर आएं।

रेखा(Rekha)भी लंबे समय बाद आईफा के मंच पर वापसी करेंगी।

शाहिद कपूर, कृति सेनन, अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर और विक्की भी अपनी परफॉर्मेंस से इस गाला नाइट में चार चांद लगा देंगे।

IIFA 2024 का समापन 29 सितंबर को विशेष, केवल आमंत्रण वाले IIFA रॉक्स के साथ होगा।

हनी सिंह, शिल्पा राव और शंकर-एहसान-लॉय जैसे कलाकार दर्शकों के लिए लाइव परफॉर्मेंस देंगे।

 

Bollywood Updates-मचा बवाल..! उर्मिला लेगी 8 साल बाद तलाक

 

(इनपुट एजेंसी से भी)
IIFA2024winnersfulllist-ShahRukhKhanandRaniMukerjigetsbestactorstrophy

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button