
Kiara-Sidharth-Wedding-Siddharth-Malhotra-and-Kiara-Advani-tied-the-knot-here-updates
नई दिल्ली:आखिरकार Bollywood कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सात फेरे ले ही लिए और शादी के बंधन में बंध गए(Siddharth-Malhotra-and-Kiara-Advani-tied-the-knot)है।
इस शादी का फैंस और मीडिया में खासा क्रेज रहा है।
चूंकि शादी को पूरी तरह से सीक्रेसी के साथ आयोजित किया गया। शादी के बाद कियारा आडवाणी(Kiara-Advani)और सिद्धार्थ मल्होत्रा(Siddharth-Malhotra)की फोटोज व वीडियोज अभी तक सामने नहीं आएं है लेकिन वेन्यू से लेकर दूल्हा-दुल्हन के आउटफिट तक की तमाम फोटोज और वीडियोज वायरल हो गए है।
It's official! Sidharth Malhotra, Kiara Advani are now married
Read @ANI Story | https://t.co/9hhnWRlasN#SidharthMalhotra #KiaraAdvani #SidKiara #BollywoodWedding pic.twitter.com/7W2HMe7ayK
— ANI Digital (@ani_digital) February 7, 2023
सिद्धार्थ-कियारा की शादी(Sidharth-Malhotra-Kiara-Advani Wedding)आज, 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर के पास लग्जरी रिजॉर्ट सूर्यगढ़ में धूमधाम से संपन्न हुई।

दोनों कपल की शादी के बाद की फोटोज और वीडियोज देखने के लिए फैंस खासे एक्साइटेड(Kiara-Sidharth-Wedding-Siddharth-Malhotra-and-Kiara-Advani-tied-the-knot-here-updates)है।
आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी शादी के राइट्स एक्सक्लूसिवली ओटीटी प्लेटफॉर्म को दिए है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द करने वाले है शादी,जानिए तिथि
हालांकि इस बाबत कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो सिड-कियारा की शादी की फोटोज और वीडियोज कोई लीक न कर दें इसके लिए गेस्ट के मोबाइल पर खास तरह के कवर लगाने के निर्देश जारी हुए है।
इसलिए शादी को बहुत सुरक्षा इंतजाम भी किए गए है।
सिद्ध-कियारा की शादी(Kiara-Sidharth Wedding)से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक,दोनों की शादी से जुड़ी खास जानकारी पैपराजी के साथ शेयर की गई है और उसके फोटोज व वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे(Kiara-Sidharth-Wedding-Siddharth-Malhotra-and-Kiara-Advani-tied-the-knot-here-updates)है।
इनमें शादी का वेन्यू और दूल्हा-दुल्हन के जोड़े के अपडेट भी सामने आएं है। जिन्हें जानने के लिए फैंस उत्सुक है।
दरअसल, शादी समारोह में शामिल हुए बैंड बाजे और डीजे वालों ने कपल के वेडिंग आउटफिट के बारे में बात की है, जिसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
इस रंग का है आउटफिट
पैपराजी से बात करते हुए एक कर्मचारी ने बताया है कि दूल्हे यानी सिद्धार्थ ने वाइट कलर की शेरवानी पहनी है और दुल्हन ने पिंक और सिल्वर रंग का वेडिंग लहंगा चुना है, जिसमें दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

वहीं इस दौरान दोनों का परिवार और दोस्त काफी खुश लग रहे थे।
Kiara-Sidharth-Wedding-Siddharth-Malhotra-and-Kiara-Advani-tied-the-knot-here-updates
View this post on Instagram
आज कैटरीना कैफ-विक्की कौशल करेंगे कोर्ट मैरिज! 9 दिसंबर को लेंगे सात फेरे! कलेक्टर का आदेश वायरल
वापस लौटे बैंड बाजा और डीजे
इसके अलावा कुछ देर पहले पैपराजी के कैमरे में सिद्धार्थ मल्होत्रा की बारात के लिए गए घोड़े और बैंड बाजा के साथ डीजे का सामान भी वापस लौट आया है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
वहीं एक बैंड बजाने वाले व्यक्ति ने सिद्धार्थ के लुक को भी जबरदस्त बताया है।
बताया जा रहा था कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी (Kiara Advani-Sidharth Wedding)दो से चार बजे के बीच होनी थी।
अब अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ऑफिशली विवाह के बंधन में बंध गए(Kiara-Sidharth-Wedding-Siddharth-Malhotra-and-Kiara-Advani-tied-the-knot-here-updates)हैं। अब इंतजार है तो सिर्फ आधिकारिक तौर पर इस बात के ऐलान का।
आपको बता दें, शादी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए हैं।
वहीं कपल के दो रिसेप्शन होने के कारण दूसरी पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स का तांता लगने वाला है, जिसे देखने के लिए फैंस काफी बेताब नजर आ रहे हैं। आज रात आठ बजे सिद्धार्थ-कियारा की शादी का पहला रिसेप्शन होने जा रहा है।
Kiara-Sidharth-Wedding-Siddharth-Malhotra-and-Kiara-Advani-tied-the-knot-here-updates
बेहद खुश हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा की नानी
दरअसल, सिद्धार्थ मल्होत्रा की नानी को पैपराजी ने स्पॉट किया था, इस दौरान का वीडियो अब सामने आ गया है। क्लिप में सिद्धार्थ की नानी सूट पहने, शॉल ओढ़े और काला चश्मा लगाए व्हील चेयर पर बैठी दिख रही हैं।
View this post on Instagram
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी बहू कियारा आडवाणी को आशीर्वाद दिया है।
सिद्धार्थ की नानी ने कहा कि वो बहुत खुश हैं इस शादी से और दोनों को शुभकामनाएं देना चाहती हैं। इस क्लिप को देखने के बाद ऐसा लगता है कि सिद्धार्थ की नानी इस शादी से काफी खुश हैं।
Kiara-Sidharth-Wedding-Siddharth-Malhotra-and-Kiara-Advani-tied-the-knot-here-updates