breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

Shahrukh Khan के घर पहुंची NCB की टीम,अनन्या पांडे को भी NCB ने समन दें पूछताछ के लिए बुलाया

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की एक टीम बॉलीवुड में उभरी अभिनेत्री अनन्या पांडे के घर भी पहुंची है।एनसीबी की टीम अनन्या पांडे के घर उन्हें समन देने पहुंची है।अनन्या पांडे को आज पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर बुलाया गया है।

NCB-team-reached-Shahrukh-Khan’s-house-Mannat-actress-Ananya-Panday-summoned-by-NCB

मुंबई:बॉलिवुड स्टार शाहरुख खान(Shahrukh Khan)के घर मन्नत आज एनसीबी टीम पहुंची।आज ही शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान(Shahrukh Khan’s Aryan Khan)से मिलने जेल गए थे।

shahrukh khan meets aryan khan in jail (1)

आर्यन खान मुंबई क्रूज  ड्रग्स केस(Mumbai Cruise Drugs Case)में फंसे है और बीते 17 दिनों से आर्थर रोड जेल में बंद है।

कल ही मुंबई सेशंस कोर्ट ने आर्यन खान(Aryan Khan)की जमानत याचिका भी रद्द कर दी है।

अब आज NCB की टीम शाहरुख खान के घर मन्नत पहुंच(NCB team reached Shahrukh Khan’s house Mannat) गई।

लेकिन सूत्रों के हवाले से पता चला है कि टीम किसी पूछताछ के लिए नहीं बल्कि कुछ पेपर वर्क बाकी रह गया था,उसके लिए गई थी।

हालांकि अब एनसीबी की टीम शाहरुख खान के घर से निकल चुकी है।

Aryan Khan रहेंगे जेल में ही, मुंबई कोर्ट ने ज़मानत याचिका खारिज की,हाईकोर्ट पहुंचे वकील

लेकिन इसके साथ ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की एक टीम बॉलीवुड में उभरी अभिनेत्री अनन्या पांडे के घर भी पहुंची है।

एनसीबी की टीम अनन्या पांडे के घर उन्हें समन देने पहुंची(Ananya-Panday-summoned-by-NCB) है।

 NCB-team-reached-Shahrukh-Khan’s-house-Mannat-actress-Ananya-Panday-summoned-by-NCB

अनन्या पांडे(Ananya Panday)को आज पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर बुलाया गया है।

NCB-team-reached-Shahrukh-Khan’s-house-Mannat-actress-Ananya-Panday-summoned-by-NCB

दरअसल आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट में अनन्या पांडे का भी नाम सामने आया है।अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उनसे भी पूछताछ करने वाला है।

आपको बता दें कि अनन्या पांडे अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैं।

इससे पहले आज सुबह शाहरुख खान(Shahrukh Khan) को ग्रेट टी-शर्ट और काला चश्मा पहने आर्थर रोड जेल के अंदर जाते हुए देखा गया था।

Aryan Khan रहेंगे जेल में या मिलेगी बेल?जमानत पर आज होगा फैसला

वो मुंह पर मास्क लगाए हुए थे। दोनों पिता-पुत्र के बीच करीब 15-16 मिनट बातचीत हुई।

बातचीत के दौरान दोनों के बीच शीशे की दीवार थी। लिहाजा, दोनों ने इंटरकॉम के जरिए बात की. इस दौरान जेल के अधिकारी भी वहां मौजूद थे।

NCB-team-reached-Shahrukh-Khan’s-house-Mannat-actress-Ananya-Panday-summoned-by-NCB

गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापेमारी के बाद एनसीबी ने पहले आर्यन और उनके दोस्तों को हिरासत में लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया था।

अब तक इस मामले में 20 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

आर्यन खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया,NCB को नहीं मिली कस्टडी

आर्यन फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में कैद हैं। मुंबई की सेशंस कोर्ट ने बुधवार (20 अक्टूबर) को ही आर्यन खान की जमानत याचिका मंजूर कर दी थी। अव उन्होंने जमानत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

बताया जा रहा है कि एनसीबी(NCB) ने कोर्ट में आर्यन के खिलाफ ड्रग्स से सम्बंधित जो व्हाट्सएप चैट(whatsapp chat) सौंपे हैं, उनमें एक नई ऐक्‍ट्रेस के साथ भी ड्रग्‍स को लेकर बातचीत है।

हालांकि, उस समय ये  ऐक्‍ट्रेस कौन है, इस पर कोई खुलासा नहीं हुआ था। लेकिन अब साफ हो गया है कि वो नई अभिनेत्री अनन्या पांडे हैं।

NCB-team-reached-Shahrukh-Khan’s-house-Mannat-actress-Ananya-Panday-summoned-by-NCB

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button