breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

ड्रग्स केस में श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुलप्रीत कौर को नोटिस भेजेगी NCB

एनसीबी ने सुशांत राजपूत केस में ड्रग्स एंगल से जांच-पड़ताल शुरू की है और रिया चक्रवर्ती व उनके भाई शौविक चक्रवर्ती के बयानों के आधार पर कई ड्रग्स पैडलर्स को NCB ने गिरफ्तार किया है...

NCB will send notice to Shraddha Kapoor-Sara Ali Khan-Rakul Preet Kaur in drugs case

नई दिल्ली: रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ड्रग्स केस (drugs case) में बॉलिवुड मुश्किलों में फंसता दिख रहा है।

सूत्रों से पता चला है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)अब  ड्रग्स केस में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), सारा अली खान(Sara Ali Khan), रकुलप्रीत कौर (Rakul Preet Kaur)और

सिमोन खंबाटा (Simone Khambatta)को पूछताछ के लिए समन भेज सकती है चूंकि ड्रग्स केस (drugs case) की जांच में इनके नाम भी सामने आएं है।

ncb-will-send-notice-to-shraddha-kapoor,-sara-ali-khan,-rakul-preet-kaur-in-drugs-case-2_optimized

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में ड्रग्स एंगल से भी जांच की जा रही है। इसकी जांच नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरों (NCB) कर रहा है और NCB ने ड्रग्स केस में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को 8 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था

अब रिया चक्रवर्ती भायखला जेल में 22 सितंबर तक के लिए बंद है। उनकी ज़मानत याचिका भी खारिज हो चुकी है।

दरअसल, सोमवार को NCB ने सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और जया शाह को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया है।

सूत्रों की मानें तो, इनकी जांच पड़ताल के बाद शाम को नए समन जारी किए जा सकते हैं।

एनसीबी ने सुशांत राजपूत केस में ड्रग्स एंगल से जांच-पड़ताल शुरू की है और रिया चक्रवर्ती व उनके भाई शौविक चक्रवर्ती के बयानों के आधार पर कई ड्रग्स पैडलर्स को NCB ने गिरफ्तार किया है।

इसके लिए मुंबई के विभिन्न ठीकानों पर छापेमारी की गई,जिसमें एनसीबी ने 6 लोगों को पकड़ा था। इन 6 लोगों के कॉन्टैक्ट बॉलीवुड ड्रग्स रैकेट से बताए जा रहे हैं।

shraddha-kapoor,-sara-ali-khan,-rakul-preet-kaur-3_optimized

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput case) में जबसे ड्रग्स एंगल से जांच शुरू हुई है तबसे 16 गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती भी मुख्य है।

एनसीबी (NCB) को पूछताछ में दोनों ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के लिए ड्रग्स (Drugs) खरीदें गए थे।

इस बीच एनसीबी की एक टीम ने लोनावाला में उस हैंगआउट बंगले की तलाशी ली।

 खबर है कि वहां कुछ ऐसे सुराग मिले हैं जो नशे के आरोप की पुष्टि करते नजर आ रहे हैं।

NCB will send notice to Shraddha Kapoor-Sara Ali Khan-Rakul Preet Kaur in drugs case

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button