breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

BreakingNews-OSCAR’S में भारत का जलवा, 2-2 अवार्ड झटके

RRR Naatu Naatu गाने को ऑस्कर अवार्ड्स सहित भारतीय फिल्म द एलीफैंट

oscars-2023-95th-academy-awards-live-updates winners-list rrr-naatu-naatu the-elephant-whisperers-grab-the-oscar-awards

अमेरिका / नयी दिल्ली (समयधारा) : नाटू-नाटू गीत को मिला ऑस्कर अवार्ड l फिल्म आरआरआर (#RRR) के  नाटू-नाटू (#NaatuNaatu) सॉंग को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ (Best Original Song) कैटिगरी में मिला अवार्ड l

वही भारतीय फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स (The Elephant Whisperers) ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटिगरी में जीता अवॉर्ड l

ऑस्कर्स में ‘नाटू नाटू’ पर दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिला, जिसे स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला l 

दूसरी तरफ द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटिगरी में यह ऑस्कर जीता। 

इस कैटिगरी में फिल्म ने ‘हॉलआउट’, ‘हाउ डू यू मेज़र ए ईयर?’, ‘द मार्था मिशेल इफेक्ट’ और ‘स्ट्रेंजर एट द गेट’ जैसी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को मात दी।

इस शॉर्ट फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस गुनीत मोंगा, कार्तिकी गोंसालविस, अचिन जैन और डोग ब्लश ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

ऑस्कर जीतने के बाद गुनीत मोंगा की खुशी का ठिकाना नहीं है। हाथ में ऑस्कर ट्रॉफी लिए अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर गुनीत मोंगा ने लिखा,

‘आज ऐतिहासिक दिन है क्योंकि किसी भारतीय प्रोडक्शन ने पहला ऑस्कर जीता है। दो महिलाओं ने यह कारनामा किया है। थैंक यू मम्मी, पापा, गुरुजी का शुक्रिया ।

मेरे को-प्रोड्यूसर अचिन जैन, सिख्या टीम, नेटफ्लिक्स, आलोक, Sarafina, WME Bash Sanjana। मेरे प्यारे पति सनी।

oscars-2023-95th-academy-awards-live-updates winners-list rrr-naatu-naatu the-elephant-whisperers-grab-the-oscar-awards

हैप्पी 3 मंथ एनिवर्सरी बेबी। कार्तिकी का शुक्रिया जो वह यह कहानी लाईं और बुनी। वो सभी महिलाएं जो देख रही हैं, भविष्य उज्जवल है और यहां है।

वही बात करें अन्य ऑस्कर की सुर्ख़ियों की तो रुथ ई. कार्टर ने इस बार अकेडमी अवॉर्ड्स में इतिहास रच दिया।

वह दो ऑस्कर जीतने वाली पहली अश्वेत महिला हैं। 2019 में वह मार्वल की ‘ब्लैक पैंथर’ में कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए ऑस्कर पाने वालीं पहली अश्वेत महिला बनी थीं।

अब इस फिल्म के सीक्वल ‘वकांडा फोरएवर’ के लिए उन्हें फिर ऑस्कर मिला। वहीं Sarah Polley ने ‘वुमन टॉकिंग’ के लिए बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर जीता।

जबकि बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वंस’ ने जीता।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button