
Ranbir Kapoor-Alia Bhatt-wedding-news-Neetu-Kapoor-says-are-rumours
B टाउन (Bollywood) के हॉट कपल रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट(Alia Bhatt) की शादी की न्यूज (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt wedding news) को लेकर फैंस और सेलेब्स बहुत एक्साइटेड है।
इतना ही नहीं,कई मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह दावा भी किया गया कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अप्रैल के मध्य में शादी करने जा रहे है। बल्कि दोनों की शादी की तारीख भी मीडिया में लीक हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा गया है कि रणबीर और आलिया 17 अप्रैल को शादी करने वाले (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt wedding April 17) है।

हालांकि इन सबके बीच रणबीर की मां नीतू कपूर(Neetu Kapoor)का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है,जिसे सुनकर फैंस को गहरा धक्का लगने वाला(Ranbir Kapoor-Alia Bhatt-wedding-news-Neetu-Kapoor) है।
एक्टर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरों को अफवाह करार दिया है।
यह बात जानने के बाद से दोनों के फैंस के दिल टूट गए है और सभी बहुत दुविधा में है।

Neetu Kapoor ने रणबीर कपूर और आलिया की शादी की खबर को बताया अफवाह
मीडिया में रणबीर और आलिया की शादी(Ranbir Kapoor-Alia Bhatt-wedding) की अलग-अलग खबरे लीक हो रही है। फैंस दोनों के बारे में सबकुछ जानना चाह रहे है।
लेकिन अब ऐसे में रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने चौंकाने वाली बात कह दी है।
उन्होंने एक न्यूज चैनल 18 के साथ इंटरव्यू में कहा है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी अप्रैल के अगले हफ्ते में होने की खबर अफवाह(Ranbir Kapoor-Alia Bhatt-wedding-news-Neetu-Kapoor-says-are-rumours) है
और स्पष्ट किया कि इस तरह की खबरें बीते दो सालों से फैल रही है।नीतू कपूर ने कहा कि पंडितों को तारीख तय करने दीजिए।
आलिया भट्ट को पसंद करती है नीतू
बातचीत के दौरान ये भी सामने आया कि नीतू, आलिया से काफी इंप्रेस हैं। नीतू ने कहा, ‘वो (आलिया) बहुत ही अच्छी और प्यारी लड़की है।
उस में किसी भी तरह की निगेटिविटी या फिर किसी से भी जलन नहीं है। दोनों(Ranbir-Alia) साथ में अच्छे लगते हैं।’ नीतू के बयान से ये तो साफ हो गया कि रणबीर और आलिया शादी करेंगे लेकिन कब करेंगे इस बारे में नीतू ने कुछ भी साफ साफ नहीं कहा।
हाल में आलिया का स्टाफ रणबीर के बाहर हुआ था स्पॉट
वैसे याद दिला दें कि हाल ही में आलिया का स्टाफ रणबीर के घर के बाहर नजर आया था। जिस में एक्ट्रेस के पीआर और सिक्योरिटी हेड भी शामिल रहे।
ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों को यकीन हो गया कि जल्दी ही कपल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल ट्रेडिशन पंजाबी वेडिंग करेगा और मुंबई के गुरुद्वारे में लंगर का भी आयोजन होगा।
इसके अलावा खबरें ये भी सामने आई थीं कि बेटे की शादी में नीतू, मनीष मल्होत्रा की डिजाइन्ड ड्रेस पहनेंगी।
Ranbir Kapoor बनेंगे Sourav Ganguly! बायोपिक के लिए दादा ने भरी ‘हां’
रणबीर- आलिया फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ दिखेंगे
आपको बता दें कि रणबीर- आलिया अभी तक किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आए हैं और पहली बार दोनों ब्रह्मास्त्र में साथ नजर आएंगे।
फिल्म एक या दो नहीं बल्कि तीन हिस्सों में रिलीज होगी, जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। फिल्म से जुड़े कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।
जिनसे फैन्स की एक्साइटमेंट फिल्म के लिए और अधिक बढ़ गई है।
फिलहाल आप हमें बताएं कि आप रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर कितने एक्साइटेड है? अपने जवाब हमें कॉमेंट बॉक्स में दे सकते है।
मनोरंजन जगत से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहे समयधारा के साथ। आप हमें फेसबुक और ट्वीटर पर फॉलो,लाइक कर सकते है।