breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

Rhea Chakraborty ने सुशांत किया याद,कहा-तुम्हारे बिना कोई जिंदगी नहीं है…

बीते वर्ष 14 जून, 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु हुई थी....

Rhea-Chakraborty-pay-tribute-to-Sushant-Singh-Rajput-death-anniversary

नई दिल्ली:आज लोकप्रिय एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी (Sushant Singh Rajput first Death Anniversary) है।

बीते वर्ष 14 जून, 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु हुई थी।

सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput)की पुण्यतिथि पर उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty)ने भी उन्हें याद किया और एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखी।

इस पोस्ट में रिया चक्रवर्ती ने अपनी सुशांत के प्रति अपनी भावनाओं को बयां किया है और उन्होंने बताया है कि वह सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को कितना मिस कर रही हैं।

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की है।

Rhea-Chakraborty-pay-tribute-to-Sushant-Singh-Rajput-death-anniversary

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)

Rhea-Chakraborty-pay-tribute-to-Sushant-Singh-Rajput-death-anniversary

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty)ने सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक भावुक पोस्ट लिखी है,’एक भी पल ऐसा नहीं गया है जब मैंने इस बात पर यकीन किया हो कि तुम चले गए हो।

कहते हैं समय सारे घाव भर देता है, लेकिन तुम मेरा समय हो और मेरे सबकुछ।

मैं जानती हूं कि तुम मेरे गार्डियन एंजेल हो और चांद से अपने दूरबीन से मुझे देख रहे हो। मेरी रक्षा कर रहे हो।

मैं रोज तुम्हारा इंतजार करती हूं कि तुम मुझे पिक करने आओ, मैं तुम्हें हर जगह ढूंढती हूं।

मैं जानती हूं कि तुम मेरे साथ यहां हो। यह बात मुझे रोज तोड़ती है, लेकिन फिर मुझे तुम्हारी बात याद आती है, ‘तुम्हें यह मिला है बेबू’ और मैं आगे बढ़ जाती हूं।

मैं जब भी तुम्हारे बारे में सोचती हूं तो भावनाओं का तूफान मेरे शरीर में दौड़ने लगता है।

इसे लिखते हुए मेरा दिल दुख रहा है। तुम्हारे बिना कोई जिंदगी नहीं है, तुम इसके जीने के मायने अपने साथ ही ले गए।

इस खालीपन को नहीं भरा जा सकता। तुम्हारे बिना, मैं निर्जीव हूं…मेरे स्वीट सनशाइन बॉय, मैं तुमसे वादा करती हूं कि मैं तुम्हें रोजाना ‘मालपुए’ दूंगी और इस दुनिया की सारी क्वांटम फिजिक्स की किताबें भी पढ़ लूंगी, सिर्फ तुम लौट आओ।

मैं तुम्हें मिस करती हूं मेरे दोस्त, मेरे प्यार…सदा के लिए बेबू और पुटपुट…’

Rhea-Chakraborty-pay-tribute-to-Sushant-Singh-Rajput-death-anniversary

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button