breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

Richa Chadha and Ali Fazal wedding:रॉयल दूल्हा-दुल्हन बने ऋचा चड्ढा और अली फजल,शादी की फोटोज वायरल

दुल्हन के लिबास में जहां ऋचा चड्ढा ट्रेडिशनल रॉयल दुल्हन दिख रही है,तो वहीं अली फजल भी उन्हें कॉम्लिमेंट देते हुए रॉयल और हैंडसम दूल्हा बने दिख रहे है।

नई दिल्ली:Richa-Chadha-and-Ali-Fazal-wedding-photos-viral-बॉलिवुड(Bollywood)का हॉट कपल ऋचा चड्ढा(Richa-Chadha)और अली फजल(Ali-Fazal)अब शादीशुदा हो चुके है।

जी हां, ऋचा चड्ढा और अली फजल आज शादी के बंधन में बंध गए(Ali-Fazal-Richa-Chadha-tie the knot)है।

दोनों की शादी की फोटोज भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

इन फोटोज में ऋचा चड्ढा और अली फजल रॉयल दूल्हा-दुल्हन बने दिख रहे(Richa-Chadha-and-Ali-Fazal-wedding-photos-viral)है।

दुल्हन के लिबास में जहां ऋचा चड्ढा ट्रेडिशनल रॉयल दुल्हन दिख रही है,तो वहीं अली फजल भी उन्हें कॉम्लिमेंट देते हुए रॉयल और हैंडसम दूल्हा बने दिख रहे है।

दोनों का ब्राइडल-ग्रूम आउटफिट टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है।

फैंस,सेलेब्स ऋचा चड्ढा और अली फजल को शादी की मुबारकबाद दे रहे है और दोनों के लुक की जमकर तारीफ हो रही(Richa-Chadha-and-Ali-Fazal-wedding-photos-viral)है।

New Bollywood Movie Download Free : जी हाँ आप भी फ्री में कोई भी मूवी डाउनलोड कर सकते है

दोनों के शाही अंदाज ने फैन्स के दिलों को जीत लिया है। वेडिंग में दोनों के रॉयल लुक से नजरें हटा पाना मुश्किल है।

वेडिंग में दोनों का लुक देखकर लग रहा था कि कपल ने मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी रचाई है।

इस दौरान ऋचा चड्ढा को गरारा सूट में स्पॉट किया गया। मैचिंग झुमके, हेवी नेकलेस और नाक में नथ पहनकर एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही(Richa-Chadha-and-Ali-Fazal-wedding-photos-viral)थीं।

Richa Chadha and Ali Fazal wedding photos-viral-Ali-Fazal-Richa-Chadha-tie the knot
ऋचा चड्ढ़ा-अली फजल की शादी

ऋचा चड्डा के वेडिंग लुक में उनका झूमर सबसे ज्यादा हाईलाइट हो रहा है। मुस्लिम वेडिंग में अक्सर दुल्हनें झूमर पहनती हैं।

हालांकि अब यह आम ट्रेंड हो चुका है। हिंदू ब्राइड्स भी अब झूमर पहने नजर आती हैं।

Bollywood के शहंशाह सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की तबियत फिर बिगड़ी

अली फजल और ऋचा चड्ढा के ऑउटफिट भी मैचिंग थे। दोनों के आउटफिट के कलर भी लगभग सेम थे।

Richa Chadha and Ali Fazal wedding photos-viral-Ali-Fazal-Richa-Chadha-tie the knot
अली फजल- ऋचा चड्ढ़ा शादी की फोटोज वायरल

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के डिजाइन किए गए कपड़े पहने थे।

अली फजल ने अपने खास दिन के लिए पैनल वाले गोल्ड और बेज शेरवानी का चुनाव किया था, जबकि ऋचा ने ऑफ व्हाइट कलर का आउटफिट चुना।

Richa Chadha and Ali Fazal wedding photos-viral-Ali-Fazal-Richa-Chadha-tie the knot-3
ऋचा चड्ढ़ा-अली फजल की शादी
दोनों की तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स इन्हें मेड इन हेवन कपल बता रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री भी तस्वीरों में कमाल की लग रही है।
Richa Chadha and Ali Fazal wedding photos-viral-Ali-Fazal-Richa-Chadha-tie the knot-4
अली फजल- ऋचा चड्ढ़ा शादी की फोटोज वायरल
फैन्स तस्वीरों पर ‘लवली’, ‘ब्यूटीफुल’, ‘गॉर्जियस’ जैसे कमेंट्स कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “दोनों साथ में बहुत अच्छे  लग रहे हैं। 
Richa Chadhaa and Ali Fazal wedding photos-viral-Ali-Fazal-Richa-Chadha-tie the knot-5
अली फजल-ऋचा चड्ढ़ा शादी की फोटोज वायरल

 

 

 

 

 

Bollywood सुपरस्टार अभिनेता संजय दत्त को फेफड़ों का थर्ड स्टेज एडवांस कैंसर

 

 

Richa-Chadha-and-Ali-Fazal-wedding-photos-viral

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button