breaking_newsअन्य ताजा खबरेंचटपट चुटकले व शायरीदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंलाइफस्टाइलशायरी
Trending

Happy Dussehra 2022:आज दशहरा पर दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें ये बधाई संदेश,Quotes,Message

दशहरा के दिन प्रतिवर्ष रावण दहन किया जाता है,ताकि आमजन तक यह मैसेज पहुंच सकें कि जो भी किसी महिला के साथ अनाचार,अत्याचार करेगा,वह जन्मों-जन्मों तक आग में दहन होगा।

Happy-Dussehra-2022-wishes-in-hindi-dussehra-quotes-message-vijayadashmi-Hindi-shayari-images

नई दिल्ली:मां दुर्गा के पवित्र नौ स्वरूपों को समर्पित पर्व नवरात्रि(Navratri) के अंतिम दिन दशहरा मनाया जाता है।

इस साल शारदीय नवरात्रि(Shardiya Navratri 2022) 26 सितंबर से शुरू होकर 4 अक्टूबर 2022 तक रही और अब 5 अक्टूबर,बुधवार यानि आज दशहरा(Dussehra 2022)का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।

दशहरा के दिन श्रीराम ने रावण का वध करके माता सीता को उसकी कैद से छुड़ाया था।दशहरा के दिन दस सिर वाले रावण का वध करने के कारण इसे विजयदशमी(Vijayadashami)भी कहते है।

दशहरा के दिन प्रतिवर्ष रावण दहन किया जाता है,ताकि आमजन तक यह मैसेज पहुंच सकें कि जो भी किसी महिला के साथ अनाचार,अत्याचार करेगा,वह जन्मों-जन्मों तक आग में दहन होगा।

यही कारण है कि भले ही रावण ने माता सीता का अपहरण त्रेता युग में किया और जिसके फलस्वरूप श्रीराम ने उनका वध किया,लेकिन तब से लेकर आज तक यानि इस कलयुग में भी रावण का दहन किया जाता है।

इसके साथ ही उसके पुत्र मेघनाथ और भाई कुंभकर्ण के पुतले जलाकर आमजन श्रीराम की विजय और रावण की पराजय को धूमधाम से मनाते है।

दशहरा,जिसे विजयदशमी भी कहते है,का दिन बुराई पर अच्छाई की जीत और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है।

दशहरा के दिन ही मां दुर्गा(Maa Durga)की प्रतिमा का विसर्जन करके उनके पुन: आने की प्रार्थना की जाती है।

मां दुर्गा ने असरों का नाश करके उनपर विजय पाई थी,इसलिए भी इस दिन को विजयादशमी के नाम से भी पुकारा जाता है।

कुल मिलाकर कहा जाएं तो दशहरा का दिन बुराई पर अच्छाई,असत्य पर सत्य और अत्याचार पर सदाचार का प्रतीक है।

दशहरा के दिन आप भी अपने प्रियजनों को दशहरा शुभकामना संदेश(Happy-Dussehra-2022-wishes-in-hindi),कोट्स,मैसेज(dussehra-quotes-message)और विजयदशमी हिंदी शायरी,इमेजेस भेजकर(vijayadashmi-Hindi-shayari-images)कहें-हैप्पी दशहरा(Happy Dussehra 2022)

Happy-Dussehra-2022-wishes-in-hindi-dussehra-quotes-message-vijayadashmi-Hindi-shayari-images:

Happy-Dussehra-2022-wishes-in-hindi-dussehra-quotes-message-vijayadashmi-Hindi-shayari-images
विजयदशमी हिंदी शायरी
हर पल हो आपका जीवन सुनहरा,
घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा,
रहे आप कहीं भी इस जहां में,
मुबारक हो आपको यह पवित्र दशहरा। 
Happy Dussehra 2022
Happy-Dussehra-2022-wishes-in-hindi-dussehra-quotes-message-vijayadashmi-Hindi-shayari-images-3
दशहरा कोट्स
त्याग दी सारी ख्वाहिशें, कुछ अलग करने के लिए,
राम ने खोया बहुत कुछ, श्री राम बनने के लिए।
Happy Dussehra 2022
Happy-Dussehra-2022-wishes-in-hindi-dussehra-quotes-message-vijayadashmi-Hindi-shayari-images
दशहरा शुभकामना संदेश
अज्ञान पर हो जाए ज्ञान की विजय,
बुराई पर हो जाए अच्छाई की विजय,
पाप पर हो पुण्य भारी,दशहरा पर
आ जाए आपके पास खुशियां सारी।
Happy Dussehra 2022
Happy-Dussehra-2022-wishes-in-hindi-dussehra-quotes-message-vijayadashmi-Hindi-shayari-images
दशहरा मैसेज
बुराई का होता हैं विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीदों की आस,
हर व्यक्ति के अंदर की बुराई का हो नाश,
आपके घर में सदा रहें ईश्वर का वास।
दशहरे की हार्दिक बधाई !!!
Happy-Dussehra-2022-wishes-in-hindi-dussehra-quotes-message-vijayadashmi-Hindi-shayari-images
दशहरा शुभकामना संदेश
जैसे राम जी ने जीता लंका को,
वैसे आप भी जीतना सारी दुनिया,
दुआ है हमारी उस ईश्वर से,
इस विजया दशमी पर मिल जाये आपको सारी खुशियाँ
Happy Dussehra 2022
Happy-Dussehra-2022-wishes-in-hindi-dussehra-quotes-message-vijayadashmi-Hindi-shayari-images-7
दशहरा बधाई इमेजेस
हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला,
कभी ना आए कोई झमेला,
सदा सुखी रहे आपका बसेरा,
मुबारक हो आपको यह शुभ दशहरा
Happy Dussehra 2022
समयधारा.कॉम की ओर से दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Samaydhara.com wishes you Happy Dussehra 2022!
Happy-Dussehra-2022-wishes-in-hindi-dussehra-quotes-message-vijayadashmi-Hindi-shayari-images

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button