अब Shah Rukh Khan को भी मिली जान से मारने की धमकी,मुंबई पुलिस ने की आरोपी की पहचान
आजकल बॉलिवुड में खान स्टार्स के सितारे गर्दिश में चल रहे है। महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री बाबा सिद्धिकी की हत्या के बाद खान स्टार्स पर मौत का साया मंडरा रहा है। चूंकि एनसीपी नेता बाबा सिद्धिकी सलमान और शाहरुख खान के काफी करीबी माने जाते है।
Shah Rukh Khan gets death threats-हिंदी सिनेमा के सुपर स्टार शाहरुख खान(ShahRukh Khan)को भी अब जान से मारने की धमकी मिली है।
आपको बता दें कि शाहरुख खान से पहले सलमान खान(Salman Khan) को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी(Shah Rukh Khan gets death threats-after Salman Khan)है।
बॉलिवुड(Bollywood)एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने का यह मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से आया है।
After Salman Khan, now Shahrukh Khan gets #DeathThreat !@iamsrk
.
.
“बांद्रा पुलिस स्टेशन” #DeathThreat #ShahRukhKhan𓀠 #Police #Bollywood pic.twitter.com/4c5RrK2vXl— meradostmemer (@meradostmemer) November 7, 2024
शाहरुख खान को धमकी देने(Shah Rukh Khan gets death threats)की शिकायत मुंबई स्थित बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दी गई है और मुंबई पुलिस ने अपनी तफ्तीश भी शुरू कर दी है।
इसके साथ ही सोशल मीडिया एक्स पर यूजर्स ने शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी पर अपने रिएक्शन देने शुरु कर दिए है और हैशटैग #ShahRukhKhan और #DeathThreat ट्रेंड कर रहे है।
सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी !
बेचारे अंधभक्त कंफ्यूज है, लॉरेंस बिश्नोई का साथ दे या जीजा का ..?😂#DeathThreat #ShahRukhKhan𓀠 pic.twitter.com/WdUS8fx14a
— Mahi 🦋 (@Cute__maahi) November 7, 2024
इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता(BNS) की धारा 308 4, 351 3 4, के अंतर्गत शिकायत दर्ज कर ली है।
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस(Mumbai Police)की शुरुआती जांच में पता है कि जिस मोबाइल नंबर से फोन किया गया था, वो नंबर छत्तीसगढ़ के रायपुर के फैजान नाम के शख्स का है।
फिलहाल इस मामले की तफ़्तीश करने के लिए मुंबई पुलिस रायपुर गई(Shah Rukh Khan gets death threats)है।
पुलिस की साइबर सेल की ओर से नंबर ट्रेस करने पर रायपुर का लोकेशन मिला है। दूसरी ओर इस मामले में पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं ये यह मामला शरारती तत्वों का तो नहीं है या फिर इसके पीछे कोई गहरी साजिश तो नहीं रची गई है।
इन तमाम पहलुओं को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।
हालांकि पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इस पूरे मामले में सच्चाई क्या है। इस घटना के बारे में रायपुर पुलिस को पहले ही मुंबई पुलिस ने जानकारी दी थी।
Shahrukh Khan के घर पहुंची NCB की टीम,अनन्या पांडे को भी NCB ने समन दें पूछताछ के लिए बुलाया
शाहरुख को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस लेकर आएंगी मुंबई
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस फैजान को रिमांड पर लेकर मुंबई आएंगी और उससे पूछताछ करेगी।
इससे पहले भी शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी(Shah Rukh Khan gets death threats)है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
आजकल बॉलिवुड में खान स्टार्स के सितारे गर्दिश में चल रहे है। महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री बाबा सिद्धिकी की हत्या के बाद खान स्टार्स पर मौत का साया मंडरा रहा है।
चूंकि एनसीपी नेता बाबा सिद्धिकी सलमान और शाहरुख खान के काफी करीबी माने जाते है।
बीते दिनों लॉरेंस बिश्नोई(Lawrence Bishnoi) के नाम से बॉलिवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली और अब शाहरुख खान को भी मौत की धमकी मिली है।
दोनों ही मामलों में स्टार्स की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।