breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नहीं मिली जमानत,7 अक्टूबर तक NCB की हिरासत में

बॉलिवुड एक्टर शाहरुख खान(Shah Rukh Khan)के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan)को एनसीबी(NCB) ने रविवार रात गिरफ्तार कर लिया। 23 वर्षीय आर्यन को मुंबई के तट पर एक क्रूज जहाज पर चल रही ड्रग्स पार्टी में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया है।

Shahrukh-khan-s-son-aryan-khan-bail-rejected-sends-to-NCB-custody-till-7October

मुंबई:मुंबई की एक कोर्ट ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत देने से इनकार कर(Shahrukh-khan-s-son-aryan-khan-bail-rejected)दिया, जिन्हें ड्रग्स के एक मामले(Drugs Case) में गिरफ्तार किया गया था।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)ने 13 अक्टूबर तक हिरासत की मांग की थी, लेकिन अदालत ने 7 अक्टूबर तक के आर्यन खान को NCB  की हिरासत में भेजने के आदेश दिए (sends-to-NCB-custody-till-7October)है।

इससे पहले उन्हें मुंबई के जेजे अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया था।

शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई के पास एक क्रूज में छापेमारी की थी।

ड्रग्स से जुड़ी इस छापेमारी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान(aryan-khan-arrested) को भी गिरफ्तार किया गया

एक दिन की कस्टडी के बाद सोमवार (4 अक्टूबर) को आर्यन को अन्य आरोपियों के साथ कोर्ट में पेश किया गया।

जहां एक ओर एनसीबी की ओर से 13 अक्टूबर तक कस्टडी मांगी गई, तो वहीं आर्यन खान की ओर से वकील सतीश मानेशिंदे बेल की मांग कर रहे हैं।

ऐसे में अब कोर्ट ने आर्यन को बेल देने से इनकार कर दिया है और उन्हें 7अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया(Shahrukh-khan-s-son-aryan-khan-bail-rejected-sends-to-NCB-custody-till-7October)है।

इससे पहले,

बॉलिवुड एक्टर शाहरुख खान(Shah Rukh Khan)के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan)को एनसीबी(NCB) ने रविवार रात गिरफ्तार कर लिया(Shah-Rukh-Khan’s-son-Aryan-arrested-by-NCB)

23 वर्षीय आर्यन को मुंबई के तट पर एक क्रूज जहाज पर चल रही ड्रग्स पार्टी(Mumbai-cruise-drugs-party) में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया है।

एनसीबी की इस छापेमारी के बाद आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है,जिनमें से शाहरुख खान का बेटा भी एक(Shah-Rukh-Khan’s-son-Aryan-arrested-by-NCB) है।

गिरफ्तारी की पुष्टि होने से कुछ समय पहले शाहरुख खान को अपना घर से अपने वकील के ऑफिस की ओर जाते देखा गया।

ड्रग रोधी एजेंसी ने पहले एक बयान में कहा था, “आर्यन खान समेत सभी आठों से पूछताछ की जा रही है।

Akshay Kumar बने बॉलिवुड के टॉप खिलाड़ी,Salman Khan को दी यहां मात

उनके बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।” उन आठ लोगों में से एक हैं, जिनसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) या एनसीबी ने कल रात मुंबई के तट पर एक क्रूज जहाज (Cruise Ship) पर एक पार्टी पर छापेमारी के बाद पूछताछ की थी।

अपने एक बयान में एजेंसी की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। कुल आठ लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, जिनसे पूछताछ की गई है।

ये आठ लोग हैं –  मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जैसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा, आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट.

एजेंसी ने कहा था, “आर्यन खान समेत सभी आठों से पूछताछ की जा रही है. उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।” सूत्रों ने कहा कि एनसीबी की टीम यात्रियों के वेश में जहाज पर सवार हुई थी।

Bollywood Breaking : कैटरीना कैफ बनेगी इस स्टार की दुल्हनिया..!

Shahrukh-khan-s-son-aryan-khan-bail-rejected-sends-to-NCB-custody-till-7October

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button