breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

Bollywood Secrets : OMG..! जब खुला रेखा की मांग के सिंदूर का राज.!!

अमिताभ नहीं किसी और सुपर स्टार के नाम का रेखा लगाती है सिंदूर..!

shocking bollywood secrets amitabh rekha the untold story reveal a marriage of rekha sindoor raj of rekha  

मुंबई, (समयधारा) : Bollywood के कई ऐसे सीक्रेट्स है जिसे कुछ लोग तो जानते है,

पर कुछ लोग इससे अनजान है l उन्ही राज में से एक सीक्रेट है रेखा के सिंदूर का राज..! 

कई लोगों को लगता है कि रेखा जो मांग में सिंदूर लगाती है वो अमिताभ के नाम का है..? पर यह सच है क्या..? 

पिछले साल अमिताभ बच्चन को कोरोना होने के बाद और रेखा के घर भी कोरोना ने दस्तक दी थी l 

तब भी बॉलीवुड में फिर अमिताभरेखा (Amitabh-Rekha) को लेकर चर्चाएँ शुरू हो गयी थी l

रेखा को लेकर अक्सर कहाँ जाता है कि उन्होंने अमिताभ के प्यार के कारण शादी नहीं कीl 

Rashami desai की वेब सीरीज Tandoor का Trailer रिलीज,एक खौफनाक कत्ल की दास्तां

रेखा के सिंदूर का राज
रेखा के सिंदूर का राज

बॉलीवुड में कई तरह के सीक्रेट दबे हुए है l

जितना यह चमकदार है उतना ही यह गहरा और राजदार है l कई फ़िल्मी सुपरस्टार के पीछे की कहानी किसी को नहीं पता l

राज तो राज ही होता है l 2016-17 में एक किताब ने ऐसे ही एक सीक्रेट  को लोगों के सामने रीवेल कर दिया था

shocking bollywood secrets amitabh rekha the untold story reveal a marriage of rekha sindoor raj of rekha  

 Thoughts : थक गए थे खुद को साबित करते-करते, अच्छा हुआ तुमने हमें  गलत समझ लिया 

मतलब की राज  खोल दिया था l उस किताब ने हुस्नों की मल्लिका रेखा के सिंदूर का राज खोला था l

रेखा के सिंदूर का राज
रेखा के सिंदूर का राज

सदाबहार अभिनेत्री रेखा आखिर किसके नाम का सिंदूर लगाती है अपनी मांग में इस बात का अब खुलासा हो गया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा द्वारा मांग में सिंदूर लगाना हमेशा राज बना रहा है।

कभी इसे सुपर स्टार अमिताभ बच्चन से जोड़कर देखा गया तो कभी लोग बस कयास लगाते रह गए क्योंकि

रेखा के पूर्व पति मुकेश अग्रवाल की तो बहुत पहले मौत हो चुकी है और तब से रेखा सिंगल ही है।

अब आ गया है COVID-19 का कप्पा वेरिएंट,जानें कितना खतरनाक है ये

अब हाल में एक किताब ने इस सिंदूर भरी मांग का खुलासा किया है।

यासिर ओसमान की एक बुक से रेखा और संजय दत्त की सीक्रेट शादी का पर्दाफाश हुआ है।

यासिर की किताब ‘रेखा द अनटोल्ड स्टोरी’ की मानें तो रेखा ने 1984 में संजय दत्त के साथ एक फिल्म जमीन आसमान की थी

और तब शूटिंग के दरम्यान रेखा और संजय दत्त प्यार के गहरे बंधन में बंध गए थे

और ये नजदीकियां इतनी ज्यादा थी कि फिल्म खत्म होने तक दोनों एक-दूसरे के लिए

बेहद सीरियस हो चुके थे और तभी इन दोनों ने सीक्रेट शादी कर ली,

लेकिन आज तक किसी को इस सीक्रेट शादी की भनक तक नहीं है।

यासिर की किताब के इस सनसनीखेज खुलासे से बॉलिवुड में हंगामा बरपा गया है

क्योंकि आज तक रेखा का नाम केवल अमिताभ के साथ जोड़ा जाता रहा है। 

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button