![sonam-kapoor-birthday-special-when-sonam-kapoor-sexually-harassed](/wp-content/uploads/2020/06/Sonam-Kapoor.webp)
मुंबई:Sonam Kapoor birthday special-बॉलिवुड की हॉट एंड स्टाइलिश एक्ट्रेस सोनम कपूर ने 9 जून 2020 को अपना 35वां जन्मदिन अपने पति संग मनाया।
दरअसल, कोरोना लॉकडाउन के कारण इस वक्त सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अपनी ससुराल दिल्ली में ही अपने पति संग है।
सोनम कपूर देश में लॉकडाउन (Lockdown) घोषित होने से कुछ ही समय पहले भारत लौटी थी और अपने बिजनेसमैन पति आनंद आहूजा के दिल्ली स्थित घर पर ही पहुंची।
View this post on Instagram
इस वर्ष लॉकडाउन के कारण पति संग आधी रात में ही सोनम कपूर ने जन्मदिन मनाया। सोनम कपूर का जन्म 9 जून 1985 को चेंबूर, मुंबई में हुआ था।
अनिल कपूर (Anil Kapoor) की सुपुत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि स्टाइलिश एटीट्यूड और बेबाक बोल के लिए भी जानी जाती है
सोनम कपूर को उनके जन्मदिन पर सेलेब्स और फैंस ने ढ़ेर सी बधाईयां दी है। सोनम कपूर के जन्मदिन (Sonam Kapoor birthday special) पर एक खास किस्सा हम आपको बताते है जिसे यादकर आज भी सोनम कपूर की सिहर जाती है।
जब सोनम कपूर को अकेली देख …उस शख्स ने दबोचा था… प्राइवेट पार्टSonam Kapoor birthday special
When sonam kapoor sexually harassed
बॉलीवुड में मुकाम पाना और उसे बनाए रखना बहुत ही मुश्किल है l
कुछ एक्टर-एक्ट्रेस इसे पा लेते है तो बहुत से लोग गुमनामी के अँधेरे में खो जाते है l
पर यहाँ पर शोषण होना परदे के पीछे का वो कड़वां सच है जो हम सभ्य समाज में पचा नहीं पाते l
छोटे-मोटे एक्टर के साथ होना तो यह आम बात है पर किसी बड़े एक्टर की बेटी या बेटे के साथ होना बहुत बड़ी बात मानी जाती है l
अगर आपको लगता है कि केवल आम लड़कियां ही यौन-शोषण का शिकार होती है,
तो यह खबर पढ़कर आपकी सोच बदल जाएंगी। बॉलिवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर ने एक दिल-दहला देने वाले राज का खुलासा किया है।
इस राज से पर्दा उठाने पर आज भी सोनम कपूर फफक-फफकर रोने लगती है।
मिड के अनुसार, सोनम कपूर ने हाल ही में राजीव मसंद को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह भी यौन-शोषण का शिकार हुई है।
बकौल सोनम, जब मैं मात्र 13-14 साल की थी तो मैं अक्षय और रवीना की एक फिल्म देखने सिनेमा हॉल अपनी फ्रेंड्स के साथ गई थी।
फिल्म देखते समय मेरी सभी फीमेल फ्रेंड्स का मन हुआ कि समोसा खाया जाएं। समोसा लेने हम सब बाहर स्टॉल पर गए।
फिर समोसे खरीदकर जब वापस हम हॉल के अंदर जाने लगे तभी किसी ने अचानक पीछे से आकर मुझे दबोच लिया।
(Sonam Kapoor birthday special)
उस अनजान आदमी ने मेरी ब्रेस्ट पर अपने दोनों हाथ रखे हुए थे और उसने गन्दी हरकतें करनी शुरू कर दी।
![सोनम कपूर बचपन में (साभार-एचटी)](/wp-content/uploads/2017/06/sonamkapoor-childhood-300x197.jpeg)
बच्ची होने के कारण मैं बहुत घबरा गई थी और अचानक मेरे साथ हुए इस यौन-शोषण से मैं एकदम पत्थर बनकर बूत की तरह शॉक रह गई और मेरी आंखों से आंसू निकलने लगे।
![अभिनेत्री सोनम कपूर (साभार-यूट्यूब)](/wp-content/uploads/2017/06/sonam3-300x197.jpg)
सोनम आगे बताती है कि जब मैं बहुत छोटी बच्ची थी तब ये हादसा मेरे साथ हुआ और मैं इतना डर गई थी कि मैनें अपने परिवार को भी इसके बारे में 2-3 साल बाद बताया क्योंकि मुझे शर्मिंदगी होती थी
और मैं खुद को इस सब का जिम्मेदार समझती थी। मुझे लगता था कि मैनें ही कोई जुर्म किया है और सब मुझे ही मुजरिम कहेंगे।
Sonam Kapoor birthday special