breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

Sushant Singh Rajput: कंगना रनौत ने किया खुलासा,सुशांत की मौत…पर अंकिता…

सुशांत सिंह राजपूत केस में बांद्रा पुलिस ने गुरुवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को भी समन भेजा है...

Sushant Singh Rajput death:Kangana Ranaut reveal Ankita Lokhande statement

मुंबई:सुशांत सिंह राजपूत की मौत(Sushant Singh Rajput death)को अब एक महीने से भी ज्यादा हो चुका है लेकिन आज भी फैंस और सेलेब्स व राजनीतिज्ञ उनकी मौत की मिस्ट्री जानने को उत्सुक है और आएं दिन सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस (Sushant Singh Rajput Suicide) की सीबीआई (CBI) जांच की मांग होती रहती है।

Sushant Singh Rajput's sister in law died due to his death shock

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत का जिम्मेदार सीधे-सीधे बॉलिवुड(Bollywood) के नेपोटिज़्म को करार दिया। कंगना रनौत इसके लिए आएं दिन कई सेलेब्स पर निशाने साधती रहती है।

Sushant Singh Rajput's sister in law died due to his death shock

इसी बीच अब कंगना रनौत के एक और बयान ने सुशांत डेथ में एक नया खुलासा किया है।

Sushant Singh Rajput death:Kangana Ranaut reveal Ankita Lokhande statement

कंगना रनौत ने बताया कि सुशांत की मौत के बाद अंकिता लोखंडे ने उन्हें बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का बहुत अपमान किया गया था,जिसे वह सहन नहीं कर पाएं।

 दरअसल, एक अंग्रेजी दैनिक को दिए अपने इंटरव्यू में कंगना रनौत ने खुलासा किया है कि सुशांत सिंह की मौत के बाद मैनें अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) से फोन पर बात की थी।

सुशांत किस तरह की पर्सनैलिटी के शख्स थे और उनके साथ हुआ क्या था, मैं यह जानना चाहती थी।

अंकिता लोखंडे ने तब मुझे बताया कि काफी कम समय में सुशांत को पॉप्युलैरिटी मिल गई थी लेकिन फिर भी वह डाउन टू अर्थ (ज़मीन से जुड़ाः इंसान) था।

sushantsinghrajput-suicide-case police-gave-this-important-information

वह इस बात को बहुत महत्व देता था कि लोग उसे कैसा समझते है। इन चीजों को लेकर वह बहुत सेंसिटिव था।

कंगना ने कहा कि अंकिता ने उसे बताया था कि सुशांत का बहुत अपमान किया गया था, जिसे उनके लिए सहन कर पाना मुश्किल हो रहा था।

Sushant Singh Rajput death:Kangana Ranaut reveal Ankita Lokhande statement

इतना ही नहीं, कंगना के अनुसार, अंकिता ने उन्हें यह भी बताया कि सुशांत बहुत जल्दी अपसेट हो जाते थे। जब वह न्यूकमर थे तो ट्विटर पर फैंस के साथ भी झगड़ पड़ते थे।

वे उन लोगों से पूछते थे कि आप मेरे बारे में ऐसा क्यों बोल रह है या सोचते है? या फिर आपने मेरे बारे में ऐसा क्यों कहा?

जबकि मैं तो ऐसा इंसान नहीं हूं। अंकिता ने बताया कि तब वह सुशांत को हमेशा समझाती थी कि यह सब तो होगा ही न।

हर किसी का नजरिया तुम्हें लेकर अलग-अलग है। इन चीजों को लेकर तुम इतना परेशान क्यों हो जाते हो? लेकिन फिर भी सुशांत को यह सब बातें बर्दाश्त नहीं होती थी।

उन्हें इस बात से बहुत फर्क पड़ता था कि लोग उनके बारे में क्या सोचते है।

Sushant Singh Rajput death afraid Bollywood in touch Dubai don
सुशांत सिंह राजपूत

Sushant Singh Rajput death:Kangana Ranaut reveal Ankita Lokhande statement

कंगना इस इंटरव्यू में आगे बताती है कि ”अंकिता ने मुझे यह भी बताया कि सुशांत को केवल अपने काम से मतलब था। अंकिता ने कहा कि कंगना, सुशांत बिल्कुल आपके जैसा था।

Sushant Singh Rajput's sister in law died due to his death shock

वह भी किसी के बारे में गॉसिप नहीं करता था और अपने काम पर फोकस करता था। उसके अंदर वो स्मॉल टाउन वाली पर्सनैलिटी थी। बस उसके अंदर एक आदत थी तो आपसे जुदा थी और वह यह कि वह चाहता था कि सब उसे एक्सेप्ट करें।”

 गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में बांद्रा पुलिस ने गुरुवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को भी समन भेजा है।

हालांकि उनके समन पर कंगना रनौत की लीगल टीम ने भी जवाब दिया है। उन्होंने अपने जवाब में लिखा: “हमारी क्लाइंट चाहती हैं कि वो सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में आपका सहयोग करे।

Sushant Singh Rajput's sister in law died due to his death shock

लेकिन वो पिछले 17 मार्च से ही अपने मनाली वाले घर पर रह रही हैं। कोरोनावायरस को देखते हुए इस समय ट्रेवल नहीं कर सकती हैं।

हम आपसे अनुरोध करना चाहते हैं कि आप अपने सवाल उपल्ब्ध कराएं, जिसका वह उत्तर दे सकें।”

 

Sushant Singh Rajput death:Kangana Ranaut reveal Ankita Lokhande statement

 

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button