नई दिल्ली: Tomato Face Mask for beautiful-glowing skin-खूबसूरत,निखरी चमकदार त्वचा कौन पाना नहीं चाहता,लेकिन कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण आज पार्लर जाना भी किसी जोखिम से कम नहीं रह गया है।
इसलिए जरूरत है कि आपको कोई ऐसा घरेलू नुस्खा(Home remedies) मिले,जिससे आप घर बैठे ही कील-मुहांसों रहित ग्लोइंग (glowing skin)करती खूबसूरत त्वचा पा सकें।
आपकी इस ख्वाहिश को पूरा करने का काम आपके घर की रसोई में रखी एक छोटी से लेकिन बहुत लाभकारी चीज करती है।
जिसका नाम है-टमाटर। जी हां, टमाटर केवल खाने लायक फल ही नहीं है बल्कि यह स्कीन के लिए भी बहुत लाभकारी (Tomato Benefits For Skin) है।
दरअसल टमाटर (Tomato) में एंटी ऑक्सिडेंट्स और कूलिंग प्रॉपर्टीज होती है, जिसके कारण यह आपकी स्किन को न केवल टाइट बनाता है बल्कि उनपर झुर्रियों व कील मुहांसों को पड़ने नहीं देता।
इतना ही नहीं,यह आपकी त्वचा को यूवी किरणों से भी बचाता है।
इसके अतिरिक्त टमाटर में उपलब्ध एस्ट्रीजेंट प्रोपर्टीज त्वचा से तेल को हटाती है और पोर्स को क्लीन करती है। नतीजा, आपको मिलती है चमकदार,खूबसूरत और निखरी त्वचा।
वैसे भी फेस्टिव सीजन है और घर से बाहर जाकर आप खुद को रिस्क में तो डाल नहीं सकते लेकिन घर बैठे ही खुद को खूबसूरत और ग्लोइंग त्वचा तो प्रदान कर ही सकते है। बस इसके लिए जरूरत है टमाटर फेस मास्क लगाने की।
इसलिए हम आज आपके लिए टमाटर के 3 फेस मास्क बता रहे है जिन्हें आप आराम से घर पर बना सकते है।
Tomato Face Mask for beautiful-glowing skin:
1.टमाटर और शहद का फेस मास्क (Tomato and Honey Face Mask)
इस मास्क से आपके चेहरे की टैनिंग और सनबर्न दूर होंगे।
ऐसे बनाएं मास्क
– आधे टमाटर को ब्लेंड कर इसकी प्यूरी बना लें।
– अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं।
– इस मिक्स्चर को 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा रहने दें और फिर मुंह धो लें।
2.टमाटर और नींबू का मास्क (Tomato And Lemon Face Mask)
इस मास्क से आपकी स्किन टोन ईवन होती है और आपको ब्लेमिश के साथ -साथ मुहांसों के निशान से भी छुटकारा मिलता है।
ऐसे बनाएं मास्क
– आधा टमाटर लें और इसे ब्लेंड कर के प्यूरी बना लें।
– अब आछा चम्चम नींबू का रस इसमें डालें।
– अपने पोर्स को खोलने के लिए पहले स्टीमिंग कर लें।
– अब कॉटन से अपने चेहरे पर मास्क लगाएं।
– 10 से 15 मिनट बाद अपना मुंह धो लें।
3.टमाटर और खीरे का फेस मास्क (Tomato and Cucumber Face Mask)
क्या आपकी स्किन का निखार खो गया है? तो आपके लिए यह फेस मास्क बिल्कुल परफेक्ट है। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट होगी और आपके चेहरे का खोया निखार भी वापस आ एजागा।
ऐसे बनाएं मास्क
– आधे टमाटर को ब्लेंड कर प्यूरी बना लें।
– अब एक चोथाई खीरा लें और इसे ब्लेंड कर टमाटर की प्यूरी में मिला लें।
– अपने चेहरे पर ये फेस मास्क लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
– 20 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
Tomato Face Mask for beautiful-glowing skin