बॉलिवुड-हॉलिवुडbreaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंमनोरंजन
Trending

सुशांत आत्महत्या : 6 महीने से डिप्रेशन में थे सुशांत, कल रात दोस्तों के साथ थे

एक हफ्ते पहले उनकी मैनेजर ने सुसाइड की थी, और अब उनकी मौत से बॉलीवुड सन्न रह गया है.

sushant-suicide who-was-in-depression-for-6-months-was-with-friends-last-night

मुंबई (समयधारा) Bollywood Breaking : मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या l 

अभी अभी खबर मिली है की एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने खुदखुशी कर ली है l मुंबई के घर में सुशांत ने फांसी लगाकर खुदखुशी की l 

नौकर ने पुलिस को फ़ोन पर दी जानकारी l  बॉलीवुड के कई मशहूर सितारों ने उनके निधन पर शोक जताया है l 

सुशांत सिंह राजपूत 6 महीने से डिप्रेशन में थे l उनकी मौत की खबर से बॉलीवुड सन्न हो गया है l

सुशांत सिंह राजपूत ने बहुत ही कम समय में अपने बेहतरीन अभिनय से कम समय में बहुत ही अच्छी पहचान बना ली थी l

गौरतलब है की zee tv के पोपलुर शो पवित्र रिश्ता से वह फेमस हुए थे l उन्होंने धोनी की बोयोग्राफी में भी काम किया था l 

उनके काम की काफी तारीफ की जाती थी l 

सुशांत ‘केदारनाथ’, ‘एम एस धोनी’ और छिछोरे जैसी फिल्मोंं में दिखाई दे चुके हैं।

उन्होंने टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से घर-घर में पहचान बनाई थी। बता दें कि बीते दिनों उनकी मैनेजर दिशा की मौत हुई है।


आपको यह खबर कैसी लगी?

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।


sushant-suicide who-was-in-depression-for-6-months-was-with-friends-last-night

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button