मुंबई: Tamannaah Bhatia birthday today- एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया बॉलिवुड,टॉलीवुड का जाना-माना नाम है। (Tamannaah) तमन्ना का आज जन्मदिन (Tamannaah Bhatia birthday today) है।
उनका जन्म 21 दिसंबर 1989 को मुंबई में हुआ था। प्रोफेशनली देखें तो तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia)
का नाम केवल तमन्नाह के नाम से ही पुकारा जाता है।
इस बेहद खूबसूरत भारतीय अभिनेत्री ने सुपरहिट बाहुबली फिल्म से विशेष रूप से बॉलिवुड में अपने काम की अमिट छाप छोड़ी है।
Happy Birthday Dearest Darling @tamannaahspeaks
I wish you a blockbuster year and wish u more happiness. We Love You Forever Darling Tammy. #HBDTamannaah #HBDTamannaahFromDarlingFans pic.twitter.com/7ZUXVwadxP— Prabhas ❤ (@ivdSAAHO) December 21, 2019
तमन्ना (Tamannaah) मुख्य रूप से तमिल और तेलुगु फिल्मों में दिखी है और साथ ही बहुत सारी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है।
एक्टिंग के अलावा, वह स्टेज शो में भी भाग लेती है और ब्रांड और उत्पादों के लिए एक प्रमुख सेलिब्रिटी एंडोर्सर व मॉडल भी है।
तमन्ना आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही (Tamannaah Bhatia birthday today) है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने #HBD Tamannaah ट्रेंड करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं (Happy Birthday Tamannaah) दी है।
#HBDTamannaah Happy birthday gorgeous Tam💓 .. Wishing you everything that your heart desires .. you are a shining example of hard work and dedication . God bless 🤗🦄 pic.twitter.com/jKDeSSvOBM
— Samantha (@Samanthaprabhu2) December 21, 2019
तमन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में हिन्दी फ़िल्म चाँद सा रोशन चेहरा से की थी। जिसके बाद वे दक्षिण की फ़िल्में करने लगी।
2013 में उन्होनें हिम्मतवाला से हिन्दी फ़िल्मों में वापसी की, जिसमें वो अजय देवगन के साथ थी।
हिंदी फिल्म उद्योग और दक्षिणी सिनेमा दोनों में काम कर चुकीं अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को ‘जी अप्सरा अवॉर्ड्स’ में श्रीदेवी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
https://twitter.com/Rashmika__FC/status/1208198862759849985?s=20
एक बयान के मुताबिक, उन्हें सिनेमा में अपने योगदान के लिए यह सम्मानित मिला था।
श्रीदेवी अवॉर्ड से सम्मानित होने पर तमन्ना ने कहा, “श्रीदेवी उनमें से हैं, जिनसे मैंने इस उद्योग में अपने प्रारंभिक वर्षो में प्रेरणा ली। उनके नाम पर रखा पुरस्कार प्राप्त करना सौभाग्य की बात है। मैंने उन्हीं की तरह बहुत कम उम्र में काम शुरू कर दिया था और मैं समझ सकती हूं कि विरासत बनाने में दशकों लग जाते हैं।”
Happy Birthday Tamannaah Wishes on behalf of Thala Ajith Fans #HappyBirthdayTamannaah#HBDTamannaah pic.twitter.com/CrPELCyfBU
— Thala Mukesh ツ (@ThalaMukeshOffl) December 21, 2019
तमन्ना ने श्रीदेवी अभिनीत ‘हिम्मतवाला’ के रीमेक में भी प्रमुख भूमिका निभाई थी।
https://twitter.com/TrendsRamCharan/status/1208228315133288451?s=20
2014 में तमन्ना ने हिन्दी फ़िल्म हमशक्ल में काम किया जिसमें वे सैफ अली खान, रितेश देशमुख, बिपाशा बसु और ईशा गुप्ता के साथ नजर आईं।
समयधारा की ओर से तमन्ना भाटिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
Happy Birthday Tamannaah!