Urfi Javed Arrested: Oho! ऊर्फी जावेद हुई गिरफ्तार,वीडियो वायरल,वजह जान चौंकेगे आप!
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें दिख रहा है कि ऊर्फी जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया(Urfi Javed Arrested by Mumbai Police)है। इसके साथ ही ट्विटर पर हैशटैग #UrfiJavedArrested ट्रेंड करने लगा और फैंस अपने रिएक्शन देने लगे।
Urfi Javed Arrested by Mumbai Police Video Viral: बिग बॉस ओटीटी फेम(Bigg Boss OTT) और एक्ट्रेस व मॉडल ऊर्फी जावेद(Urfi Javed) हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती है।
अपने बोल्ड औऱ बेतुके फैशन के कारण ऊर्फी जावेद सोशल मीडिया(Social Media)पर हमेशा लाइम लाइट में रहती है और ट्रोल होती रहती है, लेकिन अब उनकी यही आदत आफत बन गई है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें दिख रहा है कि ऊर्फी जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया(Urfi Javed Arrested by Mumbai Police)है।
इसके साथ ही ट्विटर पर हैशटैग #UrfiJavedArrested ट्रेंड करने लगा और फैंस अपने रिएक्शन देने लगे।
जी हां ऊर्फी जावेद को मुंबई महिला पुलिस ने सुबह-सुबह गिरफ्तार कर लिया।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस की वर्दी में दो महिलाएं आती है और ऊर्फी जावेद को साथ चलने के लिए कहती है और फिर ऊर्फी को पुलिस कस्टडी में ले लेती है और अपने साथ कार में बैठा कर ले जाती(Urfi Javed Arrested by Mumbai Police Video Viral) है।
अब ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर ऊर्फी जावेद ने ऐसा क्या कर दिया जो उनकी गिरफ्तारी बिना वारंट हो गई? तो चलिए बताते है वजह।
उर्फी जावेद को इस कारण किया गया गिरफ्तार
इंस्टाग्राम(Instagram)और ट्विटर(Twitter) सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो महिला पुलिसकर्मी एक कॉफी शॉप के बाहर आती है और इशारे से ऊर्फी जावेद को बाहर बुलाती है। महिला पुलिस ऑफिसर ऊर्फी जावेद को पुलिस स्टेशन चलने को कहती(Urfi Javed Arrested by Mumbai Police Video Viral)है।
इस पर ऊर्फी उनसे पूछती है कि क्यों,क्या हुआ? ऊर्फी के सवाल पर महिला पुलिसकर्मी गुस्से में उन्हें बोलती है,”इतने छोटे-छोटे कपड़े पहनकर कौन घूमता है?”
तब ऊर्फी जावेद कहती है मेरी मर्जी, किसने ऑर्डर दिया आपको. इस पर महिला पुलिसकर्मी कहती है-कोई मर्जी नहीं,चलना है आपको।
तब ऊर्फी कहती है-क्या बदतमीजी है ये। पुलिस ऑफिसर बोलती है-कोई बदतमीजी नहीं है चलना है आपको।
ध्यान दें कि ऊर्फी जावेद अक्सर सोशल मीडिया पर अपने टॉपलेस ड्रेसेज(Urfi Javed topless)वाले पोज शेयर करती है जो वह पब्लिक प्लेसेज में पहनकर भी घूमती है।
Pink ❤️ #urfijaved pic.twitter.com/oF0ZfJBI5t
— Urfi javed (@Urfijaved7) September 11, 2023
इस कारण जहां फैंस उन्हें पसंद करते है तो वहीं ट्रोलर उन्हें ट्रोल करते है और भद्दी-भद्दी गालियां भी देते है। लेकिन बदनाम हुए तो क्या नाम न होगा कि तर्ज पर ऊर्फी जावेद अपने बोल्ड फैशन और न्यूड फोटोज शेयर करती रहती है और पब्लिकली भी अतरंगी व अश्लील कपड़े पहनकर घूमती है।
Beauty queen ❣️ #urfijaved pic.twitter.com/Vu1b0riFhQ
— Urfi javed (@Urfijaved7) October 17, 2023
ऊर्फी जावेद को जब गिरफ्तार किया गया तब उन्होंने ब्रोकन हार्ट वाला बैकलेस रेड टॉप और ब्लू जींस पहना(Urfi Javed Arrested by Mumbai Police Video Viral)था।
पहले भी पुलिस स्टेशन गई थीं उर्फी जावेद
वैसे इस बात पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है कि ऊर्फी जावेद की पुलिस कस्टडी कोई पब्लिसिटी स्टंट है या फिर सच में मुंबई पुलिस(Mumbai Police) ने उन्हें छोटे कपड़े पहनने के लिए गिरफ्तार किया है।
हालांकि पहले भी ऊर्फी जावेद को पुलिस स्टेशन जाना पड़ा था। बांद्रा पुलिस स्टेशन के चक्कर ऊर्फी पहले भी काट चुकी है।
फिलहाल आप हमें कॉमेंट करके बताएं कि ऊर्फी जावेद की गिरफ्तारी पर आपकी क्या राय है?