
Vikrant-Massey-Wedding-Photos-Viral
नई दिल्ली:फिल्म मिर्जापुर में बबलू पंडित के यादगार किरदार से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी(Vikrant Massey)शादी के बंधन में बंध गए है।
विक्रांत मैसी ने लंबे समय से अपनी गर्लफ्रेंड रही शीतल ठाकुर के साथ सात फेरे लिए। विक्रांत मैसी की शादी की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही(Vikrant-Massey-Wedding-Photos-Viral) है।
इन फोटोज में विक्रांत मैसी दूल्हे के लिबास में और शीतल ठाकुर दुल्हन के जोड़े में दिख रहे है। दोनों एक-दूसरे को पूरी तरह कॉम्पिमेंट कर रहे है।

विक्रांत की दुल्हन शीतल लाल सुर्ख जोड़े में बेहद खूबसूरत दिख रही है,तो वहीं सफेद रंग की शेरवानी में विक्रांत भी बहुत हैंडसम नजर आ रहे है।
फैंस ने इन फोटोज को देखने के बाद दोनों कपल को शादी की शुभकामनाएं देना शुरु कर दिया है।
विक्रांत की शादी की फोटोज इंटरनेट पर वायरल होते ही सेलेब्स और फैंस की बधाईयों का सिलसिला जारी (Vikrant-Massey-Wedding-Photos-Viral)है।
Vicat wedding:शादी के बंधन में बंधे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ,सामने आई फोटोज
इन फोटोज में विक्रांतविक्रांत और शीतल शादी के मंडप में बैठे हुए दिख रहे हैं।

फिल्मफेयर के आधिरकारिक इंस्टा हैंडल से इन फोटोज को शेयर किया गया है। एक के बाद एक कुल चार तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें विक्रांत दूल्हा बने शीतल के साथ नजर आ रहे हैं।
एक फोटो में तो उन्हें घोड़ी पर भी बैठे हुए देखा जा सकता है। आप देख सकते हैं कि मिर्जापुर के बबलू पंडित आंखों पर चश्मा लगाए किस स्वैग के साथ अपनी दुल्हनिया लेने निकले हैं।
आपको बता दें कि 14 फरवरी को विक्रांत ने शीतल के साथ कोर्ट मैरिज की थी। कोर्ट मैरिज के बाद 18 फरवरी को विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर ने पूरे रीति-रिवाज से विवाह रचाया।
विक्रांत के फैन्स उनकी शादी की फोटोज को जमकर वायरल कर रहे(vikrant-massey-sheetal-thakur-marriage-pics-on-social-media)हैं।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि विक्रांत और शीतल बीते 4-5 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने हाल ही में एक घर भी लिया था, जिसके गृह प्रवेश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं।
विक्रांत और शीतल अक्सर एक-दूसरे के साथ अपनी फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए देखे जाते रहे है।
Tejasswi Prakash के विनर बनते ही बौखलाई गौहर खान और ये टीवी स्टार्स,मिला मुहंतोड़ जवाब
Vikrant-Massey-Wedding-Photos-Viral
आपको यह खबर कैसी लगी?
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।







