breaking_newsअन्य ताजा खबरेंअपराधटीवी-तड़कादेशमनोरंजन
Trending

Elvish Yadav की मुश्किलें बड़ी, अपना जुर्म कबूला

सांप का जहर (Snake Poison) सप्लाई करने के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव (YouTuber Elvish Yadav) को गिरफ्तार किया गया है।

Elvish Yadav Arrested Confessed To The Crime

नयी दिल्ली (समयधारा) : एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही l

प्राप्त जानकारी के अनुसार एल्विश यादव ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है l

गौरतलब है कि Elvish Yadav Arrested: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

पहले यूट्यूबर के साथ मारपीट के मामले में FIR और अब नोएडा पुलिस (Noida Police) द्वारा गिरफ्तारी।

#BiggBoss के #Winner एल्विश यादव फरार..! #ElvishYadav और उसके 5 सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज 

#BiggBoss के #Winner एल्विश यादव फरार..! #ElvishYadav और उसके 5 सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सांप का जहर (Snake Poison) सप्लाई करने के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव (YouTuber Elvish Yadav) को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल सप्लाई करने वाले गिरोह में एल्विश यादव (Elvish Yadav Gangster) का नाम सामने आया है।

नोएडा पुलिस (Noida Police) ने मामले में सेक्टर 51 के एक गेस्ट हाउस से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है।

नोएडा से गिरफ्तार लोगों के पास से पांच प्रजातियों के सांप मिले हैं। इसके साथ ही मौका-ए-वारदात से जहर भी बरामद हुआ था।

Elvish Yadav Arrested Confessed To The Crime

लोगों से पूछताछ के आधार पर एल्विश यादव पर भी आरोप लगाए गए हैं।

इस मामले की सुनवाई के लिए सेक्टर 135 में एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया।

आरोपियों के मुताबिक एल्विश यादव की पार्टियों में बदरपुर से सांप लाए जाते थे। रेव पार्टी में सांप और जहर का इंतजाम करता था।

#Holi2024 : रंगबिरंगे ‘होली’ के रंग, न कर दें आपकी ‘त्वचा को बदरंग’

वह इसे दिल्ली के बदरपुर के पास के एक गांव से लाता था, इसे सपेरों का गढ़ माना जाता है। 

इसके साथ ही इस मामले में हरियाणवी सिंगर फजिलपुरिया का भी नाम सामने आया था। 

इस केस में आरोपी राहुल के घर से एक लाल डायरी बरामद हुई जिसमें सपेरो के नंबर, बुकिंग और पार्टी में शामिल लोगों के नाम का ब्यौरा दर्ज था।

वहीं डायरी में एल्विश और फजलपुरिया के बीच मुलाकात का भी ब्यौरा दर्ज है।

Elvish Yadav Arrested Confessed To The Crime

डायरी में एल्विश की नोएडा के फिल्म सिटी और छतरपुर के फार्म हाउस पार्टी का भी जिक्र था। 

हर पेज पर पार्टी का दिन, आयोजक का नाम, लोकेशन, समय और पेमेंट का हिसाब-किताब लिखा था।

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button