breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंफिल्म रिव्यूबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

Pathaan : देश-विदेश की 7700 स्क्रीन पर पठान रिलीज़, रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग, 5 साल बाद शाहरुख़ का धमाका

#Pathaan Public Review #BLOCKBUSTER : शाहरुख़ की फिल्म लाजवाब, दर्शकों सहित सभी ने दिए फिल्म को 4.5 स्टार

pathaan pathaan1stday1stshow pathaanreview shahrukhkhan deepikashahrukh srkpathaan srkbhaijaan salkusrk Protest against film Pathan continues in many cities

नयी दिल्ली / मुंबई (समयधारा) : देश-विदेश की 7000 स्क्रीन पर पठान रिलीज़ हो गयी l

इस फिल्म ने भारतीय फिल्म के एडवांस बुकिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है, बड़े परदे पर 5 साल बाद शाहरुख़खान ने वापसी की है l

उनकी इस फिल्म ने रिलीज़ से पहले और रिलीज़ के पहले ही दिन सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है l

ट्विटर पर फिल्म के रिव्यु और प्रशंसकों के रिएक्शन ने फिल्म को मेगा सुपर-डुपर हिट बना दिया है l 

शाहरुख़ खान के एक फैन क्लब ने ट्विटर पर यह ट्वीट किया है l

 चलियें पहले जानते है दर्शकों के फिल्म को लेकर रिएक्शन : 

पठान समीक्षा
पठान दमदार कहानी के साथ हाई वोल्टेज एक्शन ड्रामा है, कहानी कहना शानदार है जैसा कि हम सिड आनंद से उम्मीद करते हैं शाहरुख खान
@iamsrk
प्रदर्शन उत्कृष्ट है जॉनअब्राहम और दीपिका पादुकोने भी ठीक हैं, बहुत सारे आश्चर्य और ट्विस्ट हैं।
रेटिंग – ***** (5 में से 4.5 स्टार) 

 

FirstDayFirstShowPathaan बहुत दिनों के बाद मैं सुबह 9 बजे कोई फिल्म देखने आया और यह इसके लायक है। इंटरवल तक की क्या कहानी है!
सेकेंड हाफ देखने के लिए उत्साहित हूं।
@iamsrk

फिल्म उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए, ShahRukhKhan दिया।

वही इस फिल्म के विरोध में कई जगह देश भर में प्रदर्शन जारी है l 

pathaan pathaan1stday1stshow pathaanreview shahrukhkhan deepikashahrukh srkpathaan srkbhaijaan salkusrk Protest against film Pathan continues in many cities

आगरा में फिल्म पठान का विरोध हुआ, पोस्टर पर फेंकी स्याही,  कई जगह फाड़े पोस्टर l 

Film Pathan was opposed in Agra, ink was thrown on the poster, posters were torn at many places.
आगरा में फिल्म पठान का विरोध हुआ, पोस्टर पर फेंकी स्याही,  कई जगह फाड़े पोस्टर l

इससे पहले,

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ आखिरकार लंबे इंतजार और तमाम विरोधों के बाद आज 25 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

फिल्म ‘पठान’ को लेकर जितना बायकॉट और विरोध रहा है उतना ही जोश उनके फैन्स ने एडवांस बुकिंग में दिखा दिया है। ‘

पठान’ के एडवांस बुकिंग की बात करें तो बताया जा रहा है कि फिल्म ने 50 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है।

शाहरुख खान की 4 साल बाद वाली कमबैक फिल्म ‘पठान’ का क्रेज़ उनके फैन्स पर खूब दिख रहा है और ओपनिंग डे के लिए फिल्म ने जबरदस्त रेकॉर्ड बना डाला है।

फिल्म ‘पठान’ ने एडवांस बुकिंग मामले में पिछले साल रिलीज हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ के रेकॉर्ड को तो तोड़ा ही है साथ ही ‘केजीएफ 2’ को भी तगड़ा चैलेंज देती दिख रही है।

इस फिल्म को लेकर ट्विटर पर लोगों के रिएक्शंस जमकर आ रहे हैं।

pathaan pathaan1stday1stshow pathaanreview shahrukhkhan deepikashahrukh srkpathaan srkbhaijaan salkusrk Protest against film Pathan continues in many cities

आइए देखते हैं शाहरुख खान और उनकी फिल्म ‘पठान’ के लिए फैन्स ट्विटर पर क्या कह रहे हैं।

फिल्म ‘पठान’ आज बुधवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और इस फिल्म से लंबे समय बाद एक्टर बड़े पर्दे पर अपने फैन्स की बीच आ रहे हैं।

तरण आदर्श ने ट्विट पर बताया है कि शाहरुख की यह फिल्म देशभर में 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है,

जो हिन्दी तमिल और तेलुगू तीनों भाषाओं में है। वहीं दुनिया भर में 2500 स्क्रीन पर आ रही है।

यानी वर्ल्डवाइड यह फिल्म 7700 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है।

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button