सलमान तेरा हाल सिद्दीकी से भी बुरा होगा, मांगे 5 करोड़ बॉलीवुड के भाईजान को फिर मिली धमकी
लॉरेंस बिश्नोई का गैंग हाथ धोकर Bollywood के भाईजान/टाइगर/सिकंदर यानी सलमान खान के पीछे पड़ गया है.
LawrenceBishnoi-Gang Again-Threaten Salman-Khan-After-Baba-Siddique-Death-Demand-5-Crore
मुंबई (समयधारा) : सलमान तेरा तो सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा, मांगे 5 करोड़ बॉलीवुड के भाईजान को फिर मिली धमकीl
उल्लेखनीय है कि NCP के नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के बाद से ही बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की मुश्किलें बढ़ती चली जा रही हैं l
लॉरेंस बिश्नोई का गैंग हाथ धोकर Bollywood के भाईजान/टाइगर/सिकंदर यानी सलमान खान के पीछे पड़ गया हैl हाल ही में मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के एक शूटर को गिरफ्तार किया है l
इस शूटर ने बताया कि किस तरह से लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने सलमान खान को मारने के लिए 25 लाख रुपए की सुपारी ली हैl
इसी बीच लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आ रहा है l
Breaking-बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या
Breaking-बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या
खबर है कि लॉरेंस बिश्नोई के एक करीबी ने एक बार फिर से सलमान खान को धमकी भरा मैसेज भेजा है l
इस बार धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस को भेजी गई है. इस संदेश में सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई है l
सलमान खान के लिए भेजे गए मैसेज में लिखा गया है कि अगर भाईजान इस पुरानी दुश्मनी को खत्म करना चाहते हैं तो उनको 5 करोड़ रुपए बिश्नोई गैंग को देने होंगे l
अगर इस धमकी को हल्के में लिया गया तो बिश्नोई गैंग सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा कर देंगे l
मैसेज मिलते ही मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई है, मुंबई पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दिया है l
गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से ही सलमान खान की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया है l
इस हफ्ते सलमान खान बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार की भी शूटिंग नहीं करने वाले हैं l
BiggBoss के घर से हुआ पहला एविक्शन..!! नाम जानकर दंग रह जायेंगे आप
सलमान खान को ज्यादा से ज्यादा समय घर पर ही बिताने के लिए कहा गया है l
रिपोर्ट्स की मानें तो भारी सिक्योरिटी के बीच सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग करेंगे l
हालांकि सलमान खान के फैंस को अब उनकी काफी चिंता भी सता रही है l
(इनपुट एजेंसी और बॉलीवुड लाइफ से भी )
अंदर की खबर..! यह शेयर कर देगा आपका पैसा दोगुना..चौगुना या कई गुना…! जल्द करें निवेश