![Nirahua and Amarpali Dubey wedding in Nepali style video goes viral on social media](/wp-content/uploads/2022/04/Nirahua-and-Amarpali-Dubey-wedding-in-Nepali-style-video-goes-viral-on-social-media.webp)
Nirahua-and-Amarpali-Dubey-wedding-in-Nepali-style-video-goes-viral
नई दिल्ली:भोजपुरी सिनेमा(Bhojpuri cinema)की सुपरहिट जोड़ी निरहुआ(Nirahua)और आम्रपाली दुबे(Amarpali-Dubey)ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की एक फोटो शेयर(Nirahua-and-Amarpali-Dubey-wedding)की है।
दोनों इस फोटो में नेपाली रीति-रिवाज से शादी करते दिख रहे है।
आम्रपाली दुबे और निरहुआ नेपाली दुल्हा-दूल्हन बने(Nirahua-and-Amarpali-Dubey-wedding-in-Nepali-style-video-goes-viral)है।
इस फोटो को देख फैंस हैरान है और अंदाजा लगा रहे है कि शायद दोनों ने शादी कर ली है।
आम्रपाली दुबे ने इस फोटो के साथ ही एक इंस्टा रील भी शेयर की है, जिसमें वह दुल्हन और निरहुआ दूल्हा बने है और दोनो कपल रोमांटिक स्टाइल में वीडियो बना रहे(Nirahua-and-Amarpali-Dubey-wedding-in-Nepali-style-video-goes-viral) है।
फैंस दोनों को नेपाली शादी(Nepali Shaadi)के जोड़े में देख फूले नहीं समा रहे और भोजपुरी सिनेमा की इस सुपरहिट जोड़ी के वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया(Social Media)पर निरहुआ के साथ इस वीडियो को शेयर करते हुए आम्रपाली दुबे ने लिखा है, ‘हमारी पहली रील।’ इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आम्रपाली पूरी तरह से सजी-धजी नजर आ रही हैं।
फैन्स दोनों को जोड़ी नंबर वन बता जा रहे हैं। कुछ शानदार वीडिय बता रहे हैं तो कई उन्हें स्वीट कह रहा है। इस तरह वह एक बार फिर फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी हैं। इन दोनों ने एक साथ लगभग दो दर्जन फिल्में कर रखी हैं।
उनका जब भी कोई गाना एक साथ सोशल मीडिया पर आता है तो धूम मचा जाते हैं।
इस वीडियो को देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों कुछ जबरदस्त लाने वाले है। चूंकि देखने से पता चल ही रहा है कि दुल्हा-दूल्हने के गेटअप में दोनों किसी म्यूजिक वीडियो या फिर फिल्म की शूटिंग कर रहे है।
अब यह देखना खासा दिलचस्प होगा कि निरहुआ और आम्रपाली दुबे फैंस के सामने क्या धमाका करने जा रहे है।
Nirahua-and-Amarpali-Dubey-wedding-in-Nepali-style-video-goes-viral