शेयर बाजार नीचे, सेंसेक्स-निफ्टी सहित निफ्टी बैंक में भी गिरावट
सेंसेक्स 396 अंक निफ्टी 103 अंक सहित निफ्टीबैंक 51 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l

share market niche, stockmarket india trading down
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज भी गिरावट का रुख है l
सेंसेक्स 396 अंक निफ्टी 103 अंक सहित निफ्टीबैंक 51 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है।
सेंसेक्स 300.57 अंक यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 59,309.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 74.45 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 17,733.20 के स्तर पर नजर आ रहा हैl
Chaitra Navratri 2022:कब है अष्टमी और राम-नवमी,क्या है कन्या पूजन का सबसे शुभ मुहूर्त?
Chaitra Navratri 2022:कब है अष्टमी और राम-नवमी,क्या है कन्या पूजन का सबसे शुभ मुहूर्त?
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है।
सेंसेक्स 111.90 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 59498.51 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 87.70 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 17720.00 के स्तर पर नजर आ रहा है l
वैश्विक बाजारों का हाल चाल (7 अप्रैल 2022)
वीकली एक्सपायरी के दिन ग्लोबल संकेत कमजोर दिख रहे हैं। एशिया पर दबाव बना हुआ है।
Navratri Special-पाना हो मनचाहा वरदान छठे दिन माँ कात्यायनी का करों पूजन और ध्यान
Navratri Special-पाना हो मनचाहा वरदान छठे दिन माँ कात्यायनी का करों पूजन और ध्यान
SGX NIFTY करीब 100 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। फेड मिनट्स में सख्त मॉनेटरी पॉलिसी के संकेत से अमेरिकी बाजारो में भी गिरावट देखने को मिली है।
NASDAQ कल 2 फीसदी से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ था। आज DOW FUTURES पर चौथाई फीसदी का दबाव है
कल कैसी रही थी शेयर मार्केट की चाल (6 अप्रैल 2022)
6 अप्रैल के कारोबार में भी बाजार में बिकवाली का दबाव हावी रहा। सेंसेक्स-निफ्टी में करीब 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
Thoughts – जिंदगी में रह गई कुछ खाली जगहों को सिर्फ समझोते ही भरते है
कल को कारोबार में कमजोर ग्लोबल संकेतों, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की हॉकिस कमेंटरी और एफआईआई की बिकवाली का असर देखने को मिला।
प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, चुनिंदा ऑटो और एफएमसीजी स्टॉक्स पर दबाव देखने को मिला।
सेंसेक्स कल 566 अंक गिरकर 59,610 के स्तर पर बंद हुआ था तो Nifty 150 अंकों की गिरावट के साथ 17,808 के स्तर पर बंद हुआ था।
निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का बियरिश कैंडल बनाया था