Rakhi-Sawant-viral-video-for-not-focusing-her-private-part-:राखी सावंत(Rakhi Sawant)भारत आएं और बवाल न मचाएं ऐसा हो सकता है।
अभी हाल ही राखी सावंत दुबई से मुंबई पहुंची है औऱ आते ही आदतन उन्होंने भारतीय नारी और प्राइवेट पार्ट को लेकर ऐसा बयान दे डाला है कि पूरा इंटरनेट हंसी-ठहाकों और रिएक्शन से भर गया(Rakhi Sawant Viral video)है।
बड़बोली राखी एक बार फिर से सुर्खियों में है। राखी सावंत का एक नया वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो पैपराजी को भारतीय नारी की जो परिभाषा बता रही है,उसे सुनकर पूरा इंटरनेट ही हंसी से हिल गया है।
राखी सावंत फोटोशूट कराते टाइम पैपराजी को बोल रही है- तुम्हारा कैमरा कहां है। मेरे ब्रेस्ट पर या कहीं और है। मुझे तुम लोगों पर विश्वास नहीं है।
जब मैं सोशल मीडिया पर देखती हूं तो तुम लोगों का कैमरा कहीं और ही दिखता है। तुम लोग ये गलत बात मत करो। मैं एक भारतीय नारी हूं।’
भारतीय नारी की ये परिभाषा और प्राइवेट पार्ट का उससे नाता देख-सुन यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे है। आप भी देखें राखी सावंत का नया वायरल वीडियो….
Rakhi-Sawant-viral-video-for-not-focusing-her-private-part:
Valentines Day से पहले राखी सावंत और रितेश हुए अलग,एक्ट्रेस ने खुद दी जानकारी
Rakhi Sawant बनी फातिमा,बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग गुपचुप किया ‘निकाह’, हुई ट्रोल