Highlights 43rd Match DCvsMI – एक और हाई स्कोरिंग मैच में दिल्ली ने जीता दिल
आईपीएल 2024 (IPL17) के 43वें मुकाबलें में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रन से हरा दिया।
Highlights 43rd Match DCvsMI Delhi Capitals Won By 10 Runs
नई दिल्ली (समयधारा) : आईपीएल 2024 (IPL17) के 43वें मुकाबलें में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रन से हरा दिया।
जैक फ्रेजर मैकगर्क की 27 गेंद में 84 रन की विस्फोटक पारी ने दिल्ली के जीत की नीवं रखी l
इस तरह दिल्ली ने प्लेआफ की दौड़ के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई दिल्ली ने चार विकेट पर 257 रन बनाए,
जिसमें मैकगर्क के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंद में नाबाद 48 रन जड़े।
Highlights 42nd Match PBKSvsKKR-पंजाब का बड़ा धमाका,रन चेज का इतिहास बना रसगुल्ले से किया मुहं मीठा
जवाब में पांच बार की चैम्पियन मुंबई टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 247 रन ही बना सकी।
पिछले पांच मैचो में चौथी जीत के बाद दिल्ली अंकतालिका में दस मैचों में दस अंक के साथ पांचवें स्थान पर है,
जबकि मुंबई इंडियंस नौ मैचों में छह अंक लेकर नौवे स्थान पर है।
The Punch.ev Electric Striker of the Match between @DelhiCapitals & @mipaltan goes to Jake Fraser-McGurk#TATAIPL | @Tataev | #PunchevElectricStriker | #BeyondEveryday | #DCvMI pic.twitter.com/VR1MruFq9y
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2024
मैकगर्क ने किया मुंबई इंडियंस का बेड़ागर्क
दिल्ली को ऑस्ट्रेलिया के 22 वर्ष के बल्लेबाज मैकगर्क ने बेहतरीन शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए अभिषेक पोरेल के साथ 44 गेंद में 114 रन जोड़े।
Highlights 41st Match RCBvsSRH-हैदराबाद को हरा रॉयल ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीद को रखा जिंदा
उन्होंने आईपीएल में इस सत्र में सबसे तेज अर्धशतक के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए सिर्फ 15 गेंद में पचासा जड़ा।
इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अरूण जेटली स्टेडियम पर ही 15 गेंद में अर्धशतक बनाया था।
मैकगर्क 27 गेंद में 11 चौकों और छह छक्कों की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए।
बस एक क्लिक में जानें IPL 2024-Points Table,Orange Cap,Purple Cap सहित कौन सी टीम है नंबर 1
दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए
सिर्फ 25 गेंद में नाबाद 48 रन बनाये जिसमें ल्यूक वुड को 18वें ओवर में जड़े पांच चौके और एक छक्का शामिल था।
उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए।
Highlights 40th Match DCvsGT-रोमांचक मुकाबलें में दिल्ली ने जीता दिल
मुंबई इंडियंस को नहीं मिल सका दिल्ली जैसा आगाज
मुंबई की शुरुआत दिल्ली की तरह आक्रामक नहीं रही। ईशान किशन ने दूसरे ओवर में खलील अहमद को तीन चौके जड़कर हाथ खोलने शुरू किये थे
लेकिन चौथे ओवर में ही मुंबई को रोहित शर्मा के विकेट के रूप में करारा झटका लगा। आठ गेंद में आठ रन बनाकर रोहित को खलील ने शाई होप के हाथों लपकवाया।
अगले ओवर में सूर्यकुमार यादव ने मुकेश कुमार को दो चौके लगाए लेकिन ईशान (14 गेंद में 20 रन) इसी ओवर में अक्षर पटेल को कैच दे बैठे।
खलील के अगले ओवर में छक्का और चौका जड़ने वाले सूर्या अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके
और 13 गेंद में 26 रन बनाकर लिजाड विलियम्स को कैच देकर लौटे।
हार्दिक ने जरूर कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन काम नहीं बना
मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने जरूर कुछ अच्छे स्ट्रोक्स लगाए लेकिन जब टीम को उनसे कप्तानी पारी की जरूरत थी,
वह क्रीज पर जमने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे। इंपैक्ट खिलाड़ी रसिख सलाम ने 13वें ओवर में मुंबई को दोहरे झटके देकर उसकी उम्मीदों पर लगभग पानी फेर दिया।
पहले हार्दिक (24 गेंद में 46 रन, चार चौके , तीन छक्के) ने प्वाइंट पर मुकेश को कैच दिया और फिर निहाल वढेरा ने विकेट के पीछे पंत को कैच थमाया।
इस समय मुंबई को 43 गेंद में 118 रन की जरूरत थी और उसके पांच विकेट की बाकी थे।
तिलक वर्मा ने अकेले किला लड़ाते हुए 32 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 63 रन बनाये।
वह आखिरी ओवर में रन आउट हुए। दिल्ली के लिए रसिख ने चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट लिए
जबकि मुकेश को भी तीन और खलील को दो विकेट मिले।
Highlights 31st Match RRvsKKR-रोमांचक मैच में राजस्थान ने कोलकाता को हराया
दिल्ली के बल्लेबाजों ने बढ़ाई स्टेडियम की गर्मी
इससे पहले दिल्ली ने पहले ही ओवर में तेवर जाहिर कर दिए थे जब ल्यूक वुड को जैक ने तीन चौके और एक छक्का जड़ा।
दूसरे ओवर में आये जसप्रीत बुमराह को भी उन्होंने नहीं बख्शा और पहली गेंद पर लांग आन में छक्का,
दूसरी पर मिडआन में चौका तथा छठी गेंद पर मिडविकेट में चौके समेत 18 रन निकाले। इस सत्र में शानदार फॉर्म में दिख रहे बुमराह का यह सबसे महंगा ओवर रहा।
तीसरे ओवर में नुवान तुषारा को पोरेल ने मिडआफ पर चौका जड़ा।
इसके बाद मैकगर्क ने कवर्स, फाइन लेग और स्ट्रेट में तीन चौके लगाकर रनगति को तूफानी गति से बढाये रखा।
उन्होंने अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला के अगले ओवर में छक्का लगाया और इसी ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया।
Highlights 29th Match CSKvsMI : धोनी-पथिराना के जलवे से चेन्नई की मुंबई पर धमाकेदार जीत
फिर हार्दिक पंड्या हुए ट्रोल, लगे रोहित-रोहित के नारे
पांचवें ओवर में मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या गेंदबाजी के लिए आये तो मैदान पर ‘रोहित रोहित’ का शोर गूंजने लगा।
खराब फॉर्म में चल रहे हार्दिक ने अपने पहले ही ओवर में 20 रन लुटाये और मैकगर्क ने उन्हें दो छक्के तथा दो चौके जड़ डाले।
बुमराह ने छठे ओवर में दबाव कुछ कम करने की कोशिश करते हुए सिर्फ तीन रन दिए। दिल्ली ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 92 रन बनाये।
हार्दिक को सातवें ओवर में पोरेल ने नसीहत दी और दो चौके तथा दो छक्कों समेत 21 रन निकाले।
खतरनाक हो चुकी इस साझेदारी को आखिरकार आठवें ओवर में चावला ने तोड़ा जब उनकी गेंद पर मैकगर्क ने मिडविकेट में मोहम्मद नबी को कैच थमाया।
वहीं पोरेल भी दसवें ओवर में नबी का शिकार हुए और आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में ईशान किशन की चुस्त स्टम्पिंग पर विकेट गंवा बैठे।
उन्होंने 27 गेंद में 36 रन बनाये जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था।
Highlights 28th Match KKRvsLSG – कोलकाता की लखनऊ पर नवाबी जीत
Highlights 27th Match RRvsPBKS – पंजाब ने मैच हारा पर दिल जीता