Trending

Highlights RRvsMI : राजस्थान ने मुंबई को बुरी तरह से रौंदा, MI ने लगायी हार की हैट्रिक

आईपीएल 2024 (IPL17) के चौदहवें मुकाबलें में राजस्थान रॉयल ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया

Highlights 14th Match RRvMI Rajasthan Royals Beat Mumbai Indians by 6 Wickets 

मुंबई: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के हार की हैट्रिक हो गई है।

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई को राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से हराया।

मुंबई इंडियंस की बैटिंग पूरी तरह फेल रहे और टीम पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 125 रन ही बना सकी।

तीन विकेट खोकर राजस्थान ने 16वें ओवर में मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

राजस्थान की यह सीजन में तीसरी जीत है और टीम टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

10 टीमों में सिर्फ मुंबई इंडियंस का ही अब तक खाता नहीं खुला है।

Highlights 13th Match DCvsCSK – दिल्ली के दिलवालों ने चेन्नई की हेकड़ी निकाली

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 11 जबकि बोल्ट ने 22 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए।

तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने भी 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

कप्तान हार्दिक पंड्या (34) और तिलक वर्मा (32) को छोड़कर मुंबई का कोई बल्लेबाज क्रीज पर पर्याप्त समय नहीं बिता पाया।

Highlights 14th Match RRvMI Rajasthan Royals Beat Mumbai Indians by 6 Wickets 

रॉयल्स के गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि मुंबई के आउट होने वाले शुरुआती तीन बल्लेबाज पहली गेंद पर पवेलियन लौटे।

Highlights 4th Match RRvsLSG – रजवाड़ों ने नवाबों को धूल चटाई

तिलक वर्मा ने आते ही बोल्ट पर छक्का जड़ा लेकिन एक बार फिर दर्शकों की हूटिंग का सामना करने वाले कप्तान हार्दिक पंड्या ने बर्गर पर तीन चौके मारे,

पंड्या को वार्म और टॉस के दौरान भी हूटिंग का सामना करना पड़ा था। मुंबई ने पावरप्ले में चार विकेट पर 46 रन बनाए।

वर्मा ने आवेश खान पर अपना दूसरा छक्का मारा जबकि पंड्या ने इस तेज गेंदबाज के अलावा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर चौके मारे।

Highlights 14th Match RRvMI Rajasthan Royals Beat Mumbai Indians by 6 Wickets 

हार्दिक हालांकि चहल पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लांग ऑन पर कैच थमा बैठे। उन्होंने 21 गेंद में छह चौकों की मदद से 34 रन बनाए।

आवेश ने पीयूष चावला (03) को आउट किया जबकि वर्मा भी चहल की गेंद पर अश्विन को कैच दे बैठे जिससे मुंबई का स्कोर सात विकेट पर 95 रन हो गया।

मुंबई के रनों का शतक 15वें ओवर में पूरा हुआ। गेराल्ड कोएट्जी (04) भी चहल की गेंद पर शिमरोन हेटमायर को कैच दे बैठे जबकि टिम डेविड बर्गर पर दूसरा शिकार बने।

Highlights 9th Match RRvsDC-दिल्ली की लगातार दूसरीं हार, इस बार रजवाड़ों ने धोया

राजस्थान रॉयल्स ने तेज शुरुआत की लेकिन टीम ने लगातार विकेट भी खोए। पहले ही ओवर में मफाका ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया। फिर संजू सैमसन और जोस बटलर भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। 7वें ओवर में राजस्थान का स्कोर 3 विकेट पर 48 रन था।Highlights 14th Match RRvMI Rajasthan Royals Beat Mumbai Indians by 6 Wickets 

दोनों को आकाश मधवाल ने आउट किया। इसके बाद अश्विन ने रियान पराग के साथ मिलकर टीम को संभाला।

दोनों ने धीरे-धीरे राजस्थान को लक्ष्य के करीब लेकर गए। 16 गेंदों पर 16 रन बनाकर मधवाल का ही शिकार बने।

इसके बाद रियान पराग ने हाथ खोलने शुरू किए। उन्होंने 16वें ओवर में कोएत्जी के खिलाफ लगातार दो छक्के मारकर अर्धशतक पूरा किया।

फिर इसी ओवर में चौका मारकर उन्होंने अपनी टीम को जीत दिला दी।

Highlights 9th Match RRvsDC-दिल्ली की लगातार दूसरीं हार, इस बार रजवाड़ों ने धोया

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button