Highlights 12th Match SRHvsGT- हैदराबादी बिरयानी पर गुजराती ढोकला पडा भारी
आईपीएल 2024 (IPL17) के बारहवें मुकाबलें में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया
Highlights 12th Match Gujarat-Titans Beat Sunrisers-Hyderabad By 7 Wickets
अहमदाबाद: अपने घर पर सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराते हुए
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के 17वें सीजन के तीसरे मैच में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
जबकि हैदराबाद की तीन मैच में दूसरी हार है। सुपर संडे के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच में टॉस जीतकर,
पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 162 रन का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में गुजरात ने तीन विकेट खोकर पांच गेंद पहले ही आसानी से लक्ष्य साध लिया।
गुजरात के लिए डेविड मिलर ने विनिंग छक्का लगाया। वह 27 गेंद में 44 रन बनाकर नाबाद लौटे।
साई सुदर्शन ने 36 गेंद में 45 रन बनाए। विजय शंकर 11 गेंद में 14 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
Highlights 7th Match CSKvsGT-चेन्नई का विजयरथ जारी, गुजरात को 63 रनों से रौंदा
इससे पहले शानदार फॉर्म में चल रहे हैदराबाद के बल्लेबाज इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे। अभिषेक शर्मा और अब्दुल समेत ने सबसे ज्यादा 29-29 रन बनाए।
गुजरात के लिए चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लेने वाले मोहित शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहे।
अफगानिस्तान के स्पिनर्स राशिद खान और नूर अहमद ने बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी की
। पिछले मैच में 277 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले सनराजइर्स ने पावरप्ले के भीतर एक विकेट खोकर 56 रन बनाए,
लेकिन उसके बाद अफगानिस्तान के स्पिनरों ने बीच के ओवरों में खुलकर खेलने नहीं दिया।
नूर ने 32 रन देकर और राशिद ने 33 रन देकर एक एक विकेट लिया।
Highlights 10th Match KKRvsRCB : कोहली की तूफानी पारी भी नहीं रोक पाई बैंगलोर की हार