Trending

Highlights 13th Match DCvsCSK – दिल्ली के दिलवालों ने चेन्नई की हेकड़ी निकाली

आईपीएल 2024 (IPL17) के तेरहवें मुकाबलें में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से हराया

Highlights 13th Match DCvsCSK Delhi-Capitals-Beat-Chennai-Super-Kings By 20 Runs 

विशाखापत्तनम: आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का खाता खुल गया है।

डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर खेलते गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से हराया।

दिल्ली की पहली जीत के साथ ही चेन्नई की यह सीजन में पहली हार है। टॉस जीतने के बाद पहले खेलते हुए दिल्ली ने 5 विकेट पर 191 रन बनाए।

चेन्नई की शुरुआत खराब रही और पूरी कोशिश के बाद भी टीम 6 विकेट पर 171 रन ही बना सकी।

Highlights 1st Match CSKvsRCB : IPL 2024 के पहले मुकाबले में नए ‘ऋतू’ ने भी बनाये रखा CSK का ‘राज’ RCB को 6 विकेट से हराया

सीजन में पहली बार बैटिंग करने उतरे धोनी ने 16 गेंद पर 37 रन बनाए। दिल्ली ने 2021 सीजन के बाद चेन्नई को हराया है।

दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर (52 रन) और पृथ्वी शॉ (43 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी के बाद

कप्तान ऋषभ पंत (51 रन) के अर्धशतक की मदद से बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। पंत की 32 गेंद की अर्धशतकीय पारी आकर्षण का केंद्र रही जिसमें चार चौके और तीन छक्के जड़े थे।

Highlights 13th Match DCvsCSK delhi-capitals-beat-chennai-super-kings by 20 runs 

फॉर्म में चल रहे वॉर्नर ने 35 गेंद की पारी के दौरान पांच चौके और तीन छक्के जमाये।

Highlights 7th Match CSKvsGT-चेन्नई का विजयरथ जारी, गुजरात को 63 रनों से रौंदा

सीरीज का पहला मैच खेल रहे पृथ्वी ने एक बार फिर सभी को अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की याद दिला दी। उन्होंने 27 गेंद में 43 रन की पारी में दो छक्के और चार चौके लगाये।

इससे पहले तुषार देशपांडे ने अपनी ‘वैरिएशन’का अच्छा इस्तेमाल करते हुए अपने पहले दो ओवर में सिर्फ आठ रन दिये जबकि पावरप्ले में अपने तीन ओवर डालने वाले दीपक चाहर पर दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे।

Highlights 13th Match DCvsCSK delhi-capitals-beat-chennai-super-kings by 20 runs 

वॉर्नर ने दो बार उन पर लेग साइड पर दो चौके जमाये। पांचवें ओवर में दूसरे छक्के के बाद उन्होंने दो चौके जड़े जिससे दिल्ली की टीम ने इस ओवर में 18 रन बनाये।

मुस्तफिजुर रहमान पर भी शॉ ने लगातार तीन चौके जड़े जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने बिना विकेट गंवाये 62 रन बनाकर पावरप्ले में इस आईपीएल का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया।

Highlights 7th Match CSKvsGT-चेन्नई का विजयरथ जारी, गुजरात को 63 रनों से रौंदा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button