
Highlights 7th Match CSKvsGT Chennai Super Kings Beat Gujarat Titans By 63 Runs
चेन्नई (समयधारा) : आईपीएल 2024 के सातवें मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हरा सीजन में जीत का सिलसिला जारी रखा l
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l चेन्नई ने जोरदार शुरुआत की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन ठोक डाले l
जवाब में गुजरात की टीम सिर्फ रन ही बना सकी l इस तरह से #CSK ने यह मैच रनों से अपने नाम कर लिया l
Highlights 6th Match RCBvsPBKS-बैंगलोर ने पंजाब को 4 विकेट से हराया
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 206 रन बनाए।
इसके बाद मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे ने आक्रमक अंदाज में 51 रन की पारी खेली।
गुजरात टाइटंस की तरफ से स्पिनर राशिद खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
शिवम ने सिर्फ 22 गेंद में फिफ्टी ठोकी। उन्होंने 221के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 2 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी जड़े।
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे जब बल्लेबाजी करने आए तो आर साई किशोर गेंदबाजी कर रहे थे।
दुबे ने आते ही पहली गेंद पर छक्का लगाया। इसके बाद अगली गेंद पर भी उन्होंने जोर से बल्ला घुमाया और गेंद को सीधा स्टैंड्स में भेज दिया।
Highlights 4th Match RRvsLSG – रजवाड़ों ने नवाबों को धूल चटाई
दो छक्कों से शुरुआत करने वाले दुबे आज पहली बॉल से ही लय में लग रहे थे। उन्होंने अपनी इस लय को बरकरार रखा और गुजरात के गेंदबाजों का भर्ता बना दिया।
हालांकि दुबे अर्धशतक जड़ते ही राशिद खान का 51 रन पर शिकार हो गए।
Highlights 7th Match CSKvsGT Chennai Super Kings Beat Gujarat Titans By 63 Runs
206 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई l शुरुआत से ही विकेट गवांते हुए
Highlights 3rd Match SRHvsKKR-रस्गुल्लें की मिठास के आगे फीका पड़ा बिरयानी का स्वाद
Highlights 3rd Match SRHvsKKR-रस्गुल्लें की मिठास के आगे फीका पड़ा बिरयानी का स्वाद
Highlights 4th Match RRvsLSG – रजवाड़ों ने नवाबों को धूल चटाई
Highlights 2nd Match PBKSvsDC-ऋषभ पंत की वापसी, पर पंजाब ने दिल्ली को दी मात
Highlights 5th Match GTvsMI-ठेपला पडा वडा पाँव पर भारी
Highlights 6th Match RCBvsPBKS-बैंगलोर ने पंजाब को 4 विकेट से हराया