Trending

Highlights 21st Match LSGvsGT : ठाकुर के पंजे से गुजरात चारों खाने चित्त

आईपीएल 2024 (IPL17) के 21वें मुकाबलें में लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से मात दी l

Highlights 21st Match LSGvsGT Lucknow Super Giants Won By 33 Runs

लखनऊ (समयधारा)इंंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को हराने में कामयाबी हासिल की है।

17वें सीजन में सुपर-संडे के दूसरे मुकाबले में दोनों टीमों की टक्कर थी।

अपने घरेलू मैदान भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते लखनऊ ने हुए पांच विकेट पर 163 रन बनाए।

जवाब में पिछली दो बार की फाइनलिस्ट टीम गुजरात टाइटंस 18.5 ओवर में सिर्फ 130 रन पर ही ढेर हो गई।

Highlights 20th Match MIvsDC – शेफर्ड के धमाकेदार एफर्ड से मुंबई को मिली पहली जीत

लखनऊ के लिए यश ठाकुर ने पांच विकेट झटके।

गुजरात टाइटंस के लिए ओपनर साई सुदर्शन सबसे सफल बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 23 गेंद में 31 रन बनाए।

यह लखनऊ की चार मैच में लगातार तीसरी जीत है जबकि गुजरात की पांच मैच में तीसरी हार।

Highlights 21st Match LSGvsGT Lucknow Super Giants Won By 33 Runs

वैसे तो हर खिलाड़ी ने गुजरात टाइटंस पर लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के लिए योगदान दिया,

लेकिन ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (58 रन) का अहम किरदार रहा। उनके अर्धशतक के बूते ही टीम 163 रन के स्कोर तक पहुंची।

Highlights 18th Match CSKvsSRH-हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया

43 गेंद में उन्होंने सीजन की पहली फिफ्टी जड़ी। उपकप्तान निकोलस पूरन ने 22 गेंद में नाबाद 32 रन की पारी खेली।

गेंदबाजी में पेसर यश ठाकुर ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। यह किसी भी गेंदबाज का सीजन में पहला फाइव-विकेट हॉल भी था।

स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के खाते में तीन विकेट आए। नवीन-उल-हक और रवि बिश्नोई की झोली एक-एक विकेट सजी रही

गुजरात टाइटंस के लिए उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने दो दो विकेट झटके। राशिद खान को एक विकेट मिला।

Highlights 21st Match LSGvsGT Lucknow Super Giants Won By 33 Runs

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button