Highlights 15th Match  LSGvsRCB – मयंक की रफ़्तार का खौफ, नवाबों की नवाबी जीत

आईपीएल 2024 (IPL17) के 15वें मुकाबलें में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रन से हराया

Highlights 15th Match Lucknow Super Giants won by 28 runs beat Royal Challengers Bangalore 

बेंगलुरु: आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को तीसरी हार मिल गई है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आरसीबी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 28 रन से हराया।

अपने घरेलू मैदान पर आरसीबी को लगातार दूसरी हार मिली है। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 181 रन बनाये।

बेंगलुरु में यह स्कोर बड़ा रहा था लेकिन आरसीबी की बैटिंग मयंक यादव की तेज गेंदबाजी के सामने पूरी तरह फेल रही।

टीम आखिरी ओवर में 153 रनों पर ऑलआउट हो गई। मयंक ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए।

आरसीबी की यह चार मैच में तीसरी हार है जबकि लखनऊ की तीन मैच में दूसरी जीत।

Highlights RRvsMI : राजस्थान ने मुंबई को बुरी तरह से रौंदा, MI ने लगायी हार की हैट्रिक

सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की 56 गेंद में 81 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

डिकॉक ने अपनी पारी में आठ चौके और पांच छक्के लगाने के साथ पहले विकेट के लिए केएल राहुल (14 गेंद में 20 रन) के साथ 53 रन और मार्कस स्टोइनिस (15 गेंद में 24 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की।

निकोलस पूरन ने आखिरी ओवरों में 21 गेंद में पांच छक्के की मदद से नाबाद 40 रन बनाये।

आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने चार ओवर में महज 23 रन देकर दो विकेट चटकाये।

रीस टॉप्ली, यश दयाल और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता मिली। दयाल ने चार ओवर में सिर्फ 24 रन दिये।

Highlights 1st Match CSKvsRCB : IPL 2024 के पहले मुकाबले में नए ‘ऋतू’ ने भी बनाये रखा CSK का ‘राज’ RCB को 6 विकेट से हराया

डिकॉक और राहुल ने लखनऊ को तेज शुरुआत दिलाई।

पहले ओवर में रीस टॉप्ली के खिलाफ डिकॉक तीन चौके लगाने के बाद सिराज के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्के जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिये।

राहुल ने पांचवें ओवर में यश दयाल और छठे ओवर में मैक्सवेल की गेंद को दर्शकों के पास भेजा लेकिन अगली गेंद पर फिरकी में फंस गए।

देवदत्त पडिक्कल का संघर्ष इस मैच में जारी रहा जो 11 गेंद में सिर्फ छह रन बनाकर सिराज का शिकार बने।

डिकॉक ने 12वें ओवर में डागर पर चौके के साथ अपना अर्धशतक जबकि छक्के के साथ टीम की रनों का शतक पूरा किया।

उन्होंने इसके बाद स्टोइनिस के साथ रन गति को तेज करने पर ध्यान दिया और कैमरून ग्रीन के ओवर से 19 रन बटोरे।

Highlights 4th Match RRvsLSG – रजवाड़ों ने नवाबों को धूल चटाई

स्टोइनिस ने मैक्सवेल पर छक्का लगाकर डिकॉक के साथ 26 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की।

मैक्सवेल ने इसी ओवर में स्टोइनिस को पवेलियन की राह दिखायी।

टॉप्ली ने 17वें ओवर में डिकॉक की शानदार पारी का अंत किया लेकिन उनके अगले ओवर में शानदार लय में चल रहे पूरन ने हैट्रिक छक्का जड़ दिया।

पूरन ने आखिरी ओवर में सिराज के खिलाफ दो छक्के लगाकर टीम के स्कोर को 180 के पार पहुंचाया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने अच्छी शुरुआत दी।

शुरुआती 4 ओवर में टीम के 36 रन हो गए थे। लेकिन 5वें ओवर की पहली गेंद पर चौका मारने के बाद दूसरी गेंद पर विराट कोहली एम सिद्धार्थ का शिकार हो गए।

Highlights 6th Match RCBvsPBKS-बैंगलोर ने पंजाब को 4 विकेट से हराया

उन्होंने 22 रनों का योगदान दिया। मयंक यादव 5वां ओवर लेकर आए और पहली ही गेंद पर देवदत्त पडिक्कल ने डायरेक्ट हिट मारकर फाफ (19) को वापस भेज दिया।

दो गेंद बाद ही मयंक ने 151 की स्पीड मैक्सवेल का शिकार कर लिया। वो खाता भी नहीं खोल पाए।

अपने अगले ओवर में मयंक ने कैमरून ग्रीन (9) को बोल्ड मार दिया। 58 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद रजत पाटीदार ने पारी संभाली।

लेकिन अनुज रावत रन बनाने के लिए जूझ रहे थे। 13वें ओवर में अनुज 21 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए।

15वां ओवर मयंक का आखिरी ओवर था और उन्होंने दूसरी गेंद पर रजत पाटीदार (29) को आउट कर दिया।

16वें ओवर में महिपाल लोमरोर ने यश ठाकुर को दो छक्के और एक चौका मारा।

अगले ओवर में नवीन उल हक को भी एक छक्का और एक चौका मारा। 20 गेंद पर आरसीबी को 46 रन चाहिए थे। तभी दिनेश कार्तिक आउट हो गए।

Highlights 10th Match KKRvsRCB : कोहली की तूफानी पारी भी नहीं रोक पाई बैंगलोर की हार

18वें ओवर में मयंक डागर रन आउट हुए और इसी ओवर में लोमरोर का विकेट लेकर यश ठाकुर ने आरसीबी की हार पक्की कर दी।
लोमरोर ने 13 गेंद पर 33 रन बनाए। 8 गेंद पर 12 रन बनाने वाले मोहम्मद सिराज आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए।

(इनपुट एजेंसी से)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button