Trending

Highlights 26th Match DCvsLSG-कुलदीप की फिरकी में उलझे नवाब

आईपीएल 2024 (IPL17) के 26वें मुकाबलें में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 6 विकेट से हराया

Highlights 26th Match DCvsLSG Delhi Capitals Won By 7 Wickets 

लखनऊ:  आईपीएल 2024 (IPL17) के 26वें मुकाबलें में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 6 विकेट से हराया l 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स ने आयुष बदोनी (नाबाद 55) की नाबाद अर्धशतकीय पारी और आठवें विकेट के लिए, 

अरशद खान (नाबाद 20) के साथ 42 गेंद में 73 रन की अटूट साझेदारी से 167 रन का स्कोर खड़ा किया था।

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया l 

लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ने दो जबकि नवीन-उल-हक और यश ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया।

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कुलदीप यादव ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।

https://samaydhara.com/ipl/highlights-25th-match-mivsrcb-mumbai-indians-won-by-7-wickets/

दिल्ली कैपिटल्स के लिए वापसी करने वाले कुलदीप यादव ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ अपने पहले ही ओवर में फिरकी से कहर बरपा दिया।

लखनऊ के लिए पारी का 8वां ओवर करने आए कुलदीप ने पहले मार्कस स्टोइनिस और अगली ही गेंद पर निकोलस पूरन को बोल्ड कर लखनऊ की हालत खराब दिया।

Highlights 26th Match DCvsLSG Delhi Capitals Won By 7 Wickets 

इस तरह टीम ने 66 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया। लगातार दो गेंद पर दो विकेट गंवाने के बाद ही लखनऊ की हालत खराब हो गई।

Highlights 24th Match GTvsRR – गुजरात ने पडोसी राजस्थान को हराया

बता दें कि इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था।

पारी की शुरुआत क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल ने की, लेकिन खलील अहमद ने डिकॉक को आउट कर लखनऊ को शुरुआती झटका दे दिया।

इसके बाद लखनऊ संभल पाती कि देवदत्त पडिक्कल भी 3 रन बनाकर आउट हो गए।

Highlights 26th Match DCvsLSG Delhi Capitals Won By 7 Wickets 

हालांकि, एक छोर से केएल राहुल ने पारी को संभालने की भरपूर कोशिश की लेकिन, लगातार गिरते हुए विकेट के बीच उन्होंने भी हार मान लिया।

Highlights 23rd Match SRHvsPBKS-रोमांचक मैच में हैदराबाद ने पंजाब को सिर्फ 2 रनों से हराया

Highlights 21st Match LSGvsGT : ठाकुर के पंजे से गुजरात चारों खाने चित्त

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल इतिहास में पहली बार लखनऊ सुपरजायंट्स पर जीत हासिल की।

पॉइंट्स टेबल में आखिरी पोजिशन पर चल रही दिल्ली ने लखनऊ के 167 रन के स्कोर को ध्वस्त करते हुए छह विकेट से मैदान मारा।

रनचेज के दौरान एक वक्त दिल्ली की टीम मुकाबले से बाहर होती नजर आ रही थी,

लेकिन आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे 22 साल के जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 35 गेंद में 55 रन बनाते हुए माहौल ही बदल दिया।

मैकगर्क ने कप्तान ऋषभ पंत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 46 गेंद में 77 रन की मैच विनिंग पार्टनरशिप की।

ऑस्ट्रेलिया के 22 साल के मैकगर्क ने अपनी पारी में दो चौके और पांच छक्के जड़े।

Highlights 26th Match DCvsLSG Delhi Capitals Won By 7 Wickets 

जेक फ्रेजर मैकगर्क ने अनुभवी स्पिनर क्रुणाल पंड्या के ओवर में लगातार तीन छक्के जमाते हुए उनकी लाइन-लैंथ ही बिगाड़ दी।

पंड्या दबाव में आ गए और ओवर में दो वाइड बॉल भी फेंकी। पांच मैच के इंतजार के बाद मैकगर्क को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला।

बिग बैश लीग में धमाका मचाने के बाद मैकगर्क को तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया था।

Highlights 21st Match LSGvsGT : ठाकुर के पंजे से गुजरात चारों खाने चित्त

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button