Trending

Highlights 27th Match RRvsPBKS – पंजाब ने मैच हारा पर दिल जीता

आईपीएल 2024 (IPL17) के 27वें मुकाबलें में राजस्थान रॉयल्स ने कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हराया।

Highlights 27th Match RRvsPBKS Rajasthan Royals won by 3 Wickets

मुल्लांपुर: आईपीएल 2024 (IPL17) के 27वें मुकाबलें में राजस्थान रॉयल्स ने कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हराया।

शिमरन हेटमायर की 10 गेंद में नाबाद 27 रन की ताबड़तोड़ पारी ने मैच राजस्थान की झोली में डाला l 

 राजस्थान को आखिरी 14 गेंद में 30 रन की जरूरत थी तब हेटमायर और रोवमैन पोवेल की जोड़ी ने आक्रामक बल्लेबाजी कर राजस्थान को छह मैच में पांचवीं जीत दिलाई।

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हेटमायर ने अपनी नाबाद पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए।

पंजाब को आठ विकेट पर 147 रन पर रोकने के बाद राजस्थान ने 19.5 ओवर में सात विकेट पर 152 रन बनाकर अंक तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की।

हेटमायर के अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी राजस्थान के लिए 39 रन का अहम योगदान दिया।

Highlights 26th Match DCvsLSG-कुलदीप की फिरकी में उलझे नवाब

पंजाब के लिए कगिसो रबाडा ने चार ओवर में 18 रन देकर दो जबकि चोटिल शिखर धवन की जगह टीम की अगुवाई कर रहे सैम कुरेन ने 25 रन देकर दो विकेट लिए।

केशव महाराज की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से राजस्थान ने पंजाब को 150 रन के अंदर रोक दिया।

पंजाब की टीम 13वें ओवर में 70 रन पर पांच विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी, 

Highlights 27th Match RRvsPBKS Rajasthan Royals won by 3 Wickets

लेकिन आशुतोष शर्मा, जितेश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाकर टीम को चुनौती देने लायक स्कोर तक पहुंचाया।

Highlights 25th Match MIvsRCB- किशन-सूर्या के तेज के आगे बेंगलुरु पस्त

Highlights 27th Match RRvsPBKS Rajasthan Royals won by 3 Wickets

Highlights 24th Match GTvsRR – गुजरात ने पडोसी राजस्थान को हराया

यशस्वी को आउट करने के बाद रबाड़ा ने संजू सैमसन को एलबीडब्यू किया जिसके बाद राजस्थान के बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे।

शानदार लय में चल रहे रियान पराग ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 17वें ओवर में अर्शदीप के खिलाफ छक्का जड़ा

लेकिन इस ओवर में रबाडा ने उनका शानदार कैच लपका। ध्रुव जुरेल (छह) रन बनाकर हर्षल का शिकार बने लेकिन हेटमायर ने चौका और छक्का जड़ उनके ओवर को खत्म किया।

अब राजस्थान के सामने आखिरी दो ओवर में 20 रन बनाने की चुनौती थी।

पोवेल ने 19वें ओवर में कुरेन के खिलाफ लगातार दो चौके जड़े लेकिन तीसरे गेंद पर विकेटकीपर जितेश को कैच दे बैठे।

केशव महाराज (एक) भी इसी ओवर में पवेलियन लौट गए। अर्शदीप ने आखिरी ओवर में हेटमायर को शुरूआती दो गेंदों में चकमा दिया

लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने तीसरी और पांचवीं गेंद पर छक्का जड़कर टीम की जीत पर मुहर लगा दी।

Highlights 27th Match RRvsPBKS Rajasthan Royals won by 3 Wickets

पंजाब को बल्लेबाजी में धवन की कमी खली। उनकी जगह टीम में आये अथर्व तायडे ने दूसरे ओवर में कुलदीप सेन का स्वागत लगातार दो चौके से कर आक्रामक तेवर दिखाये लेकिन चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए आये आवेश ने उनकी 12 गेंद में 15 रन की पारी को खत्म किया।

Highlights 23rd Match SRHvsPBKS-रोमांचक मैच में हैदराबाद ने पंजाब को सिर्फ 2 रनों से हराया

पावरप्ले में पंजाब की टीम एक विकेट पर 38 रन ही बना सकी। सातवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये चहल ने प्रभसिमरन सिंह (10 रन) को चलता किया तो अगले ओवर में महाराज ने जॉनी बेयरस्टो (15) का शिकार किया।

पंजाब ने नौवें ओवर में मुश्किल से रनों का अर्धशतक पूरा किया। कुरेन भी बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर सके। वह महाराज का दूसरा शिकार बने।

Highlights 27th Match RRvsPBKS Rajasthan Royals won by 3 Wickets

जिससे पंजाब का स्कोर एक विकेट पर 41 रन से चार विकेट पर 52 रन हो गया। शानदार लय में चल रहे,

शशांक सिंह और लय तलाश रहे जितेश शर्मा ने 12वें ओवर में महाराज के खिलाफ एक-एक चौके लगाकर रन गति तेज करने की कोशिश की।

Highlights 21st Match LSGvsGT : ठाकुर के पंजे से गुजरात चारों खाने चित्त

शशांका हालांकि नौ रन बनाकर सेन की गेंद पर ध्रुव जुरेल को कैच देकर पवेलियन लौट गए।

पंजाब के बल्लेबाज अगले कुछ ओवर में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे लेकिन जितेश ने 15वें ओवर में चहल के खिलाफ छक्का जड़ा

जबकि अगले ओवर में उन्होंने सेन के खिलाफ गेंद को दर्शकों के पास पहुंचाया। इसी ओवर का अंत लिविंगस्टोन ने चौका और छक्का से किया।

Highlights 27th Match RRvsPBKS Rajasthan Royals won by 3 Wickets

पंजाब ने इस 15वें ओवर में 17 रन बटोर कर रनों का शतक पूरा किया।

आवेश के खिलाफ 17वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में जितेश रियान पराग को कैच थमा बैठे।

इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर क्रीज पर आये आशुतोष ने चहल के खिलाफ शानदार छक्का लगाया

लेकिन अगली गेंद पर संजू सैमसन के शानदार प्रयास से लिविंगस्टोन रन आउट हो गये।

आशुतोष को आवेश की गेंद पर 19वें ओवर में जीवनदान मिला और उन्होंने इसका जश्न इस गेंदबाज के खिलाफ दो छक्के लगाकर मनाया।

उन्होंने 20वें ओवर में बोल्ट के खिलाफ चौका जड़ा लेकिन पारी की आखिरी गेंद पर महाराज को कैच देकर आउट हो गये।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button