दिलीप कुमार के निधन पर जानियें PM मोदी,अमिताभ, राहुल गाँधी सहित किसने क्या कहा
दिलीप कुमार का बीमारी से 98 वर्ष की उम्र में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन
RIP-Dilip-kumar-PM-Modi-Amitabh-Bachchan-Rahul-Gandhi-Amit-Shah-and -celebrities-condolences
मुंबईः आज युसूफ खान उर्फ़ दिलीप कुमार का बीमारी से 98 वर्ष की उम्र में निधन हो(Dilip-Kumar-Death)गया l
उनके निधन पर देश के तमाम क्षेत्र के सभी दिग्गजों ने शोक प्रकट(PM-Modi-Amitabh-Bachchan-Rahul-Gandhi-Amit-Shah-and -celebrities-condolences)किया l
अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट कर कहा-RIP-Dilip-kumar
“अभिनय की एक संस्था चल गयी जब भी भारतीय सिनेमा का इतिहास लिखा जाएगा l
तब वह दिलीप कुमार के पहले या दिलीप कुमार के बाद लिखा जाएगा l
भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को सहने की क्षमता दे l”
हिंदी सिनेमा का मुगले आजम नहीं रहा, 98 की उम्र में उनका निधन
T 3958 – An institution has gone .. whenever the history of Indian Cinema will be written , it shall always be 'before Dilip Kumar, and after Dilip Kumar' ..
My duas for peace of his soul and the strength to the family to bear this loss .. 🤲🤲🤲
Deeply saddened .. 🙏— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 7, 2021
उनकी मौत से बॉलीवुड में जो खालीपन आया है वह कभी भरा नहीं जाएगा l अमेरिका के द न्यू यॉर्क टाइम्स ने भी उनकी मौत की खबर के बारे में ट्वीट किया l
दिलीप कुमार हिंदी सिनेमा में 1950-1960 के दशक में राज करने वाले अभिनेता का 98उम्र में निधन l
RIP-Dilip-kumar-PM-Modi-Amitabh-Bachchan-Rahul-Gandhi-Amit-Shah-and -celebrities-condolences
Dilip Kumar, one of India’s earliest Method actors who ruled Hindi cinema in the 1950s and 1960s, died at 98. https://t.co/VPSbTwEUUf
— The New York Times (@nytimes) July 7, 2021
प्रधान मंत्री मोदी ने कहा “दिलीप कुमार जी को एक सिनेमाई लीजेंड के रूप में याद किया जाएगा।
उन्हें असामान्य प्रतिभा मिली थी, जिसकी वजह से उन्होंने कई पीढ़ियों के दर्शकों को रोमांचित किया।
उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना।”
पीएम मोदी ने कुमार की पत्नी सायरा बानो से फोन पर बात की और उन्हें ढांढस बंधाया।
RIP-Dilip-kumar-PM-Modi-Amitabh-Bachchan-Rahul-Gandhi-Amit-Shah-and -celebrities-condolences
Dilip Kumar Ji will be remembered as a cinematic legend. He was blessed with unparalleled brilliance, due to which audiences across generations were enthralled. His passing away is a loss to our cultural world. Condolences to his family, friends and innumerable admirers. RIP.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2021
अमित शाह ने कहा की दिलीप कुमार हिंदी सिनेमा का लीजेंड एक्टर जिसने कई पीढ़ियों को एंटरटेनड किया हिंदी सिनेमा ने वह ग्रेटेस्ट एक्टर खो दिया l
Shri Dilip Kumar Ji was a veritable legend of the silver screen, in him, Indian Cinema has lost one of the greatest actors. He has entertained generations of cinema lovers with his incredible acting and iconic roles. My sincerest condolences to Dilip Ji’s family and followers.
— Amit Shah (@AmitShah) July 7, 2021
इससे पहले,
पिछले कई दिनों से वह हिंदुजा अस्पताल में भर्ती थे l उनकी हालत में सुधार हो रहा था l
पर आज सुबह करीब 7.30am को उन्होंने अंतिम सांस ली l पिछले एक दो सालों से वह लगातार अस्पताल में आ-जा रहे थे l
उनके ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी गयी l
ट्वीट में फैसल फ़ारूखी ने कहा अभी कुछ समय पहले दिलीप साहब का निधन हो गया l
RIP-Dilip-kumar-PM-Modi-Amitabh-Bachchan-Rahul-Gandhi-Amit-Shah-and -celebrities-condolences
https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1412600233062699008?s=20
दिलीप कुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया है।
एक ट्वीट में मोदी ने कहा,
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा कि दिलीप कुमार ने भारतीय सिनेमा के लिए जो किया है, उसे आने वाली कई पीढ़ियां याद रखेंगी।
दो प्रमुख नेताओं के अलावा राजनीतिक जगत की कई हस्तियों ने ‘मुगल-ए-आजम’ अभिनेता के निधन पर शोक जताया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा कि ‘उनकी अदायगी का अंदाज कई पीढ़ियों तक फिल्म प्रेमियों पर छाया रहेगा।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने लिखा कि दिलीप कुमार के रूप में हमने एक लीजेंड को खो दिया है।
RIP-Dilip-kumar-PM-Modi-Amitabh-Bachchan-Rahul-Gandhi-Amit-Shah-and -celebrities-condolences
May God bless Dilip Sahab with a Good health.#DilipKumar #GodBless #bollywoodnews pic.twitter.com/3xZ5DF8GRk
— 𝔻𝕒𝕤𝕙𝕣𝕒𝕥𝕙 𝔾𝕠𝕪𝕒𝕝 𝔹𝕙𝕒𝕧𝕣𝕒𝕟𝕚 – DKG (@10rathgoyal) June 30, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन लिखते हैं कि ‘एक शानदार अभिनेता की जिंदगी पर पर्दा भले ही गिर गया हो
लेकिन उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंसेज के जरिए किवदंती हमेशा रहेगी।’
केंद्र में ही मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दिलीप कुमार के साथ मुलाकात की एक तस्वीर साझा की है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि दिलीप कुमार का जाना एक ‘युग का खत्म’ हो जाना है।
इससे पहले,
शुक्रवार को सुपरस्टार दिलीप कुमार की हालत में सुधार बताया जा रहा है l
करीबी सूत्रों से पता चला है कि उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगीl
पर अभी तक अभिनेता के ऑफिसियल अकाउंटसे या किसी करीबी से कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं आया है l
गौरतलब है कि बुधवार को सदाबहार अभिनेता दिलीप कुमार को मुंबई के खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया था l
खबर लिखे जाने तक अभी भी उनकी हालत स्थिर है l
इससे पहले,
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के महान अभिनेता दिलीप कुमार फिर से अस्तपताल में भर्ती हो गए है।
सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें मुंबई स्थित हिंदुजा अस्पताल के ICU में भर्ती करवाया गया है।
dilip kumar death news updates in hindi last rite at 5pm
https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1412600233062699008?s=20
98 वर्षीय बॉलिवुड एक्टर दिलीप कुमार लंबे समय से अस्वस्थ(Dilip Kumar Health)है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल दिन में जब उन्हें लगातार ऐसा हो रहा था तो परिवार के सदस्यों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिलीप कुमार(Dilip Kumar)को जब सांस लेने में तकलीफ हुई तो डॉक्टर ने उनके फेफड़ों की तुरंत जांच की। इस जांच में प्लयूरल एफ्यूशन का पता चला ।
RIP-Dilip-kumar-PM-Modi-Amitabh-Bachchan-Rahul-Gandhi-Amit-Shah-and -celebrities-condolences
May God bless Dilip Sahab with a Good health.#DilipKumar #GodBless #bollywoodnews pic.twitter.com/3xZ5DF8GRk
— 𝔻𝕒𝕤𝕙𝕣𝕒𝕥𝕙 𝔾𝕠𝕪𝕒𝕝 𝔹𝕙𝕒𝕧𝕣𝕒𝕟𝕚 – DKG (@10rathgoyal) June 30, 2021
इसी के कारण दिलीप कुमार के फेफड़ों के नजदीक तरल पदार्थ जमा हो जा रहा है, जिस वजह से वो ठीक से सांस नहीं ले पा रहे।
डॉक्टरों के अनुसार, प्रारंभिक इलाज के बाद से उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।हालांकि वह डिस्चार्ज कब होंगे,इस विषय में फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। डॉक्टर्स लगातार उन्हें मॉनिटर कर रहे है।
यह अस्पताल कोविड-19 केंद्र नहीं है।
अस्पताल से जुड़े एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया,‘‘उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद कल दोपहर को अस्पताल में भर्ती कराया(Dilip Kumar admitted to ICU of Hinduja Hospital still stable )गया।
उनकी उम्र और हाल में ही अस्पताल में भर्ती कराए जाने के मद्देनजर परिवार ने एहतियाती तौर पर उन्हें अस्पताल लाने का फैसला किया। अभी फिलहाल वह ठीक हैं।
वह गहन चिकित्सा विभाग (ICU) में भर्ती हैं, ताकि चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर नजर रख पाएं।”
गौरतलब है कि इसी महीने 6 जून को भी उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तब वो बाइलेटरल प्लयूरल एफ्यूशन से पीड़ित पाए गए थे।
कुछ दिनों तक उनका अस्पताल में इलाज चला, जिसके बाद 11 जून को वो डिस्चार्ज हो गए।
dilip kumar death all updates in hindi rip modi amitabh rahul shah and celebrities offers condolences
अब फिर से उनके फेफड़े के बाहरी प्लयूरल में तरह पदार्थ जमा हो गया है। साथ ही उनके शरीर में हेमोग्लोबिन का स्तर भी थोड़ा कम है।
वैसे तो उनके परिवार ने इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक वो अभी आईसीयू में हैं।
हालांकि दिलीप कुमार की सेहत(Dilip Kumar health update) से संबंधित जानकारी उनकी पत्नी और बीते जमाने की अभिनेत्री सायरा बानों अक्सर फैंस को सोशल मीडिया पर देती रहती है।
https://twitter.com/DrPoona65789104/status/1410171433251000321?s=20
इस समय भी फैंस दिलीप कुमार की दीर्घायु और शीघ्र स्वास्थ होने की कामना कर रहे है।
RIP-Dilip-kumar-PM-Modi-Amitabh-Bachchan-Rahul-Gandhi-Amit-Shah-and -celebrities-condolences
May God bless Dilip Sahab with a Good health.#DilipKumar #GodBless #bollywoodnews pic.twitter.com/3xZ5DF8GRk
— 𝔻𝕒𝕤𝕙𝕣𝕒𝕥𝕙 𝔾𝕠𝕪𝕒𝕝 𝔹𝕙𝕒𝕧𝕣𝕒𝕟𝕚 – DKG (@10rathgoyal) June 30, 2021
बता दें बीते वर्ष, दिलीप कुमार ने अपने दो छोटे भाइयों असलम खान (88) और एहसान खान (90) को कोरोना वायरस के कारण खो दिया था।
जिसके बाद उन्होंने अपना जन्मदिन और शादी की सालगिरह भी सेलिब्रेट नहीं की थी।
(इनपुट एजेंसी से भी)
RIP-Dilip-kumar-PM-Modi-Amitabh-Bachchan-Rahul-Gandhi-Amit-Shah-and -celebrities-condolences