Saif Ali Khan ने कंप्लीट की Prabhas स्टारर फिल्म ‘Adipurush’ की शूटिंग,फोटोज वायरल
सैफ अली खान की केक काटते हुए और अपनी टीम के साथ जश्न मनाते हुए फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
Saif-Ali-Khan-finishes-his-part-prabhas-starrer-adipurush-photos-viral
नई दिल्ली:Bollywood एक्टर सैफ अली(Saif Ali Khan) ने प्रभास स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आदिपुरुष'(Adipurush) की शूटिंग पूरी कर ली है।
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) काफी दिनों से ओम राउत के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘आदिपुरुष'(Adipurush) की शूटिंग कर रहे थे।
हाल ही में सैफ अली खान ने अपने पार्ट की शूटिंग पूरी कर ली है। सैफ अली खान के फैंस उन्हें बड़े परदे पर फिर से देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
एक्टर ने आखिरकार अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।
सैफ अली खान की केक काटते हुए और अपनी टीम के साथ जश्न मनाते हुए फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो(Saif-Ali-Khan-finishes-his-part-prabhas-starrer-adipurush-photos-viral) रही हैं।
It’s a film wrap for Lankesh!!! Had so much fun shooting with you SAK!!!#SaifAliKhan #Adipurush #AboutLastNight pic.twitter.com/WLE8n0Ycu7
— Om Raut (@omraut) October 9, 2021
कॉस्ट्यूम डिजाइनर नचिकेत बर्वे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद सैफ अली खान की एक तस्वीर साझा की।
HBD Sara Ali Khan:सारा ने PCOD की तकलीफ के साथ यूं तय किया Fat से Fit होने का सफर
उन्होंने लिखा, ‘इतने शानदार सहयोगी होने के लिए धन्यवाद सैफ! यह अमेजिंग रहा !!!’
फिल्म ‘आदिपुरुष’ में जहां प्रभास भगवान ‘राम’ और कृति सेनॉन ‘सीता’ की भूमिका निभाते नजर आएंगे, वहीं सैफ अली खान ‘लंकेश’ के रूप में नजर आएंगे।
हाल ही में अभिनेता ने द इंडियन एक्सप्रेस से बात की और कहा, ‘मैं फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मुझे विश्वास है कि यह सिनेमाई इतिहास का हिस्सा होगा।
शूटिंग के दौरान स्पेशल आउटफिट काफी थका देने वाला भी था। सेट पर काफी सारे लोग आपके कपड़ों की सेट करते हैं, कोई मेकअप कर रहा है। ऐसे में कभी-कभी ऐसा लगता है कि आप कैमरे के सामने ‘मांस के टुकड़े’ जैसे हैं।’
Salman,Aamir सहित ये सेलेब्स है बेतुकी आदतों के शिकार,जानकर आप भी होंगे हैरान
दिलचस्प बात यह है कि ‘तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ के बाद सैफ अली खान ‘आदिपुरुष’ के लिए ओम राउत के साथ दूसरी बार काम कर रह हैं।
सैफ अली खान को अंतिम बार अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडीज के साथ ‘भूत पुलिस’ में देखा गया था।
इसके अतिरिक्त सैफ अली खान जल्द ही रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी के साथ ‘बंटी और बबली 2’ में नजर आएंगे।