sunny-leone-song madhuban-me-radhika-naache controversy lyrics-will-change
नयी दिल्ली (समयधारा) : संगीत लेबल सारेगामा ने रविवार को कहा सनी लियोनी का गाना मधुबन में राधिका नाचे के बोल को कंपनी ने बदलने का फैसला किया है l
दरअसल 22 दिसंबर को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की सनी लियोनी और हाल ही में जारी मधुबन गाने के गायकों को चेतावनी दी थीl
साथ ही गाने के बोल और उसे सनी लियोन पर फिल्माने की वजह से यह गाना विवादों में गिर गया l
संतो सहित कई लोग इस गाने के बोल को सनी लियोन पर फिल्माने के कारण इससे काफी नाराज थे l
Corona:आज रात 11बजे से दिल्ली में नाइट कर्फ्यू,जानें क्या होंगी नई पाबंदियां और छूट
Corona:आज रात 11बजे से दिल्ली में नाइट कर्फ्यू,जानें क्या होंगी नई पाबंदियां और छूट
इससे पहले,
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) अपने नये गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ (Madhuban Mein Radhika Nache ) को लेकर चर्चा में हैंl
22 दिसंबर को रिलीज हुए इस गाने को लेकर जमकर विवाद हो रहा हैl सनी लियोनी के इस गाने को बैन करने की मांग की जा रही हैl
HappyBirthday:बेबी डॉल सनी लियोनी आज हुई 39 की,16 साल में खो दी थी वर्जिनिटी
एक्ट्रेस पर आरोप लगा है कि उन्होंने इस गाने के जरिये हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया हैl
इतना ही नहीं संत समाज ने सनी लियोनी को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को भी कहा हैl
जाने बस एक क्लिक में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की सभी बातें
संत समाज कोर्ट जाने की भी तैयारी कर रहा हैl इसके साथ ही गाने का बहिष्कार किया हैl
सनी लियोन के आइटम सॉन्ग पर मथुरा में लोगों को खास तौर पर नाराजगी हैl मथुरा के संत समाज ने इस गाने को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई हैl
sunny-leone-song madhuban-me-radhika-naache controversy lyrics-will-change
उनका साफ तौर पर कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री वाले सनातन धर्म के साथ आए दिन खिलवाड़ करते हैंl
कभी भगवान शंकर के बारे में, तो कभी हमारे इष्ट भगवान कृष्ण और राधा जी के बारे में अश्लीलता फैलाते हैंl
सरकार को इनके खिलाफ (सनी लियोनी, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर) कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिएl
जिससे आने वाले समय में कोई भी फिल्म इंडस्ट्री या अन्य कोई लोग सनातन धर्म पर कोई भी टिप्पणी करने से बचेंl
मथुरा के लोगों ने इस डांस की निंदा करते हुए कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री को ऐसे कृत्यों से बचना चाहिएl