breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

Corona:आज रात 11बजे से दिल्ली में नाइट कर्फ्यू,जानें क्या होंगी नई पाबंदियां और छूट

दिल्ली में कोरोना केसों की बढ़ोतरी के कारण येलो अलर्ट लागू हो सकता और फिर नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी हो जाएगा।इसमें ऑड ईवन नियमों के अंतर्गत दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगी।

Corona-cases-hike-in-Delhi-night-curfew-impose-from-tonight

नई दिल्‍ली:नए साल(New Year)की शुरुआत के साथ न केवल दिल्ली(Delhi)बल्कि देश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर आ सकती है।

इसकी शुरुआत के संकेत बीते 24 घंटे में देखने को मिल भी गए है।

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 290 मामले सामने आएं(Corona-cases-hike-in-Delhi)है,बढ़ते कोरोना मामलों के चलते दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज रात यानि सोमवार,27 दिसंबर की रात से नाइट कर्फ्यू(Delhi-night-curfew-impose-from-tonight)लगाने की घोषणा कर दी है।

रविवार को दिल्ली सरकार(Delhi Govt)ने एलान किया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से कोरोनावायरस(Coronavirus)के नए केसों में यकायक उछाल देखने को मिल रहा है

और इसी कारण सोमवार यानि आज से दिल्ली में नाइट कर्फ्यू रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक जारी(Corona-cases-hike-in-Delhi-night-curfew-impose-from-tonight)रहेगा।

आपको बता दें कि दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 0.5 फीसदी के पार हो गया है।अब 10 जून के बाद से सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज हुए है।

दिल्ली में 4 जून के बाद से सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट दर्ज हुआ है।

10 जून को दिल्ली में 305 केस आए थे और 4 जून को पॉजिटिविटी दर 0.67 फीसदी थी। इसलिए अब आज से दिल्‍ली में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है। 

Breaking: नए साल के जश्न पर 31 दिसंबर और 1जनवरी को दिल्ली में नाइट कर्फ्यू,ये है गाइडलाइंस

 

बढ़ते रहें कोरोना केस तो दिल्ली में लग सकता येलो अलर्ट,जारी होंगी ये पाबंदियां और छूट

Corona-cases-hike-in-Delhi-night-curfew-impose from-tonight-here-new-guidelines

-भले ही आज सोमवार से दिल्ली में नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से लागू हो जाएगा,जोकि सुबह 5बजे तक जारी रहेगा। हालांकि वीकेंड पर अभी कर्फ्यू लागू नहीं होगा।

-लेकिन दिल्ली में कोरोना केसों की बढ़ोतरी के कारण येलो अलर्ट लागू हो सकता और फिर नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी हो(Corona-cases-hike-in-Delhi-night-curfew-impose-from-tonight)जाएगा।

इसमें ऑड ईवन नियमों के अंतर्गत दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगी।

-गैर ज़रूरी सेवाओं या सामान वाली दुकानें और मॉल से जुड़ी पाबंदियां भी लग सकती हैं। हालांकि निर्माण कार्य जारी रहेगा और इंडस्ट्री खुली रहेंगी।

गौरतलब है कि दिल्ली में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार के पार हो गई है।अभी 1103 सक्रिय कोरोना मरीज हैं।

जोकि 1 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीजों की तादाद है।

1 जुलाई को एक्टिव केस का यह आंकड़ा 1357 था। बीते 24 घण्टे में कोरोना से 1 मौत हुई है। जबकि कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,105 हो गया है। राजधानी में कोरोना के 583 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

कोरोना कहर : दिल्ली में भी 30 अप्रैल तक नाईट कर्फ्यू , जानियें हर डिटेल्स

(Corona-cases-hike-in-Delhi-night-curfew-impose-from-tonight)

राष्ट्रीय राजधानी में एक्टिव कोरोना मरीजों की दर कुल मरीजों के मुकाबले 0.076 फीसदी है।

रिकवरी दर 98.18 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 290 केस के साथ कुल आंकड़ा 14,43,352 होगया है।

पिछले 24 घंटे में 120 मरीज डिस्चार्ज हुए और कुल आंकड़ा 14,17,144 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 52,947 टेस्ट हुए।

कोविड टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,23,99,242 हो गया है। इसमें RTPCR टेस्ट 50,059 और एंटीजन टेस्ट 2888 रहे हैं।

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 279 हो गई है। कोरोना डेथ(Corona Death) रेट 1.74 फीसदी है।

आपको बता दें कि देश और विदेशों में भी कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन(Omicron) आतंक मचाने को तैयार है।

यह डेल्टा वेरिएंट(Delta Variant) से सर्वाधिक संक्रामक है और वैक्सीनेशन(Vaccination) को भी बायपास कर सकता है।

यानि जिन्होंने दोनों डोज लगाई है,उन्हें भी कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन(Corona’s new variant Omicron)आसानी से अपनी चपेट में ले सकता है।

देश में अभी तक ओमिक्रोन के कुल 415 मामले दर्ज हुए है। फिर वैक्सीन इस वेरिएंट पर कितनी कारगर है,इसपर शोध जारी है।

तब तक सभी से अनुरोध है कोविड नियमों(COVID guidelines) का पालन सख्ती से करें।

हमेशा बाहर निकलने पर मास्क पहनें,भीड़भाड़ वाले इलाकों और समारोह में न जाएं। हाथ हमेशा साबुन-पानी या सैनिटाइजर से साफ करें। वैक्सीन लगवाएं।

Corona-cases-hike-in-Delhi-night-curfew-impose-from-tonight

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button