कोरोना कहर : दिल्ली में भी 30 अप्रैल तक नाईट कर्फ्यू , जानियें हर डिटेल्स
Delhi Covid19 : कोरोना का कहर से दिल्ली फिर दहला एक दिन में 3500 से ज्यादा केस.
delhi news today : night curfew in delhi till 30th april
नई दिल्ली (समयधारा) : आखिरकार दिल्ली में भी कोरोना की दूसरी लहर का असर दिखने लगा l
ज्यादा नए केस आने के कारण दिल्ली सरकार ने नाईट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है l
यह नाइट कर्फ्यू 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। यह नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।
दिल्ली में लगातार बढ़ते केस पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार नाइट कर्फ्यू लगाने पर पहले से विचार कर रही थी।
न्यूज़ एजेंसी PTI ने एक सीनियर अधिकारी के हवाले से पहले बताया था,
“दिल्ली सरकार नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार कर सकती है। इसकी टाइमिंग रात 10 बजे सुबह 5 बजे के बीच हो सकती है।”
दिल्ली सरकार ने वैक्सिनेशन बढ़ाने के लिए अस्पतालों में 24 घंटे एक तिहाई टीका सेंटर को खुले रहने का निर्देश दिया है।
इसके साथ ही सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बेड बढ़ाने का भी निर्देश दिया है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 3500 नए मामले सामने आए हैं। वही 15 लोगों की मौत भी हुई है l
इस तरह से दिल्ली में आज तक कोरोना के एक्टिव केस 6,79,962 केस दर्ज हो गए है l इनमे से एक्टिव केस 15,489 है l
दिल्ली सरकार(Delhi govt) ने कोरोना संक्रमण(Coronavirus) को काबू करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब 24 घंटे टीकाकरण का फैसला लिया है।
यह फैसला दिल्ली में 6अप्रैल,मंगलवार से लागू हो जाएगा।
इस फैसले के कारण अब दिल्लीवासी रात में भी कोरोना का टीका (covid-19 vaccine will be available at night) लगवा सकते है।
दिल्लीवासी अब रात के 9 बजे से लेकर सुबह के 9 बजे तक दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोरोना से बचाव का टीका(corona vaccination) लगवा सकते है।
इसका फैसला दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने लिया है।
राज्य सरकार का कहना है कि इससे दिल्ली(Delhi)के उन लोगों को फायदा होगा जो अपने कामकाज के चलते दिन में जाकर कोरोना वैक्सीन नहीं ले सकते।
ऐसे लोग अब रात में जाकर दिल्ली सरकार(Delhi Govt hospital) के अस्पतालों में कोरोना का टीका लगवा सकते है।
delhi news today : night curfew in delhi till 30th april
दिल्ली सरकार के एक तिहाई केंद्र कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रात 9 बजे से सुबह 9बजे तक खुले रहेंगे।
इस तरह अब आपको दिल्ली में कोरोना का टीकाकरण 24 घंटे मिलेगा।
दिल्ली सरकार का कहना है कि इससे टीकाकरण अभियान में गति आएंगी।
गौरतलब है कि आज सोमवार ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Delhi CM Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर दिल्ली में कोरोना टीकाकरण(Delhi corona vaccination) के लिए आयु सीमा हटाने की गुजारिश की है।
देश में कोरोना की दूसरी लहर पहले भी घातक हो चली है।
विश्व में भारत अमेरिका के बाद दूसरा देश बन गया है जहां 24 घंटे में एक लाख से भी ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए है। कोरोना विस्फोट की ओर भारत अग्रसर हो चला है।
delhi news today : night curfew in delhi till 30th april