नहीं रहे ‘भाबी जी घर पर हैं’ के मलखान उर्फ दीपेश भान,महज 41 वर्ष की उम्र में तोड़ा दम,सौम्या टंडन सहित सह-कलाकारों ने जताया दुख
'भाभी जी घर पर हैं' शो में पहले अनीता भाभी का किरदार निभा चुकी सौम्या टंडन(Saumya Tandon)ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि तुम चले गए हो। अब मैं तुम्हारी हंसी कभी नहीं दोबारा सुन पाऊंगी और ना ही तुम्हारे जोक्स पर हंस पाऊंगी। तुम्हारा दिल सोना जैसा था। स्वर्ग में भी अपनी रोशनी इसी तरह से फैलाना। मिस यू।
Bhabhi-Ji-Ghar-Par-Hai-Malkhan-aka-Deepesh-Bhan-died-at-41
TV की दुनिया के लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’(Bhabhi-Ji-Ghar-Par-Hai) में मलखान का रोल निभाने वाले टीवी कलाकार दीपेश भान(Deepesh-Bhan)का यकायक निधन शनिवार सुबह 23 जुलाई 2022 को हो गया।
दीपेश भान सिर्फ 41 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह(Bhabhi-Ji-Ghar-Par-Hai-Malkhan-aka-Deepesh-Bhan-died-at-41)गए।
प्राप्त रिपोर्ट्स के मुताबिक,दीपेश भान जिम से लौटकर क्रिकेट खेलने गए थे। वहीं उनके नाक से खून निकलने लगा और फिर एकदम से जमीन पर गिर गए।
उनके दोस्त उन्हें अस्पताल लेकर भागे लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।दीपेश भान की अचानक मौत से हर कोई सदमें में है।
शो में उनकी साथी कलाकार रही गौरी मेम उर्फ सौम्या टंडन ने भी दीपेश की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया(Co-actor-Saumya-tandon-and-others-remembering) है।
टीवी इंडस्ट्री के साथी एक्टर्स दीपेश की मौत(Deepesh-Bhan Death)पर सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है।
full hd bollywood movies free download:फ्री में यहां से करें नई मूवी डाउनलोड
दीपेश की मौत पर सौम्या टंडन ने जताया दुख
‘भाबी जी घर पर हैं’ शो में पहले अनीता भाभी का किरदार निभा चुकी सौम्या टंडन(Saumya Tandon)ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि तुम चले गए हो।
अब मैं तुम्हारी हंसी कभी नहीं दोबारा सुन पाऊंगी और ना ही तुम्हारे जोक्स पर हंस पाऊंगी। तुम्हारा दिल सोना जैसा था। स्वर्ग में भी अपनी रोशनी इसी तरह से फैलाना। मिस यू।
Can’t believe you are gone.
Can’t hear you laugh, or sing , and react to your PJs. You were a heart of gold. light up heaven Deepesh Bhan with your goodness. Miss you 💔 pic.twitter.com/eosmB40UWD— Saumya Tandon (@saumyatandon) July 23, 2022
कविता कौशिक ने किया ट्वीट
टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 41 साल की उम्र में दीपेश भान के निधन की खबर से सदमे में(Bhabhi-Ji-Ghar-Par-Hai-Malkhan-aka-Deepesh-Bhan-died-at-41)हूं।
वह FIR का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे।
बेहद ही फिट थे, उन्होंने कभी धूम्रपान नहीं किया और ना ही शराब पीते थे। उन्होंने अपने स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाला कभी कोई काम नहीं किया था। वह अपनी पत्नी, एक साल के बच्चे और अपने माता-पिता को पीछे छोड़ गए हैं।
आपको बता दें कि ‘भाबी जी घर पर हैं के मलखान यानि दीपेश भान की अचानक मौत से हर कोई सदमें और दुख में (Bhabhi-Ji-Ghar-Par-Hai-Malkhan-aka-Deepesh-Bhan-died-at-41)है।
सोशल मीडिया के जरिए एक्टर को याद कर लोग भावुक हो रहे हैं।
वहीं शो की पुरानी गोरी मैम यानी सौम्या टंडन ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते दीपेश को याद किया है।
अब Katrina Kaif और Vicky Kaushal को मिली जान से मारने की धमकी,मुंबई पुलिस में केस दर्ज,जांच शुरू
सौम्या टंडन ने लिखी इमोशनल नोट
सौम्या टंडन ने शो के किरदार मलखान और टीका के साथ एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इस वाीडियो को शेयर करने के लिए(Co-actor-Saumya-tandon-and-others-remembering)शुक्रिया।
इसे बनाते वक्त हम लोगों ने खूब मस्ती की थी। वीडियो को बनाते वक्त दीपेश के साथ कई बार हंसी। लेकिन जिंदगी का कुछ भी पता नहीं होता कि कब क्या हो जाए। मैं अपने आपको खुशकिस्मत समझती हूं कि मैंने बहुत ही जिंदादिल और बेहतरीन इंसान के साथ कई सारे खुशी के पल बिताए।