![bigg-boss-14-devoleena-bhattacharjee-aka-eijaz-khan-eliminated-from-bb-house-2_optimized](/wp-content/uploads/2021/02/bigg-boss-14-devoleena-bhattacharjee-aka-eijaz-khan-eliminated-from-bb-house-2_optimized.jpg)
Bigg Boss 14-Devoleena Bhattacharjee aka Eijaz Khan eliminated
मुंबई:बिग बॉस14 का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss14 grand finale)21 फरवरी को होने जा रहा है,लेकिन फिनाले से महज कुछ दिन दूर ही इस हफ्ते एजाज खान की प्रॉक्सी बनी देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस14 के घर से बाहर हो गई (Bigg Boss 14-Devoleena Bhattacharjee aka Eijaz Khan eliminated) है।
जी हां, इस तरह बिग बॉस14 (Bigg Boss14) में एजाज खान का सफर खत्म हो गया है।
अब वे दोबारा इस सीजन में घर के अंदर नहीं जा(Bigg Boss 14-Devoleena Bhattacharjee aka Eijaz Khan eliminated)सकते।
दरअसल,देवोलीना भट्टाचार्जी(Devoleena Bhattacharjee)बिग बॉस14 में एजाज खान(Eijaz Khan)की प्रॉक्सी बनकर खेल रही थी।
चूंकि एजाज खान ने घर से बाहर वॉलिंट्री एग्जिट ले ली थी। उन्हें अपनी नई फिल्म की शूटिंग पूरी करनी थी।
इसलिए एजाज खान(Eijaz Khan) ने बिग बॉस14 से थोड़े समय के लिए छुट्टी ले ली थी और शो में मेकर्स उनकी जगह देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को लेकर आ गए थे।
जिन्हें बिग बॉस14 के घर में एजाज के गेम को ही आगे बढ़ाना था। लेकिन अब देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस14 से बाहर हो चुकी(Bigg Boss 14-Devoleena Bhattacharjee eliminated) है।
सलमान खान(Salman Khan)ने उन्हें सबसे कम वोट मिलने के चलते बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
तो इस तरह अब बिग बॉस14के घर में एजाज खान का सफर भी खत्म हो (BiggBoss14-Devoleena Bhattacharjee aka Eijaz Khan eliminated)गया है।
कौन-कौन है फिनाले से पहले नॉमिनेट?
बिग बॉस14(Bigg Boss14) के घर में टिकट टू फिनाले टास्क को जीतकर रुबीना दिलाइक ने निक्की तंबोली को फिनाले में पहुंचा दिया है और राखी सावंत भी दूसरी बार मिले मौके में टिकट टू फिनाले टास्क जीतकर फिनाले में अपनी जगह बना चुकी है।
अब इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए रुबीना दिलाइक, राहुल वैद्य,एली गोनी और देवोलीना भट्टाचार्जी नॉमिनेट है।
प्राप्त वोटिंग टेंड्रस के अनुसार, देवोलीना भट्टाचार्जी जोकि एजाज खान की प्रॉक्सी है,को सबसे कम वोट मिले और वे अब बिग बॉस14 के घर से बाहर हो चुकी है।
यानि एजाज खान इस हफ्ते बिग बॉस14 से बाहर हो चुके है।
अभिनव शुक्ला का हुआ सबसे शॉकिंग एविक्शन
Bigg Boss 14-Devoleena Bhattacharjee aka Eijaz Khan eliminated
बीते हफ्ते ही घर में आएं कनेक्शन को पॉवर देकर मेकर्स ने बिग बॉस14 के मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक और रुबीना दिलाइक के पति अभिनव शुक्ला को मीड वीक एविक्शन करके घर से बाहर कर दिया।
हालांकि जिस तरह से बिग बॉस14(Bigg Boss14) की ऑडियंस के हाथों में वोटिंग की पावर न देकर घर में आएं अन्य सदस्यों के हाथों में एविक्शन की पावर दी गई।
उससे दर्शक खासे नाराज है। भले ही अभिनव शुक्ला बाकी सदस्यों की तरह झगड़े और शोर नहीं मचाते थे।
लेकिन उनकी सिंपलसिटी और लॉजिकल प्वाइंट ऑफ व्यू व रुबीना दिलाइक के साथ कैमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आ रही थी और सभी को लग रहा था कि वे टॉप 5 या टॉप 3 में जरूर जाएंगे।
कहीं न कहीं मेकर्स भी जानते थे कि दर्शक अभिनव शुक्ला को वोट आउट नहीं करेंगे।
इसलिए आरोप है कि साजिश करके अचानक मीड वीक एविक्शन करके अभिनव शुक्ला का बिग बॉस14 में सफर खत्म किया गया(Abhinav Shukla evicted from bigg boss14) है।
अब इस वीकेंड सलमान खान (Salman Khan) ने फिनाले से पहले एक और शॉकिंग एविक्शन करके देवोलीना भट्टाचार्जी को बिग बॉस14 से बाहर कर दिया है
और एजाज खान का सफर भी बिग बॉस14 में अब खत्म हो गया (Bigg Boss14-Devoleena Bhattacharjee aka Eijaz Khan eliminated)है।
फिलहाल आप हमें कॉमेंट करके बताएं कि देवोलीना भट्टाचार्जी यानि एजाज खान के एविक्शन पर आपकी क्या राय है?
अपने जवाब हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर दीजिएगा।समयधारा और मनोरंजन जगत से जुड़ी खबरों को जल्द से जल्द पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक और फॉलो करें।
Bigg Boss 14-Devoleena Bhattacharjee aka Eijaz Khan eliminated