BiggBoss16 Mid-Week Eviction-यह हसीना हुई घर से बेघर.!!
इस हफ्ते मिड वीक एविक्शन (Mid Week Eviction) से घर के एक सदस्य को घर से बेघर कर दिया l
Bigg Boss 16 Mid Week Eviction nimritkaurahluwalia evicted before the biggboss16 grand finale ShivThakare PriyankaChaharChoudhary archnagautam
मुंबई (समयधारा) : भाई जान (Salman Khan) के रियल्टी शो बिगबॉस 16 (BiggBoss 16) के फिनाले वीक में सिर्फ छह सदस्य घर में मौजूद है l
ऐसे में इस हफ्ते मिड वीक एविक्शन (Mid Week Eviction) से घर के एक सदस्य को घर से बेघर कर दिया l
जी हाँ आपने सही सूना आने वाले दिनों में घर से इस हसीना को बेघर कर दिया गया है l
पहले जान लेते है इस समय घर में कौन कौन से सदस्य मौजूद है l
हर कोई जानना चाहता है कि शिव ठाकरे (Shiv Thakare), प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टेन में से कौन बिग बॉस 16 का विनर बनेगा।
लेकिन इस बीच शो से जुड़ी एक शॉकिंग न्यूज सामने आई है। बिग बॉस में फिनाले से पहले मीड विक एविक्शन होगा।
यानी ग्रैंड फिनाले से पहले एक कंटेस्टेंट का पत्ता शो से कट जाएगा। वहीं, अब बाहर होने वाले कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है।
BiggBoss16 ट्विटर पर सुंबुल के एविक्शन को मिल रहे है यह मजेदार/धमाकेदार रिएक्शन
BiggBoss16-ट्विटर पर सुंबुल के एविक्शन को मिल रहे है यह मजेदार/धमाकेदार रिएक्शन
दरअसल, बिग बॉस के 16वें सीजन में मिड वीक एविक्शन जनता के हाथ में है।
सामने आए प्रोमो से साफ हो गया है कि शो में ऑडियंस की एंट्री हुई है और तीन राउंड के तहत हर किसी ने अपने फेवरेंट कंटेस्टेंट के लिए वोट डाला है।
इस टास्क में जो हारेगा वह बिग बॉस 16 से बाहर हो जाएगा। वहीं, बिग बॉस के फैन पेज पर इस टास्क का रिजल्ट सामने आ गया है।
फैन पेज के मुताबिक, बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले के इतना करीब आकर निमृत कौर अहलूवालिया इविक्ट हो गई हैं।
उन्हें लोगों के सबसे कम वोट मिले हैं। इसके साथ ही अब प्रियंका, शिव, एमसी स्टेन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम टॉप पांच में पहुंच गए हैं।
Bigg Boss 16 Mid Week Eviction nimritkaurahluwalia evicted before the biggboss16 grand finale ShivThakare PriyankaChaharChoudhary archnagautam
बिग बॉस 16 में निमृत कौर अहलूवालिया की जर्नी से दर्शक खुश नहीं हैं। शो में निमृत को बिग बॉस ने पहली कैप्टन बनाया था।
इस फैसले से कई कंटेस्टेंट खुश नहीं हुए थे। वहीं, फिनाले से चंद दिन पहले बिग बॉस ने ही निमृत को पहली फाइनलिस्ट भी बना दिया।
मेकर्स के इस फैसले से फैंस काफी ज्यादा भड़क गए थे, जिस वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया।
इससे पहले,
बिग बॉस (#BiggBoss16) ट्विटर पर सुंबुल के एविक्शन को मिल रहे है यह मजेदार, ख़राब रिएक्शन l
बिगबॉस (BiggBoss) के घर से इस हफ्ते सुंबुल का पत्ता साफ़ हो जाएगा l सुंबुल के एविक्शन पर ट्विटर पर हल्ला मचा हुआ हैl
इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए करीब तीन सदस्य नॉमिनेट हुए थे, जिसमें सुंबुल तौकीर खान, एमसी स्टेन और शिव ठाकरे का नाम शामिल था।
लेकिन फिनाले से ठीक पहले एक चौंकाने वाली खबर आ रही है कि एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान घर से बेघर हो गई हैं।
‘बिग बॉस 16’ से सुंबुल के एविक्शन ने फैंस को भी हैरान करके रख दिया है।
इतना ही नहीं, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके बेघर होने पर चैनल व मेकर्स पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही ‘बिग बॉस 16’ को भी सबसे बकवास शो बताया।
बता दें कि ‘बिग बॉस 16’ के फिनाले वीक में नॉमिनेट होते ही ‘इमली’ के सभी सितारों ने सुंबुल तौकीर खान को सपोर्ट किया था।
Bigg Boss 16 Mid Week Eviction nimritkaurahluwalia evicted before the biggboss16 grand finale ShivThakare PriyankaChaharChoudhary archnagautam
उन्होंने वीडियो शेयर कर फैंस से सुंबुल तौकीर खान को ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की थी।
वही उनके पापा भी मुंबई की सड़कों पर उतर कर अपनी बेटी के लिए वोट मांगते नजर आये l
गौरतलब है कि 12 फरवरी को बिगबॉस16 का फिनाले होगा l घर में इस समय सात लोगों ही बचे है l
Confirm BiggBoss16 टीना दत्ता हुई घर से बेघर..!! फराह खान पर भड़के टीना के फैंस
Shark Tank India के जजों की कंपनियों को हो रहा है करोड़ों का घाटा..? जानें सब कुछ
Confirm..! BiggBoss16 से यह सुंदरी घर से हुई बेघर, ज्योतिष की भविष्यवाणी हुई फ़ैल
BiggBoss16 प्रियंका पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अंकित के गम में हुई तार तार
बिग बॉस 16 में आपने देखा करण जौहर (Karan Johar) अर्चना गौतम को फटकार लगाते हैं।
करण अर्चना से हल्दी के मुद्दे पर कुछ बात करने लगते हैं लेकिन वह बीच में ही बोल पड़ती हैं जिस वजह से करण को उन्हें शांत करवाना पड़ता है।