Bigg Boss 18-Salman Khan-not getting hit due to old screenplay-बिग बॉस18(Bigg Boss18)में ड्रामा,एक्शन,रोमांस का तड़का ज़ोरों पर है,
लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी इस बार बिग बॉस सीजन 18 को वो पुराना हिट मुकाम नहीं मिल पा रहा जो इससे पहले के सीजन खासकर बिग बॉस 11 और 13 और को मिला(Bigg Boss 18-Salman Khan-not getting hit due to old screenplay)था।
इन दिनों बिग बॉस 18 में ड्रामा ज़ोरों पर है। सलमान खान(Salman Khan)ने अपने रियलिटी शो को हिट करने के लिए दो वाइल्ड कार्ड भी लाएं है और आगे भी वाइल्ड कार्ड की एंट्री होने जा रही है।
शो में जहां शिल्पा शिरोडकर(Shilpa Shirodkar)और विवियन डीसेना(Vivian Dsena)और करण वीर मेहरा(Karan Veer Mehra)के बीच मां-बेटे की कैमिस्ट्री दिखाई जा रही है तो वहीं, करण और चुम के बीच जबरदस्ती की लव-कैमिस्ट्री भी शो को हिट मुकाम नहीं दिला पा रही।
सरल शब्दों में कहें तो नए सीजन बिग बॉस 18 का स्क्रीनप्ले पुराने सीजन का ही लग रहा है। कैसे? चलिए बताते है।
Here’s the full conversation between #SalmanKhan & #AshneerGrover. It’s an absolute treat to watch, considering how Ashneer demeaned Salman Khan in that podcast. Ashneer absolutely deserved this belt treatment!
— SALMAN KI SENA™ (@Salman_ki_sena) November 17, 2024
दरअसल,सोशल मीडिया(Social Media)पर कई यूजर्स का मानना है कि बिग बॉस18 का स्क्रीनप्ले उसके पुराने सीजन बिग बॉस 11 और 13 की नकल है। सबकुछ बहुत कट-कॉपी लग रहा है।
मसलन विवियन डीसेना(Vivian Dsena)और चाहत पांडे(Chahat Pandey)के बीच की नोंकझोंक बिग बॉस 11(Bigg Boss11) की शिल्पा शिंदे(Shilpa Shinde)और विकास गुप्ता(Vikas Gupta)के बीच की नोंकझोंक की नकल दिख रही है।
इतना ही नहीं, करण वीर मेहरा और चुम दरंग के बीच का लव एंगल, बिग बॉस के ओल्ड सीजन के लव एंगल का कट,कॉपी पेस्ट दिख रहा है।
साथ ही विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा(Avinash Mishra)की दोस्ती भी बिग बॉस सीजन 13(Bigg Boss 13) जोकि आजतक का सबसे हिट सीजन रहा है, के सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)और आसीम रियाज़ के बीच की दोस्ती की नकल दिख रही है।
ऐसा हमारा नहीं बल्कि बिग बॉस(Bigg Boss)के स्मार्ट फैंस और दर्शकों का मानना है। जोकि बिग बॉस के हर सीजन को बहुत गौर से देखते है और जिन्हें बेवकूफ बनाना शो के प्रोडयूसर और एंकर सलमान खान के लिए भी मुश्किल हो रहा है।
BJP नेता और Bigg Boss की पूर्व कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से निधन
यही कारण है कि बिग बॉस 18(Bigg Boss 18)में एक से बढ़कर एक नामचीन सिलेब्स,सोशल मीडिया इ्फ्लूएंसर होने के बावजूद भी दर्शक इस बार शो से खुद को कनेक्ट नहीं कर पा रहे और आरोप लगा रहे है कि सबकुछ बीते सीजन का कट,कॉपी पेस्ट लग रहा है। कुछ भी ओरिजनल नहीं दिख(Bigg Boss 18-Salman Khan-not getting hit due to old screenplay)रहा।
बिग बॉस 18 में दोस्ती,लव,इमोशन और दुश्मनी का तड़का सबकुछ है लेकिन स्क्रीनप्ले पुराने हिट सीजन का रिपीट टेलिकास्ट दिख रहा है।
तभी सलमान खान(Salman Khan)अपने नए सीजन बिग बॉस18 को चाहकर भी हिट करवाने में नाकाम साबित हो रहे है और अब जल्द ही शो में नए वाइल्ड कार्ड्स कंटेस्टेंट्स लाएं जा रहे है जो शायद दर्शकों को कुछ फ्रेश एंटरटेनमेंंट दे सकें।
फिलहाल आप हमें कॉमेंट करके बताएं की आपको बिग बॉस18 कैसा लग रहा है?
मनोरंजन जगत और बिग बॉस से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहे समयधारा के साथ। यहां आपको निष्पक्ष,बेबाक पोस्ट दर्शकों की राय के आधार पर मिलेगी।
आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर भी फॉलो,लाइक कर सकते है।
Breaking-BiggBoss15 Finale में निशांत-प्रतिक का पत्ता साफ़..! इसके हाथ लगी BB15 की ट्राफी
Bigg Boss 18-Salman Khan-not getting hit due to old screenplay