breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कामनोरंजन
Trending

BiggBoss14:Shocking!मास्टरमाइंड विकास गुप्ता आखिर क्यों हुए बिग बॉस से बाहर?

अब आप सभी यह जानना चाहते होंगे कि आखिर बिना नॉमिनेशन के विकास गुप्ता का शॉकिंग एविक्शन क्यों हुआ?

Bigg Boss14:Vikas Gupta evicted from BB house

मुंबई: बिग बॉस14(Bigg Boss14) में मेकर्स टीआरपी के लिए हर हद पार कर रहे है।बीती रात शनिवार के वीकेंड के वार में जहां रुबीना दिलाइक(Rubina Dilaik)-अभिनव शुक्ला(Abhinav Shukla) और कविता कौशिक(Kavita Kaushik) व उनके पति रोनित बिस्वास को बुलाकर फाइट करवाई गई तो वहीं अब सूत्रों के हवाले से बहुत ही शॉकिंग खबर आ रही है।

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि इस हफ्ते मास्टरमाइंड विकास गुप्ता(Vikas Gupta) को बिग बॉस14 (Bigg Boss14) के घर से बाहर कर दिया गया है।

bigg-boss14-vikas-gupta-evicted-from-bb-house-3_optimized

जी हां, मास्टरमाइंड का टैग लिए BB हाउस के हर सीजन में एंट्री करने वाले विकास गुप्ता बिग बॉस14 से बाहर हो गए (Bigg Boss14:Vikas Gupta evicted from BB house) है।

अब आप सभी यह जानना चाहते होंगे कि आखिर बिना नॉमिनेशन के विकास गुप्ता का शॉकिंग एविक्शन क्यों हुआ?

विकास गुप्ता (Vikas Gupta) ने आखिर ऐसा क्या कर दिया जो उन्हें बिग बॉस14 (Bigg Boss14) छोड़ना (Bigg Boss14:Why Vikas Gupta evicted from BB house)पड़ा?

अगर आपके भी दिमाग में ये सवाल कौंध रहे है। तो इसका जवाब भी है हमारे पास। हालांकि इस जवाब से यकीनन विकास गुप्ता के फैंस का खून खौल सकता है।

 

मास्टरमाइंड विकास गुप्ता आखिर क्यों हुए Bigg Boss14 से बाहर?

bigg-boss14-vikas-gupta-evicted-from-bb-house-due-to-physical-violence-with-arshi-khan-2_optimized

दरअसल, प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमेशा की तरह अर्शी खान और विकास गुप्ता के बीच में नोकझोंक होगी।

अर्शी खान(Arshi Khan)हमेशा की तरह विकास गुप्ता को परेशान करेंगी और इस बार मास्टरमाइंड अपना आपा खो देते है और अर्शी खान को स्विमिंग पुल  में धक्का दे देते है।

जोकि बिग बॉस के घर में फिजिकल वायलेंस(physical violence) की कैटेगिरी में आता है।

अर्शी खान इस बात पर बिग बॉस से एक्शन लेने को कहती है और फिर बिग बॉस अर्शी खान को धक्का देने के कारण (Vikas Gupta evicted from BB house due to physical violence with Arshi Khan)विकास गुप्ता को बिग बॉस14 के घर से बाहर कर देते है। 

bigg-boss14-vikas-gupta-and-arshi-khan_optimized

बिग बॉस विकास गुप्ता को उनके एग्रेसिव बिहेवियर के कारण बिग बॉस14 से बाहर कर देते है।

Bigg Boss 14 को मास्टरमाइंड विकास गुप्ता की उपस्थिति के कारण जो लोग रोचक होने वाला है,समझ रहे थे उन्हें यह खबर जानकार जोर का झटका बहुत शॉकिंग लगने  वाला है। 

विकास गुप्ता का बिग बॉस14 से शॉकिंग एविक्शन फैंस का दिल तोड़ने वाला (Bigg Boss14:Vikas Gupta evicted from BB house) है।

फिलहाल आप हमें बताएं कि विकास गुप्ता का बिग बॉस14 से बाहर होना आपको कैसा लगा?

अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर दीजिएगा। बिग बॉस और मनोरंजन जगत से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहे समयधारा के साथ।

Bigg Boss14:Vikas Gupta evicted from BB house

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button