breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़काबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

OMG..! बिगबॉस से रश्मि देसाई चुराकर लायी यह चीज..! देवोलीना ने किया सनसनीखेज खुलासा..!! देखें वीडियो..!!

समयधारा एक्सक्लूसिव : बिग बॉस के इतिहास में आज तक कोई भी घर की कोई चीज चुराकर नहीं लाया,पर रश्मि देसाई ने कर डाला यह कांड.

biggboss13 contestant rashmidesai devoleenaBhattacharjee video
मुंबई, (समयधारा) : बिग बॉस 13 (BIGG BOSS 13) ख़त्म हो गया l इसके टॉप 5  सदस्यों को लोग आज भी नहीं भूले है l 
बिगबॉस के घर में देवोलीना और  रश्मि देसाई की दोस्ती जगजाहिर है l
देवोलीना ने न सिर्फ रश्मि का घर में सपोर्ट किया पर घर के बाहर भी इनकी दोस्ती कायम है l
अभी-अभी   देवोलीना ने एक वीडियो शेयर किया जिसमे वह रश्मि देसाई के साथ चाय पीते नजर आ रही है l
यह वीडियो करीब-करीब  15 मिनट का है l इस वीडियो में देवोलीना ने जल्द ही ठीक हो कर काम पर लौटने की बात कही है l 


इस वीडियो में शो के दौरान रश्मि देसाई ने जो चोरियां की थी उसको लेकर भी काफी हसीं-मजाक हुए l
वही रश्मि देसाई ने खुद कहा कि वह देवोलीना के लिए बिग बॉस के घर से कुछ चुराकर लायी है l वह जल्द ही उसे देवोलीना को देगी l
biggboss13 contestant rashmidesai devoleenaBhattacharjee video
DevoleenaBhattacharjee_optimized
OMG!! कलर्स के स्टाफ का सनसनीखेज खुलासा,Bigg Boss13 के Fix विनर है सिद्धार्थ शुक्ला, इस सदस्य से मिले थे कम वोट 
रश्मि देसाई ने कहा कि बिग बॉस 13 के घर से आने के बाद उन्होंने दो बार सिर्फ पास्ता का आर्डर दिया है l
पर हर समय उसे लोग बुला-बुला कर पास्ता खिला रहे है l  गौरतलब है कि रश्मि देसाई ने बिग बॉस के घर में पास्ता चोरी करके खाया था l
और वह बिग बॉस के घर में खाने के सामान चोरी करती थी l
Bigg Boss13: रश्मि देसाई रोई ज़ार-ज़ार,बिग बॉस से बाहर हुए जिगरी यार… 
दरअसल सोशल मीडिया में जो देवोलीना और रश्मि को लोगों ने ट्वीट किये थे l वह लोग उन्हें पढ़कर उनका जवाब दे रही है l
एक प्रशंसक ने उन्हें ट्वीट कर उनके बारे में जानना चाहा l जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि क्या सुनाऊं अब न चोरी करने को मिलेगा न झगडा करने को l

rashmi desai Bigg Boss 13 CONTESTANT
rashmi desai Bigg Boss 13 CONTESTANT

Bigg Boss13: रश्मि के फैंस का टूटेगा दिल ! इस हफ्ते बेघर हुआ ये सदस्य 
वही एक ट्वीट में देवोलीना से सवाल किया गया की सिद्धार्थ कैसा है l इस पर उनका जवाब था यह तो आप सिद्ध से ही पुछियें l
कई सारे प्रशंसकों ने उन्हें कई सारे सवाल किये जिनका उन्होंने जवाब दिया l
इस तरह से एक बार फिर रश्मि और देवोलीना ने बिग बॉस की याद ताजा कर अपने प्रशंसकों का दिल जीत लियाl
biggboss13 contestant rashmidesai devoleenaBhattacharjee video   
Bigg Boss13 weekend elimination:टूटेंगे हजारों दिल आज घर से बेघर हुई ये दोनों हसीनाएं 
Bigg Boss13: रश्मि के फैंस का टूटेगा दिल ! इस हफ्ते बेघर हुआ ये सदस्य

BiggBoss13firstfinaleeviction-RashamiDesaiandDevoleenainsecretroomShefalievicted-3Nov2_optimized
Bigg Boss 13 first finale weekend eviction: Rashami Desai and Devoleena in secret room Shefali evicted

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button