breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़काबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

BiggBoss Exclusive-बिगबॉस से कटेगा 2-2 कंटेस्टेंट्स का पत्ता..! दूसरें के बारें में सोच भी नहीं पायेंगे आप

बिगबॉस-17 (BiggBoss-17) के इस वीकेंड के वार में एक नहीं डबल एविक्शन हो सकते है, नॉमिनेशन टास्क

BiggBoss17 Exclusive-2 Contestants Will Be Eliminated From BiggBoss House This Week

मुंबई (समयधारा): हर बार की तरह इस बार भी हम आपके लिए लायें है बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के सेट से

एक्सक्लूसिव खबर यानी इस हफ्ते कौन सा सदस्य होगा घर से बेघर l

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के चार हफ्ते बीत गए हैं। शो में जल्द ही पांचवें हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क होने वाला है,

जिसमें हर कंटेस्टेंट अपनी भड़ास निकालने वाले हैं। दिवाली की वजह से बीते हफ्ते शो में इविक्शन नहीं हुआ था।

Tiger सहित Diwali पर रिलीज़ हुए नई फिल्मों को देखें वो भी Free में

Tiger सहित Diwali पर रिलीज़ हुए नई फिल्मों को देखें वो भी Free में

इस वजह से इस हफ्ते किसी भी तरह मेकर्स कंटेस्टेंट्स का नॉमिनेशन करके उन्हें घर से बाहर निकालने वाले हैं।

शो में इन दिनों नाविद सोल, सना सईद खान, जिग्ना वोरा, सनी आर्या, समर्थ जुरेल और रिंकू धवन का गेम सबसे खराब चल रहा है।

अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस हफ्ते बिग बॉस में इनमें से कोई एक कंटेस्टेंट इविक्ट हो सकता है।

बीते दिनों एक रिपोर्ट सामने आई थी कि मेकर्स नील भट्ट को भी एलिमिनेट करने की प्लानिंग बना रहे हैं। नील शो में काफी ज्यादा फीस ले रहे हैं, लेकिन वह घर कुछ नहीं रहे। 

बता दे कि बिग बॉस 17 का नए प्रोमो में अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) शो छोड़ने की बात करते दिख रहे हैं।

वह बिग बॉस से कंफेशन रूम में जाकर बोलते हैं कि उन्हें शो से वॉलंटरी एग्जिट लेना है। शो में अरुण श्रीकांत माशेट्टी से हुए झगड़े के बाद अनुराग इस तरह का फैसला लेते हैं।

BiggBoss17 Exclusive-2 Contestants Will Be Eliminated From BiggBoss House This Week

इतना ही नहीं, बिग बॉस की तरफ से उन्हें पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट भी किया गया है, जो बात उन्हें चुभ जाती है।

Urfi Javed Arrested: Oho! ऊर्फी जावेद हुई गिरफ्तार,वीडियो वायरल,वजह जान चौंकेगे आप!

ऐसे में अनुराग अब शो से जाना चाहते हैं। अगर बिग बॉस 17 अनुराग को घर भेजने की बात मान लेते हैं,

तब भी शो में वीकेंड का वार में किसी एक कंटेस्टेंट का एविक्शन जरूर होगा। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है।

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में हंगामा मचा हुआ है। इस बार का थीम मेकर्स ने काफी अलग रखा है।

शो में तीन स्टार कपल हैं, जिसमें से दो मैरिड हैं और एक अपनी डेटिंग लाइफ को एंजॉय कर रहा है।

दूसरी तरफ बाकी सारे सिंगल हैं, जिसमें से सिर्फ कुछ ही कंटेस्टेंट्स लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच पाए हैं।

इस बार शो में टास्क से ज्यादा लव एंगल और लड़ाई झगड़ा हो रहा है। शो के चार हफ्ते बीत गए हैं और अभी भी बिग बॉस में 16 कंटेस्टेंट्स हैं।

#BiggBoss के #Winner एल्विश यादव फरार..! #ElvishYadav और उसके 5 सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

BiggBoss17 Exclusive-2 Contestants Will Be Eliminated From BiggBoss House This Week

वहीं, अब इस हफ्ते मेकर्स शो में डबल एविक्शन का तड़का लगा सकते हैं, जिससे कंटेस्टेंट्स की बैंड बज जाएगी।  

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button