breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबीमारियां व इलाजहेल्थ
Trending

Air Pollution से सांस सहित कई तरह की बिमारियों/परेशानियों का भयावह असर, जानें बचाव

Delhi सहित भारत के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता में काफी ज्यादा गिरावट आई है.

Air-Pollution Breathing Problems Conjunctivitis Eye-Infection-Solution 

नईं दिल्ली (समयधारा) :  दिल्ली सहित देश के कई हिस्से में वायु गुणवत्ता में काफी ज्यादा गिरावट आई है।

यानी एक बार फिर AQI का स्तर खतरनाक स्तर को पार कर गया है l

दिल्ली में दिवाली के दूसरें दिन ही AQI स्तर बढ़ गया है l  AQI के बढ़ते आंकड़ों से परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ने लगी हैं।

एयर पॉल्यूशन की वजह से सिर्फ सांसों से जुड़ी परेशानियां ही नहीं होती हैं इससे आपके शरीर में तरह-तरह के बदलाव आते हैं।

जितना इंसान सोचता है प्रदूषण का उस पर उससे भी ज्यादा भयानक प्रभाव है।

Children’s Day 2023 की शुभकामनाएं व चाचा नेहरूजी की 134वीं जयंती पर श्रद्धांजलि

Children’s Day 2023 की शुभकामनाएं व चाचा नेहरूजी की 134वीं जयंती पर श्रद्धांजलि

आंखों की सेहत से लेकर स्किन और दिल की सेहत पर भी पॉल्यूशन का काफी बुरा असर देखने को मिलता है।

अगर आंखों की सेहत की बात करें तो एयर पॉल्यूशन का कंजक्टिवाइटिस से गहरा नाता है।

Indraprastha Apollo Hospitals के नेत्र विभाग की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. उमा मल्लिआह ने बताया कि एयर पॉल्यूशन को पर्यावरण के लिए काफी घातक कहा जाता है।

Air-Pollution Breathing Problems Conjunctivitis Eye-Infection-Solution 

इससे हेल्थ से जुड़ी कई परेशानियां लोगों को होने लगती हैं जिनमें से एक कंजक्टिवाइटिस भी है।

क्या आप जानते है Ice Cream खाने के कई फायदे भी है..!

क्या आप जानते है Ice Cream खाने के कई फायदे भी है..!

कंजक्टिवाइटिस एक काफी पतली मेंबरेन होती है जो आंखों के आगे और पलकों के भीतर होती है।

एयर पॉल्यूशन की वजह से इस लेयर पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

Aadhaar Leak: भारत का सबसे बड़ा डेटा लीक,डार्क वेब पर बिक रहा 81 करोड़ भारतीयों का आधार डेटा,फैली सनसनी

Aadhaar Leak: भारत का सबसे बड़ा डेटा लीक,डार्क वेब पर बिक रहा 81 करोड़ भारतीयों का आधार डेटा,फैली सनसनी

डॉक्टर उमा बताती हैं कि पर्टिकुलेट मैटर, जलने वाले ऑर्गेनिक कंपाउंड और हवा में घूम रहे तरह-तरह के पार्टिकल्स कंजक्टिवाइटिस को और भी गंभीर बना सकते हैं।

ऐसे में आंखों का लाल होना, आंखों से पानी निकलना और आंखों में चुभन जैसे लक्षण भी आपको देखने को मिल सकते हैं।

एयर पॉल्यूशन के दौरान जब आंखें ज्यादा AQI का सामना करती हैं तो लोगों में कंजक्टिवाइटिस के लक्षण दिखना आम है।

आंखों में खुजली, लाइट सेंसिटिविटी, जलन, आंखें लाल होना और आंखों को बार-बार मलने का मन भी कर सकता है।

पेट में गैस और भारीपन बढ़ाती है कौन सी दालें, जानें यहां

पेट में गैस और भारीपन बढ़ाती है कौन सी दालें, जानें यहां

Max Multi Speciality Centre पंचशील पार्क के आई केयर नेत्र विभाग की प्रिंसीपल कंसल्टेंट डॉक्टर दिपाली गर्ग ने आंखों को मलने और खुजली को लेकर बात की और बताया कि आंखों को मलने से सेकेंडरी बैक्टीरियल कंजक्टिवाइटिस होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। लगातार आंख मलते रहने से इंफेक्शन फैलने के भी चांसेस बढ़ते हैं।

हवा के अंदर तैर रहे सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, पर्टिकुलेट मैटर और बढ़ते ओजोन लेवल कंजक्टिवाइटिस बढ़ने का कारण है।

Air-Pollution Breathing Problems Conjunctivitis Eye-Infection-Solution 

इसके साथ ही एयर पॉल्यूशन की वजह से क्रॉनिक ड्राई Eye Milieu भी बढ़ता है। ये पॉल्यूशन की वजह से बढ़ा एक तरह का कंजक्टिवाइटिस है।

जिनकी आंखों में पहले से ही ड्राईनेस है वो इस एलर्जी का जल्दी शिकार होते हैं।

नहीं पचता दूध? टेंशन न लें इन चीजों से भी मिलेगा कैल्शियम,हड्डियां और जोड़ होंगे मजबूत

नहीं पचता दूध? टेंशन न लें इन चीजों से भी मिलेगा कैल्शियम,हड्डियां और जोड़ होंगे मजबूत

ये समझना बहुत जरूरी है कि एयर पॉल्यूशन और कंजक्टिवाइटिस के बीच एक कांप्लेक्स लिंक है।

ऐसे में आंखों को सुरक्षित रखने के लिए एहतियात बरतना बहुत जरूरी हो जाता है। 

घर से बाहर निकलते समय आंखों पर चश्मा जरूर पहनें। इसके साथ ही हाई पॉल्यूशन के दौरान बाहर की एक्टिविटीज को कम करें।

साथ ही साफ हवा और बेहतर एन्वायरमेंट के लिए सही प्रैक्टिसेस फॉलो करना सबसे सेफ है।

Air-Pollution Breathing Problems Conjunctivitis Eye-Infection-Solution 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button