Anupamaa Spoiler Alert-प्रेम का ‘खलनायक’ बनेगा अनुपमा का सिरदर्द,सोचेगी क्यों रखा घर पर
अनुपमा के मेकर्स किसी न किसी तरह इसे वापस नंबर 1 की गद्दी पर विराजमान करने के लिए लगातार सीरियल में कई प्रयास कर रहे है.
Exclusive Anupamaa Spoiler Alert Twist Anupama Prem Family Secret Rahi Mahi Love Tringle
मुंबई (समयधारा) : अनुपमा (#Anupamaa) इस समय टीआरपी में काफी पिछड़ गया है l इसलिए मेकर्स किसी न किसी तरह इसे वापस नंबर 1 की गद्दी पर विराजमान करने के लिए लगातार सीरियल में कई प्रयास कर रहे हैl
अब तक आप देख रहे है की अनुपमा की दोनों बेटियाँ राही और माही दोनों प्रेम से प्यार कर रही है,
वही प्रेम सिर्फ राही को प्यार करता है l ऐसे में कहानी में एक त्रिकोणी प्रेम कहानी जारी है l
वही दूसरी और अनुपमा प्रेम के बारें में उसकी फॅमिली के बारें में जानना चाहती है l और जब से उसने प्रेम और प्रार्थना को एक साथ देखा है,
तब से वह और ज्यादा कंफ्यूज हो गयी है l जैसा की प्रोमो में दिखाया गया है कि माही प्रेम के प्यार को ना पाने के गम में स्विमिंग पूल में छलांग लगा देती है l
वही दूसरी तरफ कहानी में नया ट्विस्ट आयेगा l जहाँ प्रेम की फॅमिली का खुलासा होगा l
Exclusive Anupamaa Spoiler Alert Twist Anupama Prem Family Secret Rahi Mahi Love Tringle
हमने काफी दिनों पहले ही आपको प्रेम की फॅमिली के बारें में सब कुछ बता दिया है l
Exclusive Anupama New Year Twist-जानें प्रेम की फॅमिली के बारे में सबकुछ..वही होंगे कई खुलासें..!!
इससे पहले,
स्टार प्लस (#starplus) का नंबर 1 सीरियल अनुपमा(#anupama) इन दिनों TRP में पिछड़ गया है l
जिसके चलते मेकर्स ने सीरियल में कई तरह के बदलाव करने की सोची है, वही आने वाले दिनों में कई सनसनीखेज बड़े खुलासे भी होने वाले हैl
राजन शाही के सीरियल से लीड रोल निभाने वाली राही को मेकर्स ने पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया हैl
वही आपको यह भी बता दे की नयी राही यानी (अद्रिजा रॉय #AdrijaRoy-ईमली-IMLI) ने अनुपमा की शूटिंग भी शुरू कर दी है l
कुछ समय पहले ही अद्रिजा रॉय ने अनुपमा के सेट पर धमाकेदार एंट्री मारी है l
सीरियल अनुपमा में एंट्री होते ही अद्रिजा रॉय ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. अद्रिजा रॉय ने बताया है कि वो कैसे अनुपमा जैसे हिट शो का हिस्सा बनीं l
राजन शाही के बारे में बात करते हुए अद्रिजा रॉय ने कहा, मैंने शो की शूटिंग शुरू कर दी है, मैं अपने करिदार को लेकर काफी खुश हूंl
Exclusive Anupamaa Spoiler Alert Twist Anupama Prem Family Secret Rahi Mahi Love Tringle
मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मुझे राजन शाही के शो में काम करने का मौका मिला है l
Merry Christmas 2024: आज क्रिसमस डे पर करीबियों को भेजें ये Quotes, Wishes Cards
जब मुझे कॉल आया तब मैं कोलकाता में थी. फोन आते ही मैं मुंबई के लिए रवाना हो गई l
मुझे जल्द से जल्द आने के लिए कहा गया था. मुझे बताया गया कि राजन शाही खुद मुझे सारी बात समझाएंगे l
अब बात करते है सीरियल में आने वाले सबसे बड़े खुलासे की l अभी सीरियल में आपने देखा की अनुपमा एक लड़की की सड़क हादसे में जान बचाती है,
वही एक नेता के ट्रैफिक जाम के कारण काकी की जान जाते-जाते बाख जाती है l जिसपर अनुपमा उस नेता से खरी खोटी कहती है l
Exclusive Anupamaa Spoiler Alert Twist Anupama Prem Family Secret Rahi Mahi Love Tringle
जिससे इम्प्रेस हो वह काकी के सारे इलाज का खर्चा सहित अनुपमा को सम्मान करने के लिए अपने ऑफिस में बुलाते है l
कहानी में यही महा ट्विस्ट आने वाला है l
जिस नेता ने अनुपमा को ऑफिस में बुलाया था वो और कोई नहीं प्रेम के पिता निकलेंगे वही जिस लड़की की जान अनुपमा बचाती है वह और कोई नहीं प्रेम की बहन निकलेगी l टीवी सीरियल और बॉलीवुड की अन्य सटीक ख़बरों के लिए लोग इन करें www.samaydhara.com l
इससे पहले,
Exclusive Anupamaa Spoiler Alert Twist Anupama Prem Family Secret Rahi Mahi Love Tringle
टीवी सीरियल की दुनिया में सब कुछ फिल्मों जैसा ही होता है l कब कौन कहाँ से क्या कर जाए पता ही नहीं चलता l
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का सीरियल अनुपमा (Anupama) लगातार सुर्खियों में बना हुआ हैl
TRP में टॉप की पोजीशन जाने से मेकर्स काफी परेशान है l कुछ महीनों पहले ही सीरियल अनुपमा में जनरेशन लीप देखने को मिला थाl
जिसके बाद से ही सीरियल अनुपमा की रेटिंग गिरती चली जा रही हैl अब मेकर्स ने यानी राजन शाही ने धमाका कर दिया l
टीआरपी गिरते ही राजन शाही ने सीरियल अनुपमा की मेन लीड अलीशा परवीन (Alisha Parveen) को शो से बाहर का रास्ता दिखा दियाl
BB18 Exclusive.! दिग्विजय के बाद यह दो और सदस्य घर से हुए बेघर,डबल एविक्शन.!!!
अलीशा परवीन को भी नहीं पता था कि उनको सीरियल अनुपमा से बाहर कर दिया गया हैl अलीशा परवीन को भी समझने में थोड़ा समय लगा कि उनके साथ आखिर क्या हो गया हैl
इसी बीच सीरियल अनुपमा को लेकर अलीशा परवीन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया हैl
Exclusive Anupamaa Spoiler Alert Twist Anupama Prem Family Secret Rahi Mahi Love Tringle
अलीशा परवीन ने शक जताया है कि सीरियल अनुपमा से उनकी छुट्टी करवाने के पीछे रुपाली गांगुली का हाथ हैl
इस बारे में बात करते हुए अलीशा परवीन ने कहा, सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि मुझे रुपाली गांगुली के कहने पर सीरियल अनुपमा से बाहर किया गया हैl
ये बात सच हो भी सकती है और नहीं भीl अब मैं कुछ नहीं जानती तो मैं कुछ बोल भी नहीं सकती इस बारे मेंl
Exclusive..! Weekend Ka Vaar क्या BB18 में दिग्विजय की होगी वापसी..?
अनुपमा में काम कर चुके कई लोग इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि रुपाली गांगुली की वजह से उनको बाहर किया गया हैl
Exclusive Anupamaa Spoiler Alert Twist Anupama Prem Family Secret Rahi Mahi Love Tringle